|
चर्चित फ़िल्मी हस्तियों को नोटिस | |||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
अमिताभ बच्चन, करीना कपूर और प्रियंका चोपड़ा समेत कई चर्चित फ़िल्मी हस्तियों को 'स्टैंप ड्यूटी' नहीं देने के लिए नोटिस जारी किया गया है. अधिकारियों ने 14 प्रोड्यूसरों को यह नोटिस भेजा था जिनमें से छह ने ज़रूरी दस्तावेज़ जमा कराए हैं लेकिन बाकी आठ प्रोड्यूसरों ने कोई जवाब नहीं दिया. मुंबई के 'स्टैंप ड्यूटी' कलेक्टर राजेश कटकर ने बताया कि जिन प्रोड्यूसरों को नोटिस जारी किया गया है उनमें रामगोपाल वर्मा, सुभाष घई, विधु विनोद चोपड़ा, मनमोहन शेट्टी, जेपी दत्ता, करण जौहर और आमिर ख़ान जैसी हस्तियाँ शामिल हैं. उन्होंने बताया कि जब भी किसी नई फ़िल्म के लिए प्रोड्यूसरों और अभिनेता-अभिनेत्रियों के बीच करार होता है, तो उस पर स्टैंप शुल्क देना पड़ता है जिसका उल्लंघन करना ग़ैरक़ानूनी है. यह 'स्टैंप ड्यूटी' प्रति हज़ार ढाई रूपए की दर से निर्धारित होता है और किसी एक अनुबंध के लिए इसकी अधिकतम राशि है 10 लाख रूपए. कटकर ने बताया कि फ़िल्म के लिए अनुबंध करने के बावजूद स्टैंप शुल्क नहीं देने के लिए कुल 168 कलाकारों को यह नोटिस भेजा है. उनका कहना था, "उन्हें 15 दिनों के भीतर जवाब देना होगा. इसके बाद हम अपने इंस्पेक्टरों को भेज कर अनुबंध से संबंधित दस्तावेज़ अपने क़ब्ज़े में ले लेंगे और तब जुर्मान समेत स्टैंप शुल्क देना पड़ेगा." कटकर ने बताया कि जिन कलाकारों को नोटिस भेजा गया है उनमें अमिताभ बच्चन, प्रियंका चोपड़ा और करीना कपूर भी हैं. उन्होंने कहा कि अक्षय कुमार और रायमा सेन ने स्टैंप शुल्क का भुगतान कर दिया है. | इससे जुड़ी ख़बरें बच्चन परिवार को आयकर का नोटिस13 जून, 2006 | पत्रिका स्कर्ट मामले में कैटरीना को कानूनी नोटिस16 नवंबर, 2006 | पत्रिका बॉलीवुड में रची-बसी है होली01 मार्च, 2007 | पत्रिका 'रंग दे बसंती' रही साल की सर्वश्रेष्ठ फ़िल्म25 फ़रवरी, 2007 | पत्रिका एक निशब्द प्रेमी की सलाह23 फ़रवरी, 2007 | पत्रिका बर्लिन फ़िल्म उत्सव में भारतीय फ़िल्म सम्मानित18 फ़रवरी, 2007 | पत्रिका परज़ानिया नहीं दिखेगी गुजरात में06 फ़रवरी, 2007 | पत्रिका वो भी क्या दिन थे......03 फ़रवरी, 2007 | पत्रिका | |||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
| ||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||