|
काइली मिनोग की ड्रेस सबसे अच्छी | |||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
प्रसिद्ध मैगज़ीन ग्लैमर ने ऑस्ट्रेलियाई पॉप गायिका काइली मिनोग को सबसे अच्छा परिधान पहनने वाली महिला चुना है. ये ख़िताब पिछले साल ब्रितानी सुपरमॉडल केट मॉस को दिया गया था जो कि इस साल चौथे पायदान पर हैं. 38 साल की काइली को ख़िताब उनके नए लुक के लिए दिया गया है. काइली अभी हाल ही में स्तन कैंसर के उपचार के बाद पॉप की दुनिया में फिर से सक्रिय हुई हैं. दूसरा स्थान मिला है ब्रितानी पॉप स्टार और फ़ुटबॉल खिलाड़ी डेविड बेकम की पत्नी विक्टोरिया बेकम को जिन्हें उनके बोल्ड स्टाइल के लिए सराहा गया है. इसके अलावा अच्छा परिधान पहनने वाली महिलाओं में शामिल हैं पॉप स्टार ग्वेन स्टेफ़नी और अभिनेत्रियाँ सिएना मिलर और रेचल बिलसन. सबसे खराब परिधान पहनने वाली महिलाओं में शामिल की गई हैं गायिकायें ब्रिटनी स्पीयर्स और बियोंसे. इसके अपनी बोल्ड छवि के लिए जाने जाने वाली मॉडल जॉर्डन को भी इस श्रेणी में शामिल किया गया है. दिलचस्प बात ये है कि जॉर्डन के पति गायक पीटर आंद्रे को सबसे ख़राब कपड़े पहनने वाले पुरुषों में शामिल किया गया है और ब्रिटनी स्पीयर्स के पूर्व पति केविन फेडरलीन भी इस लिस्ट में शामिल हैं. | इससे जुड़ी ख़बरें कैंसर से जूझ रही हैं काइली मिनोग17 मई, 2005 | पत्रिका काइली मिनोग का सफल आपरेशन21 मई, 2005 | पत्रिका ब्रिटनी ने 'दूसरे बच्चे' को जन्म दिया13 सितंबर, 2006 | पत्रिका मैडोना चाहती हैं कैमरे के पीछे रहना27 नवंबर, 2005 | पत्रिका मुसीबत के मारे माइकल जैक्सन बेचारे20 अगस्त, 2005 | पत्रिका | |||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
| ||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||