BBCHindi.com
अँग्रेज़ी- दक्षिण एशिया
उर्दू
बंगाली
नेपाली
तमिल
शनिवार, 17 सितंबर, 2005 को 04:20 GMT तक के समाचार
मित्र को भेजेंकहानी छापें
रेनी ज़ेलवेगर की शादी टूटी
रेनी ज़ेलवेगर
रेनी ज़ेलवेगर को फ़िल्म कोल्ड माउंटेन के सह अभिनेत्री का ऑस्कर पुरस्कार मिला था
ऑस्कर पुरस्कार प्राप्त हॉलीवुड अभिनेत्री रेनी ज़ेलवेगर ने शादी चार महीने बाद ही टूट गई है.

ब्रिजेट जोंस डायरी की स्टार रेनी ने अपने कंट्री सिंगर पति केनी चेस्नी से हुई शादी रद्द करने के लिए आवेदन किया है.

36 वर्षीया रेनी और 37 वर्षीय केनी की शादी एक कैरीबियाई समुद्र तट पर इसी वर्ष मई में हुई थी.

दोनों शादी से चार महीने पहले सूनामी पीड़ितों के लिए एक राहत कार्यक्रम के दौरान मिले थे. दोनों की ये पहली शादी थी.

रेनी ज़ेलवेगर को वर्ष 2004 में फ़िल्म "कोल्ड माउंटेन" में अभिनय के लिए सर्वश्रेष्ठ सह अभिनेत्री का पुरस्कार मिला था.

वे "शिकागो" और "ब्रिजेट जोंस डायरी" फ़िल्मों के लिए ऑस्कर की दौड़ में नामांकित हुई थीं.

केनी चेस्नी भी अमरीका के बड़े कंट्री सिंगर हैं और उनके कई एलबम हिट रहे हैं.

धोखाधड़ी

कैरीबियाई द्वीप पर चार महीने पहले ही रेनी और केनी की शादी हुई थी

शादी रद्द करने के अदालत में दिए गए काग़ज़ात में रेनी ने शादी टूटने का कारण 'धोखाधड़ी' बताया है.

लेकिन उन्होंने इस बारे में कोई ब्यौरा नहीं दिया है.

अमरीकी क़ानून के तहत कोई शादी तभी रद्द होती है जब वह आरंभ से ही अमान्य रही हो.

'धोखाधड़ी' को कारण बतानेवाले किसी भी व्यक्ति के लिए ये साबित करना आवश्यक होता है कि उसके साथी ने ऐसी कुछ बातों को ग़लत तरीक़े से सामने रखा जो शादी के लिए आवश्यक थे.

इनमें कुछ बातों को छिपाना शामिल है, मसलन कि कहीं पहले से ही उसकी पत्नी नहीं हैं, या कहीं वो स्थायी रूप से नपुँसक तो नहीं है, या कहीं उसका कोई आपराधिक रिकॉर्ड तो नहीं है.

अगर विवाह के समय दोनों जोड़ों में से कोई एक नशे में हो, तो भी शादी रद्द हो सकती है.

अदालत में अपने आवेदन में रेनी ने ये भी माँग की है कि अदालत विवाह के आधार पर चेस्नी को किसी तरह की आर्थिक सहायता की बात स्वीकार नहीं करे.

66बदबू बर्दाश्त से बाहर
ईरान में एक महिला को तलाक़ चाहिए क्योंकि उसका पति बदबूदार है.
66एक और शादी टूटी
हॉलीवुड की सबसे बेहतरीन दंपति ब्रैड पिट और जेनिफर एनिस्टन भी हो गए अलग
66'चट शादी पट तलाक़'
ब्रिटनी स्पीयर्स ने शादी की और कुछ ही घंटे बाद तलाक़ का फ़ैसला कर लिया.
इससे जुड़ी ख़बरें
इंटरनेट लिंक्स
बीबीसी बाहरी वेबसाइट की विषय सामग्री के लिए ज़िम्मेदार नहीं है.
सुर्ख़ियो में
मित्र को भेजेंकहानी छापें
मौसम|हम कौन हैं|हमारा पता|गोपनीयता|मदद चाहिए
BBC Copyright Logo^^ वापस ऊपर चलें
पहला पन्ना|भारत और पड़ोस|खेल की दुनिया|मनोरंजन एक्सप्रेस|आपकी राय|कुछ और जानिए
BBC News >> | BBC Sport >> | BBC Weather >> | BBC World Service >> | BBC Languages >>