|
| |||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
इराक़ की मदद करेगा ईरानः तालाबानी
इराक़ी शासकीय परिषद के नेता जलाल तालाबानी ने कहा है कि ईरान पड़ोसी देश इराक़ को आतंकवाद का सामना करने में सहयोग देने के लिए तैयार हो गया है. इराक़ी परिषद के नेता ने ईरान की राजधानी तेहरान में ईरानी नेताओं से बात करने के बाद बीबीसी को इसकी जानकारी दी. अमरीका की पहल पर गठित परिषद के नेताओं के प्रतिनिधिमंडल ने पहली बार किसी अन्य देश का दौरा किया है. उधर अमरीकी सेना ने इराक़ की राजधानी बग़दाद के आस-पास संदिग्ध छापामारों पर मंगलवार रात को फिर हमले किए. अमरीकी सेना के एक प्रवक्ता के अनुसार ये हमले नए सैन्य अभियान के तहत किए गए जिसका नाम 'ऑपरेशन आयरन हैमर' रखा गया है. ईरान सहयोग देगा
तेहरान में इराक़ी शासकीय परिषद के नेता जलाल तालाबानी ने बताया कि ईरानी नेताओं ने ये माना है कि इराक़ में हो रहे हमले सत्ता के विरोध में नहीं हो रहे बल्कि ये अँधाधुँध हत्या करनेवालों का काम है. इराक़ के विदेश मंत्री होशियार ज़ेबारी ने कहा है कि ईरान दोनों देशों की सीमा पर चौकसी बढ़ाने के लिए क़दम उठाएगा. दोनों देशों के बीच इराक़ के पुनर्निर्माण से जुड़े कई अन्य क्षेत्रों में ईरान से सहयोग लेने के बारे में भी समझौता हुआ है. साथ ही ईरान की एक रिफ़ाइनरी में इराक़ से निकलनेवाले तेल की सफ़ाई किए जाने के बारे में एक समझौते को भी अस्थायी तौर पर मंज़ूरी दे दी गई है. इराक़ी नेता ईरान के दौरे के बाद अब एक और पड़ोसी तुर्की जा रहे हैं. हमले उधर अमरीकी सेना ने बग़दाद और तिकरित में संदिग्ध छापामारों के ख़िलाफ़ अपनी नई कार्रवाई के तहत और हवाई हमले किए हैं. अमरीकी सैनिकों ने तिकरित में कई ठिकानों पर ये कहते हुए हमले किए हैं कि इनका इस्तेमाल अमरीकी सैनिकों पर हमले के लिए किया जा रहा था. बग़दाद में भी इस तरह के ठिकानों पर गोलीबारी हुई जिसमें हेलिकॉप्टरों का भी इस्तेमाल किया गया. अमरीकी सेना के एक कमांडर मेजर जनरल चार्ल्स स्वानैक ने कहा है कि अब अमरीकी सेना कोई कसर नहीं छोड़ेगी और उन सभी हथियारों का इस्तेमाल करेगी जो उन्हें ज़रूरी लगते हैं. मगर साथ ही उन्होंने ये स्वीकार किया कि इन छापामारों के मुखिया और उन्हें धन देनेवाले लोगों के बारे में ख़ुफ़िया जानकारी अच्छी तरह से नहीं मिल पा रही है. |
| |||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||