BBCHindi.com
अँग्रेज़ी- दक्षिण एशिया
उर्दू
बंगाली
नेपाली
तमिल
बुधवार, 28 फ़रवरी, 2007 को 20:37 GMT तक के समाचार
मित्र को भेजेंकहानी छापें
हेपबर्न की ड्रेस के पैसों से स्कूल
ऑद्रे हेपबर्न
काली ड्रेस में हेपबर्न की यह छवि सिनेप्रेमियों के ज़ेहन में बसी हुई है
हॉलीवुड की जानी मानी अदाकारा ऑद्रे हेपबर्न की विश्व प्रसिद्ध काली ड्रेस (गाउन) की नीलामी से मिले पैसों से कोलकाता के पास एक प्राइमरी स्कूल खोला गया है.

हेपबर्न की यह काली ड्रेस जाने माने लेखक डोमिनीक लैपियरे के पास थी जिन्होंने पिछले दिनों लंदन में इसकी नीलामी करवाई थी और कहा था कि इससे मिले पैसों से वो पश्चिम बंगाल के ग्रामीण इलाक़ों में पंद्रह स्कूल खोलेंगे.

लंदन में दिसंबर माह में जब यह ड्रेस क्रिस्टी नीलामी घर में नीलामी के लिए रखी गई तो इसकी बोली लगी नौ लाख डॉलर जो इसकी मूल क़ीमत से सात गुना अधिक है.

यह काली ड्रेस हेपबर्न ने 1961 में बनी फ़िल्म ब्रेकफास्ट एट टिफैनीज़ में पहनी थी और दुनिया भर में यह ड्रेस मशहूर है.

इसके डिजाईनर थे ह्यूबर्ट डि गिवेन्ची जिन्होंने लैपियरे को यह ड्रेस उपहार में दे दी थी.

ड्रेस की बिक्री से मिले पैसों से पहला स्कूल खोलने के बाद लैपियरे ने कहा कि हेपबर्न के लिए इससे अच्छी श्रद्धांजलि नहीं हो सकती क्योंकि उनके मन में भी गरीबों के लिए बहुत जगह थी.

उम्र बढ़ने के बाद हेपबर्न ने गरीबों के लिए काफी काम किया और वो यूनिसेफ की सदभावना राजदूत भी रहीं.

ट्रूमैन कापोटे के उपन्यास पर आधारित फ़िल्म ब्रेकफास्ट एट टिफैनीज़ में काली ड्रेस में हेपबर्न की छवि दुनिया के सिनेमा इतिहास की बेहतरीन छवियों में से एक मानी जाती है.

इससे जुड़ी ख़बरें
पेरिस ने देखे दुर्गा पूजा के रंग
06 अक्तूबर, 2003 को | पत्रिका
सुर्ख़ियो में
मित्र को भेजेंकहानी छापें
मौसम|हम कौन हैं|हमारा पता|गोपनीयता|मदद चाहिए
BBC Copyright Logo^^ वापस ऊपर चलें
पहला पन्ना|भारत और पड़ोस|खेल की दुनिया|मनोरंजन एक्सप्रेस|आपकी राय|कुछ और जानिए
BBC News >> | BBC Sport >> | BBC Weather >> | BBC World Service >> | BBC Languages >>