BBCHindi.com
अँग्रेज़ी- दक्षिण एशिया
उर्दू
बंगाली
नेपाली
तमिल
शनिवार, 17 फ़रवरी, 2007 को 15:57 GMT तक के समाचार
मित्र को भेजेंकहानी छापें
ईस्टवुड को मिला 'लीजन ऑफ़ ऑनर'
ईस्टवुड
ईस्टवुड को 'लीजन ऑफ़ ऑनर से सम्मानित किया गया
हॉलीवुड के मशहूर अभिनेता और निर्देशक क्लिंट ईस्टवुड को फ़्रांस के सर्वोच्च नागरिक सम्मान 'लीजन ऑफ़ ऑनर' से सम्मानित किया गया है.

फ़्रांस के राष्ट्रपति ज़्याक शिराक ने पेरिस में एलीसी पैलेस में हुए एक समारोह में क्लिंट ईस्टवुड को ये पुरस्कार दिया.

समारोह में ईस्टवुड की पत्नी और बच्चे भी मौजूद थे. इस मौके पर ज़्याक शिराक ने कहा कि क्लिंट ईस्टवुड हॉलीवुड में सबसे सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन का प्रतिनिधित्व करते हैं.

फ़्रांसीसी राष्ट्रपति ने बतौर अभिनेता और निर्देशक ईस्टवुड के योगदान की तारीफ़ की. ज़्याक शिराक का कहना था कि सिने जगत में क्लिंट ईस्टवुड का अलग स्थान है.

क्लिंट ईस्टवुड के निर्देशन में बनी फ़िल्म 'लेटर्स फ़्रॉम आईवो जिमा' को चार श्रेणियों में ऑस्कर नामंकन मिला है.पिछले हफ़्ते यूरोप में इसका प्रीमियर किया गया.

ये फ़िल्म ज़्यादातर जापानी भाषा में है और इसमें दूसरे विश्व युद्ध को जापानी सैनिकों के नज़रिए से दिखाया गया है.

ईस्टवुड की ही फ़िल्म 'फ्लैग्स ऑफ़ आवर फ़ादर्स' में यही कहानी अमरीकी दृष्टिकोण से दिखाई गई है.

76 वर्षीय ईस्टवुड को वर्ष 1992 में फ़िल्म 'अनफ़ॉरगिवन' के लिए सर्वश्रेष्ठ निर्देशक की श्रेणी में ऑस्कर पुरस्कार मिला था. वर्ष 2004 में उन्हें 'मिलियन डॉलर बेबी' के लिए सर्वश्रेष्ठ निर्देशक का ऑस्कर पुरस्कार मिला.

इन द लाइन ऑफ़ फ़ायर, अ परफ़ेक्ट वर्ल्ड और द ब्रिजिस ऑफ़ मैडिसन काउंटी जैसे कई चर्चित फ़िल्मों में क्लिंट ईस्टवुड ने अभिनय किया है.

अमिताभ बच्चन'बिग बी' का सम्मान
अभिनेता अमिताभ बच्चन को फ्रांस का सर्वोच्च नागरिक सम्मान मिला है.
इससे जुड़ी ख़बरें
77वें ऑस्कर फ़िल्म पुरस्कार
28 फ़रवरी, 2005 | पत्रिका
सुर्ख़ियो में
मित्र को भेजेंकहानी छापें
मौसम|हम कौन हैं|हमारा पता|गोपनीयता|मदद चाहिए
BBC Copyright Logo^^ वापस ऊपर चलें
पहला पन्ना|भारत और पड़ोस|खेल की दुनिया|मनोरंजन एक्सप्रेस|आपकी राय|कुछ और जानिए
BBC News >> | BBC Sport >> | BBC Weather >> | BBC World Service >> | BBC Languages >>