|
महारानी के 80वें जन्मदिन पर समारोह | |||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
ब्रिटेन की महारानी एलिज़ाबेथ आज अपना 80वाँ जन्मदिन मना रही है. इस मौक़े पर कई सार्वजनिक समारोह भी आयोजित किए जा रहे हैं. महारानी आज का दिन लंदन के पास विंडसर कैसल में अपने परिवार के साथ बिता रही हैं. सार्वजनिक समारोह स्थानीय समयानुसार साढ़े दस बजे शुरू हुआ जब विंडसर क़िले के पास पार्क में 21 तोप दागे गए. बाद में महारानी एलिज़ाबेथ और उनके पति प्रिंस फ़िलिप विंडसर शहर के निवासियों के बीच 45 कुछ समय बिताया. युवराज चार्ल्स ने इस मौक़े पर एक विशेष प्रसारण में अपनी माँ के व्यक्तित्व और समाज में उनके योगदान का उल्लेख किया है. वह इस मौक़े पर एक विशेष भोज का भी आयोजन करेंगे. महारानी एलिज़ाबेथ ने 80वें जन्मदिन के मौक़े पर उन्हें बधाई कार्ड और शुभकामना संदेश भेजने वाले लोगों का आभार प्रगट किया है. राज प्रासाद बकिंघम पैलेस के अनुसार महारानी के लिए 20 हज़ार कार्ड और 17 हज़ार ईमेल संदेश प्राप्त हुए हैं. महारानी एलिज़ाबेथ को 1952 में ब्रिटेन का राजसिंहासन मिला था. वह ब्रिटेन के अलावा राष्ट्रमंडल के कई अन्य देशों की राष्ट्राध्यक्ष भी हैं. | इससे जुड़ी ख़बरें मानवीय सहायता की प्रवृत्ति की सराहना25 दिसंबर, 2005 | पहला पन्ना महरानी एलिज़ाबेथ की नई पीढ़ी से अपील11 जुलाई, 2005 | पहला पन्ना डायना फ़व्वारे की फ़ुहार शुरू हुई07 जुलाई, 2004 | पहला पन्ना | |||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
| ||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||