BBCHindi.com
अँग्रेज़ी- दक्षिण एशिया
उर्दू
बंगाली
नेपाली
तमिल
शुक्रवार, 21 नवंबर, 2003 को 08:01 GMT तक के समाचार
मित्र को भेजेंकहानी छापें
बग़दाद की कई इमारतों पर रॉकेटों से हमले
होटल जहाँ विस्फोट हुआ
इराक़ में लगातार हमले जारी हैं

इराक़ की राजधानी बग़दाद में कई प्रमुख इमारतों पर रॉकेट से हमले हुए हैं.

इनमें एक होटल और इराक़ के तेल मंत्रालय की इमारत शामिल हैं.

दो रॉकेट फ़लस्तीन होटल और उसके नज़दीक स्थित शेरेटन होटल को निशाना बनाकर दागे गए.

इन होटलों में अधिकतर विदेशी पत्रकार और अमरीकी कंपनियों के अधिकारी ठहरते हैं.

ये दोनों होटल बग़दाद के बीचों-बीच स्थित हैं.

फ़लस्तीन होटल में हुए विस्फोट से एक व्यक्ति घायल हो गया है.

एक अन्य हमला इराक़ी तेल मंत्रालय की इमारत पर किया गया.

संवाददाताओं के अनुसार वहाँ से आग की लपटें और धुआं उठता देखा जा सकता था.

फ़ायर ब्रिगेड की गाड़ियाँ इस आग को बुझाने में जुटी हुईं थीं.

अभी तक वहाँ से किसी के हताहत होने की ख़बर नहीं मिली है.

गधा गाड़ी

शेरेटन होटल में ठहरे बीबीसी संवाददाता का कहना है कि होटल के पास एक गधा गाड़ी से एक रॉकेट लांचर पाया गया.

इस संबंध में एक व्यक्ति को गिरफ़्तार भी किया गया है.

जब हमला हुआ, उस समय बीबीसी संवाददाता जो फ्लोटो अपने कमरे में थे.

उनका कहना है कि विस्फोट स्थानीय समयानुसार लगभग सुबह साढ़े सात बजे हुआ.

इस विस्फोट से होटल के कई स्थानों के शीशे टूट गए लेकिन इसमें कोई घायल नहीं हुआ.

लेकिन थोड़ी ही दूर स्थित फ़लस्तीन होटल की सोलहवीं मंज़िल पर इस विस्फोट का असर साफ़ नज़र आ रहा था.

बीबीसी संवाददाता ने फ़लस्तीन होटल से एक घायल व्यक्ति को बाहर ले जाते हुए देखा.

इस होटल के चारों ओर किसी भी आत्मघाती हमले से बचने के लिए एक मज़बूत दीवार खड़ी की गई है.

संवादादाता का कहना है कि ऐसा लगता है कि गधा गाड़ी से चार रॉकेट दागे गए थे.

इससे जुड़ी ख़बरें
इंटरनेट लिंक्स
बीबीसी बाहरी वेबसाइट की विषय सामग्री के लिए ज़िम्मेदार नहीं है.
सुर्ख़ियो में
मित्र को भेजेंकहानी छापें
मौसम|हम कौन हैं|हमारा पता|गोपनीयता|मदद चाहिए
BBC Copyright Logo^^ वापस ऊपर चलें
पहला पन्ना|भारत और पड़ोस|खेल की दुनिया|मनोरंजन एक्सप्रेस|आपकी राय|कुछ और जानिए
BBC News >> | BBC Sport >> | BBC Weather >> | BBC World Service >> | BBC Languages >>