BBCHindi.com
अँग्रेज़ी- दक्षिण एशिया
उर्दू
बंगाली
नेपाली
तमिल
बुधवार, 21 फ़रवरी, 2007 को 09:51 GMT तक के समाचार
मित्र को भेजेंकहानी छापें
ऑस्कर के लिए 'दी डिपार्टेड' सबसे आगे
कोडेक थियेटर के सामने लगाई गई 32 फुट ऊँची ऑस्कर की प्रतिमा
ऑस्कर की बड़ी-बड़ी प्रतिमाएँ जगह-जगह पर लगाई जा रही हैं.
इस वर्ष के ऑस्कर विजेताओं के लिए होने वाला मतदान समाप्त हो गया है और इस तरह विजेताओं के भाग्य का फैसला हो गया है.

इन विजेताओं के नामों का खुलासा रविवार को हॉलीवुड के कोडेक थियेटर में एक रंगारंग कार्यक्रम के दौरान किया जाएगा.

मतदान के लिए निर्धारित समय तक एकेडमी ऑफ मोशन पिक्चर आर्ट्स एंड साइंसेस के छह हज़ार से भी अधिक सदस्यों को मतदान करना था.

एकेडमी अवार्ड्स के नाम से दिए जाने वाले ये पुरस्कार 24 श्रेणियों में दिए जाते हैं.

माना जा रहा है कि अपराध पर आधारित फ़िल्म 'दी डिपार्टेड' सर्वश्रेष्ठ फ़िल्म की दौड़ में सबसे आगे है.

'बेबेल' और 'लिटिल मिस सनशाइन' भी सर्वश्रेष्ठ फ़िल्म के खिताबी दौड़ में हैं.

फ़िल्म 'द क्वीन' की अभिनेत्री डेम हेलेन मिरन को सर्वश्रेष्ठ अभिनेत्री के खिताब का प्रबल दावेदार माना जा रहा है.

सर्वश्रेष्ठ निर्देशक का खिताब 'द डिपार्टेड' के निर्देशक मार्टिन स्कोर्सेस को जा सकता है जो इस श्रेणी के लिए पहले भी पाँच बार नामित हो चुके हैं.

दूसरे पुरस्कार

ऑस्कर अवार्ड के अपने अंतिम चरण में पहुँचने के साथ ही हॉलीवुड में गहमागहमी बढ़ गई और इसी सप्ताह कई दूसरे तरह के फ़िल्म अवार्ड समारोह आयोजित किए गए.

'चिल्ड्रेन ऑफ मेन' फ़िल्म के लेखकों को सर्वश्रेष्ठ स्क्रिप्ट लेखन का अवार्ड दिया गया.

प्रोडक्शन डिजाइन अवार्ड्स समारोह में 'कसीनो रोयाल', 'कर्स ऑफ द गोल्डेन फ्लावर' और 'पैन्स लैबिरिन्थ' जैसी फिल्मों ने पुरस्कार जीते.

इस समारोह में 'कसीनो रोयाल' को सर्वश्रेष्ठ प्रोडक्शन डिज़ाइन, 'कर्स ऑफ द गोल्डन फ्लावर' को सर्वश्रेष्ठ पीरियड फ़िल्म, और 'पैन्स लैबिरिन्थ' को सर्वश्रेष्ठ कल्पित कहानी का पुरस्कार दिया गया.

कॉंस्ट्यूम डिज़ाइनर गिल्ड ने अपने नौंवे वार्षिक पुरस्कारों के लिए 'द क्वीन' और टीवी धारावाहिक एलिज़ाबेथ-I को चुना.

43वें वार्षिक सिनेमा ऑडियो सोसायटी अवार्ड्स में शानदार ऑडियो मिक्सिंग के लिए 'दी म्यूज़िकल ड्रीमगर्ल्स' को मोशन पिक्चर पुरस्कार से नवाज़ा गया.

उल्लेखनीय है कि दीपा मेहता की फ़िल्म 'वाटर' को सर्वश्रेष्ठ विदेशी फ़िल्मों की श्रेणी में नामांकित किया गया है.

विवादों के कारण इस फ़िल्म को कनाडा की ओर से नामांकित किया गया है. इस फ़िल्म में जॉन अब्राहम, लीज़ा रे और सीमा बिश्वास ने अभिनय किया है.

इससे जुड़ी ख़बरें
'वाटर' ऑस्कर के लिए नामांकित
23 जनवरी, 2007 | पत्रिका
भारत में रिलीज़ होगी वाटर
01 फ़रवरी, 2007 | पत्रिका
सुर्ख़ियो में
मित्र को भेजेंकहानी छापें
मौसम|हम कौन हैं|हमारा पता|गोपनीयता|मदद चाहिए
BBC Copyright Logo^^ वापस ऊपर चलें
पहला पन्ना|भारत और पड़ोस|खेल की दुनिया|मनोरंजन एक्सप्रेस|आपकी राय|कुछ और जानिए
BBC News >> | BBC Sport >> | BBC Weather >> | BBC World Service >> | BBC Languages >>