|
| |||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
अमरीकी सेना की इराक़ में कार्रवाई तेज़
इराक़ में अमरीकी सैनिकों ने ऐसे छह लोगों को मार दिया है जिनपर सद्दाम हुसैन के समर्थक होने का शक है. सैनिकों ने 21 अन्य लोगों को गिरफ़्तार भी किया है. उत्तरी और केंद्रीय इराक़ में तीन जगह पर इन संदिग्ध सद्दाम हुसैन समर्थकों के साथ मुठभेड़ हुई. अमरीकी सैनिकों ने सद्दाम हुसैन के गृह नगर तिकरीत में शक्ति प्रदर्शन करते हुए काफ़ी बमबारी भी की है. उधर बग़दाद के उत्तर में स्थित बालाद नगर के पास दो और अमरीकी सैनिक मारे गए हैं और दो अन्य घायल हो गए हैं. ब्रिटेन की सेना के एक प्रतिनिधि जैरेमी ग्रीनस्टॉक ने कहा शक्ति प्रदर्शन तो ठीक है लेकिन ख़तरनाक सुरक्षा स्थिति से निपटने के लिए व्यापक रणनीति बनाई जानी ज़रूरी है.
बग़दाद के नज़दीक भी रात में बख़तरबंद वाहन, हेलिकॉप्टरों का इस्तेमाल करते हुए बमबारी की गई है. तिकरीत में तो ये वाहन सड़कों पर उतार दिए गए. लेफ़्टीनेन्ट कर्नल स्टीव रसल ने कहा, "हम स्पष्ट कर देना चाहते हैं कि हमारे ख़िलाफ़ काम कर रहे छापामारों को ख़त्म कर दिया जाएगा." |
| |||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||