|
ह्यू ग्रांट और जेमाइमा ख़ान अलग हुए | |||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
ब्रितानी अभिनेता ह्यू ग्रांट और उनकी प्रेमिका जेमाइमा ख़ान ने तीन साल की दोस्ती के बाद अब अलग होने का फ़ैसला कर लिया है. ग्रांट के प्रवक्ता का कहना है कि फ़ैसला सौहार्दपूर्ण है और दोनों ने पिछले कुछ दिनों के विचार के बाद यह तय किया है. तेंतीस वर्षीया जेमाइमा ख़ान ने अपने पति पूर्व पाकिस्तानी क्रिकेटर इमरान ख़ान से तलाक़ के बाद 46 वर्षीय ह्यू ग्रांट से मिलना-जुलना शुरू किया था. ह्यू ग्रांट की नई फ़िल्म म्यूज़िक ऐंड लिरिक्स इस हफ़्ते यूके बॉक्स ऑफ़िस में टॉप पर रही है. इस फ़िल्म के ब्रिटेन और अमरीका में हुए प्रीमियर में ह्यू ग्रांट जेमाइमा ख़ान के साथ मौजूद रहे थे. दोनों के एक प्रवक्ता का कहना है, यह फ़ैसला सौहार्दपूर्ण है लेकिन दोनों ही इसे एक निजी मामला मानते हैं और इस बारे में और कोई बयान नहीं देंगे. ह्यू ग्रांट ने फ़ोर वेडिंग्स ऐंड अ फ़्यूनरल और नॉटिंग हिल जैसी रोमांटिक कॉमेडी फ़िल्मों से शोहरत हासिल की है. उन्होंने अब तक कभी भी शादी नहीं की है. | इससे जुड़ी ख़बरें इमरान ख़ान और जेमाइमा का तलाक़22 जून, 2004 | खेल तलाक़ के लिए सबसे बड़ा मुआवज़ा03 अगस्त, 2006 | पहला पन्ना ब्रैड पिट-ऐनिस्टन का तलाक़ मंज़ूर23 अगस्त, 2005 | पत्रिका रेनी ज़ेलवेगर की शादी टूटी17 सितंबर, 2005 | पत्रिका | |||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
| ||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||