|
बयान में विस्फोट की ज़िम्मेदारी | |||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
बीबीसी ने एक इस्लामी वेबसाइट ढूँढी है जिसमें एक संगठन ने लंदन में हुए बम विस्फोटों की ज़िम्मेदारी ली है. इस संगठन का नाम है सीक्रेट ऑर्गनाइज़ेशन ग्रुप ऑफ़ अल-क़ायदा ऑफ़ जेहाद ऑर्गनाइज़ेशन इन यूरोप. इस संगठन के बारे में पहले कभी कोई ख़बर नहीं आई थी. लेकिन संगठन की वेबसाइट में पहले भी अल-क़ायदा के बयान जारी किए जाते रहे हैं. वेबसाइट में जारी किया गया 200 शब्दों का बयान इस तरह है: ........................................................................................................ "बिस्मिल्लाहिर्रहमानअर्रहीम. इस्लामी क़ौम और अरब क़ौम के लोगों -- जश्न मनाओ क्योंकि इराक़ और अफ़ग़ानिस्तान में क़त्ले आम करने वाले यहूदीवादी ब्रिटेन से बदला लेने का मौक़ा है. बहादुर मुजाहिदीन ने लंदन पर हमला किया है. ब्रिटेन अब उत्तर, दक्षिण, पूरब और पश्चिम में आतंक, डर और घबराहट से जल रहा है. हमने ब्रितानी सरकार और लोगों को बार बार चेतावनी दी थी. हमने अपना वचन पूरा किया है और ब्रिटेन पर फ़ौजी हमला किया है. हमारे मुजाहिदीन ने लंबे समय तक मेहनत करके इस हमले को सफल बनाने के लिए काम किया है. अब हम डेनमार्क और इटली की क्रूसेडर सरकारों को चेतावनी देते हैं कि अगर उन्होंने इराक़ और अफ़ग़ानिस्तान से अपनी फ़ौजें नहीं हटाईं तो उन्हें भी इसी तरह दंड दिया जाएगा. जो पहले चेतावनी देता है उसे माफ़ी मिल जाती है. अल्लाह कहता है: ऐ, यक़ीन लाने वालो, अगर तुम अल्लाह के काम में मदद करोगे तो अल्लाह तुम्हें मदद देगा और तुम्हारे क़दमों को जमाएगा." |
| |||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||