|
कैंसर से जूझ रही हैं काइली मिनोग | ||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
पॉप गायिका काइली मिनोग को स्तन कैंसर का पता चलने के बाद अपने दुनिया भर के दौरे का अगला चरण यानी ऑस्ट्रेलिया की यात्रा स्थगित करनी पड़ी है. यह यात्रा आयोजित करने वाली कंपनी फ़्रंटियर टूरिंग का कहना है, "इस हफ़्ते मेलबोर्न में अपने परिवार के साथ वक़्त गुज़ारने के दौरान काइली को पता चला कि वह स्तन कैंसर की शुरूआती स्थिति में हैं". काइली ने एक बयान में कहा है, "मुझे उम्मीद है सब कुछ ठीक हो जाएगा और मैं जल्दी ही आपके बीच वापस लौटूँगी". काइली की उम्र इस समय 36 साल है और ब्रिटेन में उनके 37 एकल रिकॉर्ड जारी हो चुके हैं जो हिट रहे हैं. वह इस समय दुनिया भर का दौरा कर रही हैं और उसके तहत बृहस्पतिवार से वह ऑस्ट्रेलिया की बीस दिन की यात्रा की शुरूआत कर रही थीं. टूर कंपनी ने कहा, "उन्हें तत्काल इलाज की ज़रूरत है और उसकी वजह से उनका ऑस्ट्रेलिया का दौरा रद्द करना पड़ा है". काइली ने कहा कि वह इस बात से बहुत निराश हैं. उनका कहना है, "मैं अपने शोगर्ल टूर को ऑस्ट्रेलियाई दर्शकों के बीच ले जाने का बेचैनी से इंतज़ार कर रही थी और मैं इस बात से बहुत दुखी हूँ कि मेरे प्रशंसकों को निराश होना पड़ रहा है". काइली मिनोग ने पिछले कुछ वर्षों में ब्रेस्ट कैंसर अभियान के लिए बड़े पैमाने पर राशि जुटाने में सहायता दी है और तीन साल पहले इसी के तहत उनकी एक ब्रा 2,400 पाउंड में नीलाम हुई थी. ब्रेस्ट कैंसर अभियान की प्रवक्ता संगीता हेंडल का कहना है, "यह एक दुखद समाचार है कि हमारी चहेती पॉप गायिका काइली को इस बीमारी से जूझना पड़ रहा है". "हालाँकि इस समय यह याद रखने की ज़रूरत है कि इस समय ब्रिटेन में प्रति वर्ष 40 हज़ार से ज़्यादा महिलाएँ स्तन कैंसर का शिकार होती हैं". "इस लिए यह ज़रूरी है कि महिलाओं को इस बीमारी की जानकारी हो और वे इसके ख़तरों के प्रति आगाह रहें". |
| ||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||