|
लंदन में बम धमाके, 35 से अधिक मरे | |||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
लंदन पुलिस का कहना है कि गुरूवार सुबह हुए बम धमाकों में मरनेवालों की संख्या बढ़कर 37 हो गई है और 700 लोग घायल हैं. पुलिस का कहना है कि कई घायलों की हालत गंभीर है और मरनेवालों की संख्या बढ़ भी सकती है. गुरूवार सुबह लंदन शहर के बीचों-बीच एक बस में और तीन भूमिगत रेलवे स्टेशनों पर धमाके हुए. लंदन पुलिस के प्रमुख सर इयान ब्लेयर ने कहा है कि इस बात में कोई संदेह नहीं रहा है कि ये एक आतंकवादी हमला है. उन्होंने कहा कि कम-से-कम दो घटनास्थलों पर विस्फोटक पदार्थों के अंश मिले हैं जिससे स्पष्ट हो गया है कि यह साज़िश थी, न कि बिजली के तारों में हुए विस्फोट, जैसा कि पहले माना जा रहा था. उन्होंने कहा कि पूरे लंदन में एक आपातकालीन योजना लागू कर दी गई है और सभी यातायात सेवाएँ बंद कर दी गई हैं. लंदन पुलिस ने कहा है कि अभी ये स्पष्ट नहीं है कि इस विस्फोट के पीछे अल-क़ायदा का हाथ होने की बात कितनी सही है. एक इस्लामी वेबसाइट पर प्रकाशित एक बयान में ये दावा किया गया है कि इन धमाकों के पीछे अल-क़ायदा का हाथ है. हताहत
लंदन पुलिस के एक वरिष्ठ अधिकारी ने विस्फोट में 33 लोगों के मारे जाने की पुष्टि कर दी है. एक संवाददाता सम्मेलन में उन्होने बताया कि पहला विस्फोट लिवरपूल स्ट्रीट स्टेशन पर स्थानीय समयानुसार सुबह 8 बजकर 49 मिनट पर हुआ जिसमें सात लोग मारे गए. दूसरा विस्फोट रसेल स्क्वायर स्टेशन पर सुबह 8 बजकर 56 मिनट पर हुआ जिसमें 21 लोग मारे गए. तीसरा विस्फोट एजवेयर रोड स्टेशन पर हुआ जहाँ पाँच लोग मारे गए. टैविस्टॉक स्क्वायर के पास एक बस में भी विस्फोट हुआ लेकिन उसमें कितने लोग हताहत हुए ये नहीं बताया गया है. इससे पहले एक वरिष्ठ पुलिस अधिकारी ने कहा है कि लगभग 150 लोग गंभीर रूप से घायल हैं. 'आतंकवादी हमला' ब्रिटेन के प्रधानमंत्री टोनी ब्लेयर ने इन हमलों को 'आतंकवादी हमला' बताया है. उन्होंने कहा,"ये बिल्कुल स्पष्ट है कि ये एक आतंकवादी हमला था जिसे जी-8 सम्मेलन के समय को ध्यान में रखकर किया गया". ब्लेयर स्कॉटलैंड के ग्लेनइग्ल्स शहर में जी-8 के शिखर सम्मेलन से बीच में ही लंदन लौट रहे हैं. ग्लेनइगल्स से रवाना होने से पहले ब्लेयर ने जी-8 के सभी नेताओं की ओर से एक बयान पढ़ा जिसमें हमलों की निंदा की गई. धमाके लंदन में गुरूवार सुबह बिल्कुल उस वक़्त कई धमाके हुए जब अधिकतर लोग काम-काज के लिए अपने घर से दफ़्तरों के लिए निकले हुए थे. अधिकतर धमाके लंदन के भूमिगत रेल स्टेशनों पर हुए जिन्हें यहाँ ट्यूब कहते हैं. एक धमाका एक बस में हुआ. स्कॉटलैंड यार्ड के अनुसार जिन स्टेशनों पर धमाके हुए हैं, वे हैं एजवेयर रोड, किंग्स क्रॉस, लिवरपूर स्ट्रीट, रसेल स्क्वायर, ऑल्डगेट इस्ट और मूरगेट.
केंद्रीय लंदन के टैविस्टॉक स्क्वायर इलाक़े में एक धमाके में एक बस के परखच्चे उड़ गए. इस बस में बैठी एक महिला ने बताया,"मैं बस की अगली सीट पर थी जब ज़ोर का धमाका हुआ और आधी बस हवा में चली गई". लिवरपूल स्ट्रीट स्टेशन से भूमिगत रेल सेवा पर जा रहे एक प्रत्यक्षदर्शी के अनुसार ट्रेन जैसे ही स्टेशन से रवाना हुई कुछ ही मिनटों में धमाका सुनाई पड़ा और ट्रेन में धुआँ भर गया. अफ़रातफ़री भूमिगत रेल सेवा और कई अन्य जगहों पर धमाके की ख़बरों के बाद सारे लंदन में यातायात ठप हो गया है. प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार उन्होंने स्टेशन से लोगों को ख़ून से लथपथ बाहर आते देखा है और धुएँ की वजह से लोगों के चेहरे काले भी हो गए थे. जो लोग ट्रेन से बाहर निकले उनका कहना था कि विस्फोट के बाद अँधेरा फैल गया. यात्री चिल्लाते हुए भागने लगे. इस पूरे घटनाक्रम में कई लोग घायल भी हुए हैं. लंदन की ओलंपिक संबंधी तैयारियों की मंत्री टेसा जोवेल का कहना है कि लंदन को ओलंपिक की मेज़बानी मिलने का समारोह फ़िलहाल स्थगित कर दिया गया है. लंदन पुलिस ने हताहतों के बारे में जानकारी लेने के लिए एक विशेष टेलीफ़ोन सेवा शुरू की है ये विशेष फ़ोन नंबर है- 0044-870 1566344 |
| |||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||