|
| |||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
बग़दाद की कई इमारतों पर रॉकेटों से हमले
इराक़ की राजधानी बग़दाद में कई प्रमुख इमारतों पर रॉकेट से हमले हुए हैं. इनमें एक होटल और इराक़ के तेल मंत्रालय की इमारत शामिल हैं. दो रॉकेट फ़लस्तीन होटल और उसके नज़दीक स्थित शेरेटन होटल को निशाना बनाकर दागे गए. इन होटलों में अधिकतर विदेशी पत्रकार और अमरीकी कंपनियों के अधिकारी ठहरते हैं. ये दोनों होटल बग़दाद के बीचों-बीच स्थित हैं. फ़लस्तीन होटल में हुए विस्फोट से एक व्यक्ति घायल हो गया है. एक अन्य हमला इराक़ी तेल मंत्रालय की इमारत पर किया गया. संवाददाताओं के अनुसार वहाँ से आग की लपटें और धुआं उठता देखा जा सकता था. फ़ायर ब्रिगेड की गाड़ियाँ इस आग को बुझाने में जुटी हुईं थीं. अभी तक वहाँ से किसी के हताहत होने की ख़बर नहीं मिली है. गधा गाड़ी शेरेटन होटल में ठहरे बीबीसी संवाददाता का कहना है कि होटल के पास एक गधा गाड़ी से एक रॉकेट लांचर पाया गया. इस संबंध में एक व्यक्ति को गिरफ़्तार भी किया गया है. जब हमला हुआ, उस समय बीबीसी संवाददाता जो फ्लोटो अपने कमरे में थे. उनका कहना है कि विस्फोट स्थानीय समयानुसार लगभग सुबह साढ़े सात बजे हुआ. इस विस्फोट से होटल के कई स्थानों के शीशे टूट गए लेकिन इसमें कोई घायल नहीं हुआ. लेकिन थोड़ी ही दूर स्थित फ़लस्तीन होटल की सोलहवीं मंज़िल पर इस विस्फोट का असर साफ़ नज़र आ रहा था. बीबीसी संवाददाता ने फ़लस्तीन होटल से एक घायल व्यक्ति को बाहर ले जाते हुए देखा. इस होटल के चारों ओर किसी भी आत्मघाती हमले से बचने के लिए एक मज़बूत दीवार खड़ी की गई है. संवादादाता का कहना है कि ऐसा लगता है कि गधा गाड़ी से चार रॉकेट दागे गए थे. |
| |||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||