|
क्योंकि उसमें से बदबू आती है | ||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
ईरान में एक औरत ने अपने पति से इसलिए तलाक़ माँगी है क्योंकि वह नहाता नहीं है और अब बदबू का एक पुलिंदा बन चुका है. हालाँकि मीना नाम की इस औरत का कहना है कि उसका पति कुछ दिन पहले बहुत सफ़ाई पसंद था और दिन में तीन बार नहाता था और हर कुछ मिनट बाद हाथ धोता था. लेकिन उसका कहना है कि अब न जाने उसके पति को क्या हो गया है कि वह गंदगी और बदबू का पुलिंदा बन चुका है और उसके साथ निभाना बहुत मुश्किल हो गया है. ईरान में औरतों को तलाक़ के मामले में पुरुषों के मुक़ाबले कम अधिकार हासिल हैं. किसी औरत को अगर तलाक़ चाहिए तो उसे साबित करना होता है कि उसके पति ने ख़र्च उठाने या यौन संबंधों के मामले में उसकी अनदेखी की है, उसका पति को नशे की आदत है या फिर वह मारता-पीटता है. 36 वर्षीय मीना ने राजधानी तेहरान में एक अदालत को बताया है कि उसके पति को नहाए हुए एक साल से ज़्यादा हो गया है और उसमें से इतनी बदबू आती है कि बच्चे भी उसके पास जाने से घबराते हैं. तब और अब मीना ने बताया कि जब आठ साल पहले उस व्यक्ति से उसकी मुलाक़ात हुई थी तो वह दीवानगी की हद तक स्वच्छता का ख़याल रखता था और दिन में कई बार नहाता था.
मीना ने अदालत को बताया कि उसके पति में से इतनी बदबू आती है कि उनके परिवार का जीना दूभर हो गया है, "हम किसी पार्टी में नहीं जा सकते, मुझे इतनी शर्म आती है." मीना ने बताया, "उसका पति पानी से नफ़रत करता है और नहाना बिल्कुल नहीं चाहता. यहाँ तक कि सुबह उठने के बाद हाथ-मुँह भी नहीं धोना चाहता." मीना का कहना है कि शादी होने के वक़्त तो वह साफ़-सफ़ाई के बारे में बहुत सतर्क था, "वह दिन में तीन बार नहाता था और नहाने में घंटों लगाता था. हर कुछ मिनट बाद हाथ धोता था." "लेकिन अचानक उसमें तब्दीली आ गई और अब वह किसी की भी बात नहीं सुनता, न मेरी, न बच्चों की और न ही कोई और उसे नहाने के लिए राज़ी कर सकता है." एक क़ानूनी जानकार ने समाचार एजेंसी एएफ़पी को बताया कि अपने पति का बदबूदार होना तलाक़ के लिए वाजिब वजह नहीं है. लेकिन मीना का तर्क है कि इस बदबू की वजह से वह अपने पति से इस हद तक नफ़रत करने लगी है कि उनका साथ रहना असंभव है और इस आधार पर उसे तलाक़ मिलना चाहिए. |
| ||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||