BBCHindi.com
अँग्रेज़ी- दक्षिण एशिया
उर्दू
बंगाली
नेपाली
तमिल
शनिवार, 24 फ़रवरी, 2007 को 18:44 GMT तक के समाचार
मित्र को भेजेंकहानी छापें
सबसे सेक्सी...एंजेलीना जोली, और कौन..?
जोली
जोली को सबसे सेक्सी शख़्सियत का ख़िताब मिला है
अगर आपसे सवाल पूछा जाए कि इतिहास की सबसे ज़्यादा सेक्सी शख़्सियत आप किसे मानते हैं तो आपके मन में कई नाम उमड़-घुमड़ सकते हैं.

पर अगर रैंकिंग की बात करें तो यह ख़िताब मिला है हॉलीवुड की जानी-मानी अभिनेत्री एंजेलीना जोली को. सबसे सेक्सी लोगों की सूची में भारतीय अभिनेत्री ऐश्वर्या राय 56वें स्थान पर रहीं.

चैनेल-4 पर दिखाए गए एक सर्वेक्षण के अनुसार ऑस्कर पुरस्कार जीत चुकी अभिनेत्री एंजेलीना जोली ने पहले नंबर के लिए अपने जोड़ीदार ब्रैड पिट और हुस्न की मलिका कही जाने वाली मर्लिन मुनरो को भी पीछे छोड़ दिया है.

आधुनिक अमरीकी पॉप के जनक माने जाने वाले गायक एल्विस प्रेसली को इस क्रम में दूसरा और एंजेलीना के जोड़ीदार ब्रैड पिट को तीसरा स्थान हासिल हुआ है.

मूनरो और पॉप गायिका बेयॉन्सी नॉलेस शीर्ष पाँच लोगों में शामिल हैं. जॉर्ज क्लूनी को सातवाँ और पॉप गायिका काइली मिनोग को आठवाँ स्थान हासिल हुआ है.

क्लूनी को इससे पहले पिछले वर्ष एक अमरीकी पत्रिका की ओर से करवाए गए सर्वेक्षण में सबसे सेक्सी व्यक्ति का ख़िताब मिल चुका है.

पाइरेट्स ऑफ़ कैरेबियन के स्टार जॉनी डेप को नौवाँ स्थान मिला है और दसवें नंबर पर हैं स्कारलेट योहान्सन. यह सर्वेक्षण एक इंटरनेट पोल के ज़रिए करवाया गया.

जोली का जलवा

शीर्ष 10 लोगों में से छठा स्थान मिला है वीडियो गेम की दुनिया के एक फ़िक्शन चरित्र लारा क्रॉफ्ट को. बड़े पर्दे पर इस चरित्र की भूमिका भी एंजेलीना जोली ने ही निभाई है.

जोली
पिछले दिनों जोली भारत में अपनी फ़िल्म की शूटिंग को लेकर चर्चा में रहीं

42 वर्षीय पिट और 31 वर्षीय जोली वर्ष 2005 में फ़िल्म 'मिस्टर ऐंड मिसेज़ स्मिथ' में काम करते समय एक दूसरे के क़रीब आए थे.

इसके बाद पिट ने अपनी पत्नी जेनिफ़र एनिस्टन से तलाक़ लेने की घोषणा की थी और फिर जोली और पिट एक दूसरे के साथ हो गए.

पिछले दिनों जोली और पिट अपने गोद लिए बच्चों के साथ भारत भी आए और कभी शूटिंग तो कभी अपने अंगरक्षकों के व्यवहार को लेकर चर्चा और विवादों में रहे.

एंजेलीना जोली भारत में अपनी एक आने वाली फ़िल्म 'द माइटी हार्ट' की शूटिंग के सिलसिले में आई थीं. यह फ़िल्म अमरीकी पत्रकार डेनियल पर्ल के जीवन पर आधारित है.

जोली फ़िल्म में एक दिवंगत पत्रकार की पत्नी की भूमिका निभा रही हैं. ग़ौरतलब है कि पत्रकार डेनियल पर्ल का पाकिस्तानी शहर कराची में अपहरण हो गया था जिसके कुछ समय बाद उनकी हत्या कर दी गई थी.

इससे जुड़ी ख़बरें
जोली-पिट को देखने भीड़ उमड़ी
06 अक्तूबर, 2006 | पत्रिका
सुर्ख़ियो में
मित्र को भेजेंकहानी छापें
मौसम|हम कौन हैं|हमारा पता|गोपनीयता|मदद चाहिए
BBC Copyright Logo^^ वापस ऊपर चलें
पहला पन्ना|भारत और पड़ोस|खेल की दुनिया|मनोरंजन एक्सप्रेस|आपकी राय|कुछ और जानिए
BBC News >> | BBC Sport >> | BBC Weather >> | BBC World Service >> | BBC Languages >>