BBCHindi.com
अँग्रेज़ी- दक्षिण एशिया
उर्दू
बंगाली
नेपाली
तमिल
गुरुवार, 07 जुलाई, 2005 को 13:21 GMT तक के समाचार
मित्र को भेजेंकहानी छापें
लंदन विस्फोटः चश्मदीदों के अनुभव
एक घायल व्यक्ति
पुलिस का कहना है कि 150 से अधिक लोग गंभीर रूप से घायल हैं
लंदन में गुरूवार को हुए बम धमाकों के बाद कुछ आम प्रत्यक्षदर्शियों ने अपना अनुभव बताया.

बलिंडा सीब्रुक, रसेल स्क्वायर

मैं सामने वाली बस में बैठी थी जब मैंने एक बड़ा धमाका सुना. मैंने मुड़कर देखा तो डबल डेकर बस का आधा हिस्सा हवा में था.

एक बहुत ज़बरदस्त विस्फोट था, हवा में काग़ज़ उड़ रहे थे और मुझे लगता है कि बस का नंबर 205 था.

हो सकता है कि काफ़ी लोग मारे गए हों क्योंकि उस समय सभी बसों में काफ़ी लोग सवार थे.

एंडी एबरनथी, लंदन

मैं पिकाडिली लाईन में थी जो किंग्स क्रॉस स्टेशन और रसेल स्क्वायर स्टेशन के बीच में थी. तभी ज़ोर का धमाका हुआ और ट्रेन पटरी से उतर गई.

चारो-ओर धुआँ था मगर कहीं भी आग नहीं दिख रही थी. कई लोग गंभीर रुप से घायल थे, कई लोगों को सर पर गहरी चोटें लगी थी.

आराश कज़ैरोनी

एक बड़ा धमाका हुआ और ट्रेन रूक गई. जैसे ही धुआँ ट्रेन के डब्बे में आने लगा लोग घबराने लगे और चिल्ला-चिल्लाकर रोने लगे.

एक व्यक्ति ने सभी को शांत रहने को कहा और फिर सभी को ट्रेन के डब्बे से उतारकर पटरी के साथ-साथ चलकर सुरक्षित स्थान पर पहुँचाया गया.

स्कॉट वैनबोर्न, ऑल्डगेट

मैंने ट्रेन की पटरी पर तीन शव देखे. इतना भयानक था कि मैं देख भी नहीं सका. मुझे लगता है कि कुछ लोग ट्रेन के डब्बे में भी थे. मुझसे देखा भी नहीं गया.

हमें प्लेटफ़ॉर्म पहुँचने में क़रीब आधा घंटा लगा. दफ़्तर जाने का समय था इसलिए बहुत भीड़ थी. प्लेटफ़ॉर्म पर पुलिस थी और उन्होंने घायलों की देख-भाल शुरु की.

66धमाके नक्शे में
मध्य लंदन में हुए धमाकों के बारे में नक्शे के ज़रिए जानकारी.
इससे जुड़ी ख़बरें
सुर्ख़ियो में
मित्र को भेजेंकहानी छापें
मौसम|हम कौन हैं|हमारा पता|गोपनीयता|मदद चाहिए
BBC Copyright Logo^^ वापस ऊपर चलें
पहला पन्ना|भारत और पड़ोस|खेल की दुनिया|मनोरंजन एक्सप्रेस|आपकी राय|कुछ और जानिए
BBC News >> | BBC Sport >> | BBC Weather >> | BBC World Service >> | BBC Languages >>