|
पिकासो के दो चित्र पेरिस में चोरी | |||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
मशहूर चित्रकार पिकासो के बनाए दो चित्र पेरिस में उनकी नातिन के घर से चोरी हो गए हैं. इन दोनों चित्रों का मूल्य पाँच करोड़ यूरो यानी तीन करोड़ 37 लाख पाउंड था. पुलिस ने कहा है कि सोमवार रात को चोरों ने पिकासो की बेटी माया और उनकी दूसरी पत्नी जैक्विलिन की पेंटिंग चुरा ली. पेरिस पुलिस इस मामले की जाँच कर रही है. माया पाबलो पिकासो की दूसरी बेटी हैं और उनकी माँ का नाम मेरी वॉल्टर है. पाबलो पिकासो ने अपनी बेटी माया की पेंटिंग 1938 में पूरी की थी. पहले भी दुनिया के विभिन्न हिस्सों से पिकासो के चित्र चोरी होने की ख़बरे आती रही हैं. पिछले वर्ष ब्राज़ील में कार्निवल के समय फैली अफ़रातफ़री का फ़ायदा उठाते हुए, कुछ बंदूकधारियों ने एक म्यूज़ियम से पिकासो समेत कई कलाकारों की पेंटिंगें चुरा ली थीं. पिकासो के बनाई कई पेंटिंग नीलाम हो चुकी हैं और नीलामी में इन्हें रिकॉर्ड कीमत में ख़रीदा गया है. वर्ष 2004 में 1905 में बनी उनकी एक पेंटिंग दस करोड़ चालीस लाख डॉलर में बिकी थी. पिकासो की मौत 91 वर्ष की उम्र में फ़्रांस में 1973 में हुई थी. | इससे जुड़ी ख़बरें पिकासो की पेंटिंग को मिली भारी क़ीमत04 मई, 2006 | पत्रिका कार्निवल की आड़ में कीमती पेंटिंग चोरी25 फ़रवरी, 2006 | पत्रिका पिकासो के बनाए रेखाचित्रों की नीलामी27 जून, 2005 | पत्रिका पिकासो की चोरी हुई पेंटिंग बरामद27 अक्तूबर, 2004 | पत्रिका | |||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
| ||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||