|
क्या वापस आएँगी रूप की रानी? | |||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
मीडिया में इन दिनों ये चर्चा गर्म है कि अब श्रीदेवी फ़िल्मों में दोबारा काम करने की लिए तैयार हैं. ये बात पिछले हफ़्ते उछली जब श्रीदेवी ने फ़िल्मफ़ेयर पुरस्कार समारोह में एक डांस पेश किया. लेकिन इतनी जल्दी दर्शक श्रीदेवी को बड़े पर्दे पर नहीं देख पाएँगे. वो इसलिए कि अब तक तो श्रीदेवी ने कोई फ़िल्म साइन भी नहीं की है. उन्हें फ़िल्मों के ऑफ़र तो मिलते हैं लेकिन श्रीदेवी का कहना है कि जब तक रोल में बहुत दम नहीं होगा तब तक वो कैमरे के सामने नहीं आएँगी. सच भी है. जिसने अमिताभ बच्चन के सामने बाग़बाँ में आने से मना कर दिया, जिसने सुभाष घई की यादें और विधु विनोद चोपड़ा की मिशन कश्मीर में काम करने से इनकार कर दिया, वो क्या इतनी आसानी से फ़िल्मों में लौट आएँगी? *********************************************************** निशब्द का हश्र अमिताभ बच्चन को बूम के दिन याद आ जाएँगे. जिस तरह बूम में उनके किरदार को लेकर अश्लीलता की बातें हुई थी, एक बार फिर उनके निशब्द के किरदार पर भी कुछ ऐसी ही टिप्पणी हो सकती है.
और तो और बूम की तरह निशब्द का भी बॉक्स ऑफ़िस पर भविष्य अच्छा नहीं दिखता. निशब्द में अमिताभ बच्चन ने साठ साल के एक बूढ़े का किरदार निभाया है, जो अपनी बेटी की 18 साल की सहेली को दिल दे बैठता है. निशब्द हॉलीवुड की फ़िल्म अमेरिकन ब्यूटी पर आधारित है. लेकिन उस फ़िल्म में हीरो केविन स्पेसी की अपनी बीवी से नहीं बनती और वो अपना अकेलापन दूर करने की वजह से एक छोटी लड़की से प्यार कर बैठते हैं. लेकिन निशब्द में अमिताभ बच्चन की एक अच्छी पत्नी है और समझदार बेटी भी. अमिताभ बच्चन को अपने जीवन से कोई गिला-शिकवा नहीं है, फिर भी वो जिया से मोहब्बत कर बैठते हैं. तो अमित जी, दर्शकों की नाराज़गी झेलने के लिए तैयार हो जाइए. ******************************************************* स्टाइल हो तो ऐसी राकेश रोशन अपने निर्देशन में ऋतिक के साथ फ़िल्म शुरू करें, उससे पहले वो एक दूसरी फ़िल्म पर काम कर रहे हैं. फ़िल्म की तैयारियाँ ज़ोरों से शुरू हो चुकी है.
ये फ़िल्म राकेश रोशन के एक सहायक बनाएँगे और इस फ़िल्म में ऋतिक काम नहीं करेंगे. वैसे इन दिनों ऋतिक जोधा-अकबर की शूटिंग में व्यस्त हैं. मुंबई के पास करजात के एक स्टूडियो में इस फ़िल्म की शूटिंग चल रही है. जब भी ऋतिक को मुंबई आना होता है या मुंबई से वापस करजात जाना होता है, वो हेलिकॉप्टर से आते-जाते हैं ताकि उनका क़ीमती वक़्त आने-जाने में बर्बाद ना हो. वाह, स्टाइल हो तो ऐसी. ***************************************************** सुभाष घई के ठुमके वैसे तो सुभाष घई की फ़िल्म का नाम ब्लैक एंड व्हाइट है लेकिन दो मार्च को फ़िल्म के सेट पर ब्लैक एंड व्हाइट के अलावा अन्य रंग थे.
वो इसलिए कि घई साहब उस दिन होली का गाना फ़िल्मा रहे थे. इस गाने में अनिल कपूर, शेफ़ाली छाया और नए कलाकार अनुराग सिन्हा और अदिति शर्मा भी हिस्सा ले रहे थे. गायक सुखविंदर तो इस सीन में दिख रहे थे. सुभाष घई की ब्लैक एंड व्हाइट में संगीत का ज़िम्मा भी सुखविंदर सिंह को दिया है. गाना शूट करते-करते घई साहब ने भी डांसरों के साथ-साथ थोड़ा बहुत नाच-गा लिया. अब शो मैन घई साहब नाच गाना करें तो डांसरों में तो जान आनी ही थी या यों कहिए कि उनमें भी रंग आ गया. ********************************************************* नहले पे दहला या... इस सप्ताह नहले पे दहला कैसे रिलीज़ हो गई, ये तो शायद निर्माता महेंद्र धारीवाल भी किसी को समझा नहीं सके. सात सालों से अधिक समय से बन रही ये फ़िल्म कई लफड़ों में फँसी थी. कई फ़ाइनेंसरों के पैसे देने बाक़ी थे. ज़ाहिर है कुछ फ़ाइनेंसरों ने इस फ़िल्म की रिलीज़ पर स्टे ऑर्डर लेने की लाख कोशिश की. चंडीगढ़ की अदालत ने तो स्टे ऑर्डर दे भी दिया था. लेकिन जैसे-तैसे क़ानूनी दाँव-पेंच से गुज़रते नहले पे दहला रिलीज़ हो ही गई. वैसे इस सप्ताह आई निशब्द के ख़िलाफ़ भी बंगाली फ़िल्म के एक निर्माता ने केस किया था. उनका दावा है निशब्द शीर्षक उनका है. लेकिन अदालत ने इस मामले को ख़ारिज कर दिया और निशब्द सिनेमाघरों में सही समय पर रिलीज़ हो गई. दोनों फ़िल्मों का टिकट खिड़की पर हाल देखकर अब दोनों के निर्माता-निर्देशक सोचते होंगे कि बेहतर होता अगर कोर्ट इनको रिलीज़ होने की अनुमति ना ही देता. ****************************************************** यश चोपड़ा का फ़िल्मी कैलेंडर यश और आदित्य चोपड़ा ने साल 2007 का एक ख़ूबसूरत कैलेंडर निकाला है. कैलेंडर में उनकी इस साल आने वाली पाँच फ़िल्मों की तस्वीरें हैं.
सबसे पहले यश चोपड़ा की ता रा रम पम आएगी. इस फ़िल्म में सैफ़ अली ख़ान और रानी मुखर्जी हैं. इसके निर्देशक हैं सिद्धार्थ आनंद, जिन्होंने अपनी पहली फ़िल्म सलाम नमस्ते भी यश चोपड़ा के लिए बनाई थी. ता रा रम पम 27 अप्रैल को रिलीज़ होगी. 15 जून को झूम बराबर झूम आएगी, जिसमें काम कर रहे हैं प्रीति ज़िंटा, बॉबी दयोल, अभिषेक बच्चन और लारा दत्त. इस फ़िल्म में ख़ास भूमिका में नज़र आएँगे अमिताभ बच्चन भी. अमिताभ और अभिषेक को साथ लाने वाले शाद अली इसके निर्देशक हैं. यश चोपड़ा की इस साल की तीसरी फ़िल्म होगी शाहरुख़ ख़ान स्टारर चक दे इंडिया. हॉकी पर आधारित इस फ़िल्म का निर्देशन किया है शीमित अमीन, जिन्होंने इससे पहले अब तक छप्पन बनाई थी. ये फ़िल्म 29 जुलाई के बजाए 10 अगस्त को आएगी. लागा चुनरी में दाग़ बना रहे हैं प्रदीप सरकार. इस फ़िल्म में हैं जया बच्चन, रानी मुखर्जी, कोंकणा सेन शर्मा और अभिषेक बच्चन. ये फ़िल्म अक्तूबर में रिलीज़ होगी. जबकि माधुरी दीक्षित की कमबैक फ़िल्म आजा नचले नवंबर में रिलीज़ होगी. आजा नचले से मशहूर कैमरामैन अनिल मेहता निर्देशक बनेंगे. यश चोपड़ा ने पहले 2007 में छह फ़िल्में रिलीज़ करने की घोषणा की थी. लेकिन उनकी छठी फ़िल्म टशन अब 2008 के शुरू में रिलीज़ होगी. इस फ़िल्म में अनिल कपूर, अक्षय कुमार, सैफ़ अली ख़ान और करीना कपूर हैं. इस फ़िल्म से निर्देशन की दुनिया में क़दम रखेंगे धूम और धूम-2 के लेखक विजय कृष्ण आचार्य. |
इससे जुड़ी ख़बरें चर्चित फ़िल्मी हस्तियों को नोटिस03 मार्च, 2007 | पत्रिका यॉर्कशायर में छाया बॉलीवुड डांस01 मार्च, 2007 | पत्रिका पिकासो के दो चित्र पेरिस में चोरी28 फ़रवरी, 2007 | पत्रिका हेपबर्न की ड्रेस के पैसों से स्कूल28 फ़रवरी, 2007 | पत्रिका 'द डिपार्टेड' के हिस्से में चार ऑस्कर 26 फ़रवरी, 2007 | पत्रिका 'रंग दे बसंती' रही साल की सर्वश्रेष्ठ फ़िल्म25 फ़रवरी, 2007 | पत्रिका सबसे सेक्सी...एंजेलीना जोली, और कौन..?24 फ़रवरी, 2007 | पत्रिका 'हम हॉलीवुड की नक़ल करते हैं'23 फ़रवरी, 2007 | पत्रिका | |||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
| ||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||