|
ब्रिटनी के बाल ग़ायब | |||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
अपने सुनहरे बालों से पहचानी जाने वाली अमरीकी पॉप स्टार ब्रिटनी स्पीयर्स ने अपने बाल मुंडा लिए हैं. लास एंजेल्स के एक पार्लर में कई फोटोग्राफरों और उनके प्रशंसकों ने ब्रिटनी को देखा लेकिन सुनहरे बालों के बिना. बिना बालों के गंजी ब्रिटनी का यह नया अवतार है. बॉडी एंड सोल पार्लर में काम करने वाले एक व्यक्ति ने केएबीसी टेलीविज़न को बताया कि ब्रिटनी ने अपनी कलाई पर 'खुलते हुए होंठों' की आकृति बनवाई है. पार्लर के स्टाफ का कहना है कि शुक्रवार की रात को ब्रिटनी बिना बताए पार्लर में आईं और आकृति बनवाने के लिए 90 मिटन तक पार्लर में रहीं. पार्लर से निकलने के बाद ब्रिटनी अपने अंगरक्षकों के साथ अपनी गाड़ी में सवार हुई. इस दौरान उनका सर ढंका हुआ था. ग़ैर ज़िम्मेदाराना रवैया ब्रिटनी स्पीयर्स 1998 में अपने गाने बेबी वन मोर टाइम और उसके उप्स आई डिड इट अगेन से प्रसिद्ध हुई थीं. प्रसिद्धि के बाद ब्रिटनी का बर्ताव बहुत अलग रहा और वह ख़बरों में अपनी ज़बर्दस्त पार्टियों के कारण. ब्रिटनी की पहली शादी हुई उनके बचपन के दोस्त के साथ जो दो दिन की थी. इसके बाद उन्होंने केविन फेडरलाइन से शादी की जिनसे उनके दो बच्चे हैं. ब्रिटनी के बर्ताव के कारण उनका परिवार काफी चिंतित रहता है. फोर्ब्स पत्रिका के अनुसार ब्रिटनी के पास करोड़ों की संपत्ति है. | इससे जुड़ी ख़बरें डांसर ब्वॉयफ़्रेंड से शादी करेंगी ब्रिटनी26 जून, 2004 | पत्रिका फिर शादी रचाई ब्रिटनी स्पीयर्स ने20 सितंबर, 2004 | पत्रिका ब्रिटनी ने बेटे को जन्म दिया16 सितंबर, 2005 | पत्रिका ब्रिटनी की नग्न मूर्ति से नाराज़ हुए लोग30 मार्च, 2006 | पत्रिका ब्रिटनी ने 'दूसरे बच्चे' को जन्म दिया13 सितंबर, 2006 | पत्रिका याहू पर सबसे ज़्यादा खोजी गईं ब्रिटनी07 दिसंबर, 2006 | पत्रिका काइली मिनोग की ड्रेस सबसे अच्छी10 जनवरी, 2007 | पत्रिका | |||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
| ||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||