|
एक निशब्द प्रेमी की सलाह | |||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
आजकल अमिताभ बच्चन जो भी कहते हैं, उससे विवाद ज़्यादा खड़ा हो जाता है. मिसाल के तौर पर उन्होंने फ़िल्म गुरु में अपने बेटे अभिषेक बच्चन के काम की तारीफ़ करते हुए ये कहा कि अभिषेक ने उनसे भी बेहतर अभिनय किया है. हालाँकि गुरु में अभिषेक बच्चन के काम को लोगों ने बहुत सराहा, लेकिन कोई भी ये तो नहीं कहेगा कि बेटे ने बाप को पीछे छोड़ दिया है. अब इन दिनों फ़िल्म निशब्द के बारे में उनके बयान पर बवाल मचा हुआ है. निशब्द के प्रोमोशन के दौरान एक इंटरव्यू में अमिताभ बच्चन ने यह कह दिया कि साठ साल की उम्र में मोहब्बत करना क्या ग़लत है? सब जानते हैं कि रामगोपाल वर्मा की अगले हफ़्ते रिलीज़ होने वाली फ़िल्म निशब्द में अमिताभ बच्चन 60 साल के बूढ़े का किरदार निभा रहे हैं, जिसे 18 साल की एक लड़की से इश्क़ हो जाता है. अब अमिताभ जी फ़िल्म के प्रोमोशन के चक्कर में ऐसे इश्क़ को सही बता रहे हैं. लेकिन उन्हें तो पता ही होगा कि इस उम्र में इश्क़ फ़रमाना शायद उस समय ग़लत नहीं होता जब घर में बीवी नहीं होती. शहंशाह जी, सरकार जी, फ़िल्म चलाने के लिए दर्शकों को गुमराह करना ज़रूरी तो नहीं. ********************************************* न्यूड सीन में जॉन अब्राहम
जॉन अब्राहम ने अपनी सेक्सी छवि बरकरार रखने के लिए ऐसा किया या फिर कहानी की मांग थी, ये तो नहीं पता. पर ये सच है कि दीपा मेहता की ऑस्कर में गई फ़िल्म वॉटर के हीरो ने अनुराग कश्यप की नो स्मोकिंग में सारे कपड़े उतार फेंके हैं. जॉन अब्राहम ने इस फ़िल्म में एक न्यूड सीन में नज़र आएँगे. हालाँकि अभी इस फ़िल्म की शूटिंग ख़त्म नहीं हुई है. इसलिए जॉन को इस नए अवतार में देखने के लिए आपको इंतज़ार करना पड़ेगा. ********************************************* विद्या बालन का डर एकलव्य के फ़्लॉप होने से विद्या बालन डर गई हैं. ऐसा नहीं है कि एकलव्य उनके कारण बॉक्स ऑफ़िस पर पिटी है.
लेकिन उनकी पिछली तीन फ़िल्मों में या तो उनके काम की या उनके कपड़ों की जम कर आलोचना हुई है. मणिरत्नम की गुरु भले ही सफल फ़िल्म है पर उसमें विद्या बालन ने एक अपाहिज लड़की का किरदार निभाया. फ़िल्म में उनका रोल ख़ास नहीं था और उस फ़िल्म में उनके कपड़े तो बहुत ही ख़राब थे. सलाम-ए-इश्क़ में विद्या ने एक ऐसी लड़की की भूमिका निभाई जो आधी से ज़्यादा फ़िल्म में या तो अस्पताल में लेटी हुई है या अपनी याददाश्त खो चुकी है. यानी विद्या बालन दर्शकों को निराश करती हैं. एकलव्य में वे एक ड्राइवर की बेटी हैं जो राजकुमार से प्यार करती है. क्यों करती है, इसके पीछे क्या कहानी है- फ़िल्म में कुछ भी नहीं बताया गया है. मतलब ये कि विद्या बालन का चरित्र उभर कर नहीं आता. अगर इसी तरह विद्या बालन बिना सोचे ऐसी फ़िल्मों में ऐसी भूमिका करती गईं तो नायिका विद्या से बहन विद्या बनने में समय नहीं लगेगा. ************************************************** लड़कियों से घिरे फ़रदीन
पता है, फ़रदीन ख़ान को प्रीतिश नंदी की जस्ट मैरिड सबसे अच्छी फ़िल्म क्यों लगती है? क्योंकि इसकी शूटिंग के दौरान जस्ट मैरिड फ़रदीन ख़ान लड़कियों से ही घिरे रहते थे. उनकी अभिनेत्री ईशा दयोल थीं. पेरिज़ाद ज़ोराबियन भी इस फ़िल्म में एक मुख्य भूमिका निभा रही हैं. फ़िल्म की निर्देशक मेघना गुलज़ार हैं और निर्माण का काम प्रीतिश नंदी की बेटी रंगीता नंदी देख रही थी. है ना ख़ास फ़रदीन की ये फ़िल्म. जिसमें लड़कियों के कंधे पर ही फ़िल्म की सभी बड़ी ज़िम्मेदारियाँ हैं. ******************************************************* परेशान प्रियंका
प्रियंका चोपड़ा और उनके पूर्व सेक्रेटरी प्रकाश जाजू के बीच झगड़ा अभी भी सुलझ नहीं पाया है. जाजू ने मध्य प्रदेश के महू में प्रियंका के ख़िलाफ़ मामला दर्ज किया है. ज़ाहिर है जाजू को प्रियंका को तंग करना था इसलिए ऐसी जगह चुनी जहाँ हवाई जहाज़ नहीं जाता. लेकिन इस मामले को प्रियंका के वकीलों ने इंदौर ट्रांसफ़र करा दिया है. कोर्ट को प्रियंका की सुरक्षा की दलील देकर इस केस को महू से हटाकर इंदौर कराया गया है. ****************************************************** हिमेश की फ़िल्म हिमेश रेशमिया की बतौर हीरो पहली फ़िल्म आप का सुरूर की शूटिंग एक मार्च से जर्मनी में शुरू होने जा रही है. फ़िल्म का प्रोमोशन अप्रैल महीने में शुरू होगा और इस लव स्टोरी की रिलीज़ की तारीख़ भी तय है.
हिमेश इसे इस साल छह जुलाई को सिनेमाघरों में रिलीज़ करने की सोच रहे हैं. इस फ़िल्म में हिमेश की नायिका एक नई लड़की है, जिसमें संगीतकार और गायक और अब नायक हिमेश को बहुत विश्वास है. हिमेश शूटिंग के लिए जर्मनी अगले सप्ताह जाएँगे और फ़िल्म ख़त्म करके ही वापस आएँगे. क्या हिमेश अपने नए रोल को लेकर डरे हुए हैं. बिल्कुल नहीं, हिमेश कहते हैं- फ़िल्म को चलेगी ही चलेगी. मैं जहाँ भी जाता हूँ, लोग यही पूछते हैं कि आप की फ़िल्म कब आ रही है. इसका मतलब तो यही है कि लोगों में मेरी फ़िल्म को लेकर काफ़ी उत्सुकता है. |
इससे जुड़ी ख़बरें ऑस्कर के लिए 'दी डिपार्टेड' सबसे आगे21 फ़रवरी, 2007 | पत्रिका ह्यू ग्रांट और जेमाइमा ख़ान अलग हुए20 फ़रवरी, 2007 | पत्रिका पटना के पर्दे पर दुनिया भर का सिनेमा18 फ़रवरी, 2007 | पत्रिका ब्रिटनी के बाल ग़ायब18 फ़रवरी, 2007 | पत्रिका बर्लिन फ़िल्म उत्सव में भारतीय फ़िल्म सम्मानित18 फ़रवरी, 2007 | पत्रिका मैडोना की चाहत, 'गाँधी जैसी बनूँ'17 फ़रवरी, 2007 | पत्रिका ईस्टवुड को मिला 'लीजन ऑफ़ ऑनर' 17 फ़रवरी, 2007 | पत्रिका होगा कोई ऐसा भी कि ग़ालिब को न जाने16 फ़रवरी, 2007 | पत्रिका | |||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
| ||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||