|
पिट से प्रेम पर पहली बार बोलीं जोली | |||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
एंजेलीना जोली ने सार्वजनिक तौर पर स्वीकार किया है कि वह ब्रैड पिट को उसी समय से चाहती हैं जब वो शादीशुदा थे. हालांकि जोली इस बात से इनकार करती हैं कि पिट की पहली शादी टूटने से पहले उनके साथ उसके कोई संबंध थे. पिट और जेनिफ़र एनिस्टन ने अपनी शादी के चार साल बाद 2005 में तलाक़ लेने की घोषणा की थी. 42 वर्षीय पिट और 31 वर्षीय जोली फ़िल्म 'मिस्टर ऐंड मिसेज़ स्मिथ' में काम करते समय एक दूसरे के क़रीब आए थे. जोली ने 'वोग' पत्रिका से कहा, "उस समय तक हम केवल दोस्त थे लेकिन हम शूटिंग के दौरान एक दूसरे के नज़दीक आए." होते-होते हो गया... उन्होंने कहा कि हम एक दूसरे के बहुत नज़दीक आ गए और यह एक हैरतअंगेज़ बात थी लेकिन यह सब अचानक से होता चला गया. जोली बताती हैं कि पिट और उन्हें ऐसे संबंध स्थापित करने संबंधी फ़ैसला लेने में काफ़ी समय लगा. उन्होंने कहा, "ज़िंदगी के हालात कुछ इस तरह से बदले जिससे लगने लगा कि हम एक साथ आ सकते हैं और फिर हमने तय किया कि जो किया जा सकता है उसे किया जाना चाहिए." जोली और पिट इसी वर्ष मई में एक बच्ची के माता-पिता बने थे. इससे पहले जोली ने दो बच्चों को गोद ले रखा था जिनमें से एक कंबोडियाई है और दूसरा इथोपिया का है. |
इससे जुड़ी ख़बरें जोली मुंबई की लोकल ट्रेन में14 नवंबर, 2006 | पत्रिका भारत में शरणार्थियों से मिलीं एंजेलीना जोली06 नवंबर, 2006 | पत्रिका जोली-पिट को देखने भीड़ उमड़ी06 अक्तूबर, 2006 | पत्रिका पिट-जोली की शादी नहीं हुई19 मार्च, 2006 | पत्रिका पिट-जोली की इटली में शादी की अटकलें17 मार्च, 2006 | पत्रिका जोली के बच्चों को गोद लेंगे ब्रैड पिट03 दिसंबर, 2005 | पत्रिका | |||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
| ||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||