BBCHindi.com
अँग्रेज़ी- दक्षिण एशिया
उर्दू
बंगाली
नेपाली
तमिल
सोमवार, 31 मई, 2004 को 20:29 GMT तक के समाचार
मित्र को भेजेंकहानी छापें
ऑड्री हेपबर्न सबसे सुंदर महिला
ऑड्री हेपबर्न
हेपबर्न को प्राकृतिक सुंदरता का प्रतीक माना गया है.
जाने-माने सौंदर्य विशेषज्ञों की राय है कि फिल्मी हस्ती ऑड्री हेपबर्न अब तक की सबसे सुंदर महिला हैं.

कई सौंदर्य और फैशन विशेषज्ञों, मेकअप विशेषज्ञ, मॉडल एजेंसियों और फोटोग्राफरों के एक पैनल ने मिलकर उनका चुनाव किया.

वॉटर कंपनी एवियान की 100 सबसे सुंदर महिलाओं की सूची में से उन्हें 10 को चुनना था.

अमरीकी फिल्म स्टार लिव टेलर दूसरे स्थान पर और ऑस्ट्रेलियाई अभिनेत्री केट ब्लैंचेट तीसरे स्थान पर रहीं.

स्टार एजेलिना जॉली और अभिनेत्री से राजकुमारी बनी ग्रेस केली ने पहली पाँच महिलाओं में स्थान पाया.

 ऑड्री हेपबर्न में एक अलग तरह की सुंदरता और आकर्षण है.
रोज़ी ग्रीन

राजकुमारी डायना को बारहवाँ स्थान मिला.

इन महिलाओं को उनकी प्राकृतिक सौंदर्य, स्वस्थ जीवन, आंतरिक ख़ूबसूरती, अच्छी त्वचा और आकर्षक व्यक्तित्व के आधार पर चुना गया.

एले की सौंदर्य निदेशक रोज़ी ग्रीन का कहना है, "ऑड्री हेपबर्न प्राकृतिक सुंदरता का प्रतीक हैं. उनमें एक अलग तरह की सुंदरता और आकर्षण है. उनकी सभी फिल्मों में उनकी त्वचा पर चमक दिखती है और व्यक्तित्व उभर कर आता है."

हीट मैगज़ीन की इलीयोनोर क्राम्पटन का कहना है, "जो लोग बिना मेकअप के स्वस्थ, आकर्षक और जिंदादिल लगते हैं, मुझे वही प्राकृतिक रूप से सुंदर लगते हैं."

इससे जुड़ी ख़बरें
इंटरनेट लिंक्स
बीबीसी बाहरी वेबसाइट की विषय सामग्री के लिए ज़िम्मेदार नहीं है.
सुर्ख़ियो में
मित्र को भेजेंकहानी छापें
मौसम|हम कौन हैं|हमारा पता|गोपनीयता|मदद चाहिए
BBC Copyright Logo^^ वापस ऊपर चलें
पहला पन्ना|भारत और पड़ोस|खेल की दुनिया|मनोरंजन एक्सप्रेस|आपकी राय|कुछ और जानिए
BBC News >> | BBC Sport >> | BBC Weather >> | BBC World Service >> | BBC Languages >>