|
हो गई शादी अभिषेक-ऐश्वर्या की | |||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
विश्वसुंदरी ऐश्वर्या राय बॉलीवुड के उभरते हुए सितारे अभिषेक बच्चन के साथ सात फेरे लेकर विवाह बंधन में बंध गई हैं. शुक्रवार, 20 अप्रैल 2007 की शाम बच्चन परिवार के निवास 'प्रतीक्षा' में चुनिंदा विशिष्ठ अतिथियों की उपस्थिति में दोनों मशहूर हस्तियाँ वैवाहिक बंधन में बंध गए. हालांकि देर शाम तक विवाह के बाद की रस्में चलीं. इससे पहले अभिषेक बच्चन सफ़ेद घोड़ी पर सवार होकर अपनी बारात लेकर 'प्रतीक्षा' तक पहुँचे थे. तस्वीरें बताती हैं कि अभिषेक बच्चन ने अपनी दाढ़ी और मूँछें नहीं साफ़ कीं, जैसा कि अक्सर दूल्हे करते हैं. हालांकि बारात बच्चन परिवार के एक अन्य घर 'जलसा' से निकलकर उनके दूसरे घर 'प्रतीक्षा' तक गई थी लेकिन बमुश्किल एक किलोमीटर दूर स्थित दोनों घरों के बीच की दूरी भी बारातियों ने बसों में पूरी की. इन दोनों बंगलों के बीच प्रशंसकों, उत्सुक लोगों और मीडिया की भारी भीड़ जमा थी. भारी सुरक्षा इंतज़ाम के बीच इस भीड़ के कारण पूरे रास्ते में ट्रैफ़िक रुका हुआ है. इस पूरे समारोह से मीडिया को भी दूर रखा गया है हालांकि सड़कों के किनारे से भारत के सभी टेलीविज़न चैनलों ने इस शादी का सीधा प्रसारण किया. सभी पुरुष बारातियों ने केसरिया रंग की पगड़ी पहन रखी थी और दूल्हे अभिषेक ने सफ़ेद अचकन पहनी. चर्चित शादी अभिषेक बच्चन और ऐश्वर्या राय की शादी को भारत की सबसे चर्चित शादियों में से एक माना जा रहा है. शादी की समारोहों की शुरुआत बुधवार को शादी संगीत के साथ ही हो गई थी.
पहले दिन संगीत का कार्यक्रम था फिर मेंहदी की रस्म हुई. हालांकि इस शादी को लेकर मीडिया और दुनिया भर के फ़िल्म प्रेमियों में उत्सुकता है लेकिन बच्चन परिवार ने इसे एक निजी समारोह ही रखा. उनके दोनों बंगलों को लकड़ी का ऊँचा घेरा लगा दिया गया जिससे कि भीतर हो रहे कार्यक्रमों पर किसी की नज़र न पड़ सके. इस शादी के लिए परिवार के निजी मित्रों को ही आमंत्रित किया गया. जिसमें उद्योगपति अनिल अंबानी हैं, व्यावसायी सुब्रत राय सहारा हैं, राजनीतिक नेता अमर सिंह हैं और फ़िल्म निर्माता करण जौहर, रोहन सिप्पी, अभिनेता अजय देवगन, उनकी पत्नी काजोल, प्रीति ज़िंटा और संजय दत्त आदि हैं. लेकिन कई प्रमुख लोगों को आमंत्रित नहीं किया गया जिनमें शाहरुख़ ख़ान, ऋतिक रौशन, आमिर ख़ान, रानी मुखर्जी, सलमान ख़ान, सैफ़ अली ख़ान, सलीम-जावेद की मशहूर जोड़ी के सलीम ख़ान और जावेद अख़्तर और रानी मुखर्जी जैसे कुछ नाम शामिल हैं. विवाद अभिषेक और ऐश्वर्या की शादी के ठीक पहले अचानक एक नया मोड़ आ गया जब जाह्नवी कपूर नाम की एक मॉडल ने गुरुवार की रात बच्चन के बंगले प्रतीक्षा के सामने अपने हाथ की नस काट ली. उसके बाद उन्हें तत्काल नजदीकी कूपर अस्पताल ले जाया गया. इस मॉडल का दावा है कि उसकी और अभिषेक के बीच नजदीकियां फ़िल्म 'दस' की शूटिंग के दौरान बढ़ीं थीं. मॉडल जाह्नवी कपूर ने कई गंभीर आरोप लगाए. पुलिस ने आत्महत्या के प्रयास के लिए उनको गिरफ़्तार कर बयान दर्ज कर लिया है. इससे पहले इस मॉडल का ज़िक्र कभी नहीं हुआ. फ़िल्म दस में उनकी एक छोटी सी भूमिका बताई जा रही है. हालांकि कुछ जानकारों का मानना है कि इस मॉडल का ठीक शादी से पहले इस तरह से करना प्रचार पाने का तरीका भी हो सकता है. |
इससे जुड़ी ख़बरें अभिषेक बच्चन घोड़ी चढ़ेपत्रिका 'संगीत' पर थिरके बच्चन और उनके दोस्त18 अप्रैल, 2007 | पत्रिका ऐश-अभिषेक शादी समारोह की शुरुआत18 अप्रैल, 2007 | पत्रिका शादी की तैयारियाँ ज़ोरों पर30 मार्च, 2007 | पत्रिका गुरिंदर के ऐश और अभिषेक15 फ़रवरी, 2007 | पत्रिका अभिषेक बच्चन-ऐश्वर्या राय की हुई सगाई14 जनवरी, 2007 | पत्रिका अभिषेक-ऐश्वर्या ने एकसाथ पूजा की27 नवंबर, 2006 | पत्रिका 'शाहरुख़ हैं आज के नंबर वन अभिनेता'27 सितंबर, 2006 | पत्रिका | |||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
| ||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||