|
'गांधी माई फ़ादर' की उलझन | |||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
अनिल कपूर उलझन में हैं. उन्हें अब अपनी फ़िल्म ‘गांधी माई फ़ादर’ (जी हाँ, आख़िर उनकी निर्मित फ़िल्म का यही नाम तय किया गया है) की रिलीज़ फिक्स करनी है. वैसे तो उन्हें 10 अगस्त की तारीख़ बहुत ठीक लगती है. ख़ासकर इसलिए कि उस हफ़्ते में चार छुट्टियाँ हैं. लेकिन उस छुट्टी वाले सप्ताह में यश चोपड़ा की ‘चक दे इंडिया’ रिलीज़ होने जा रही है. इसलिए अनिल को यह भी पता है कि उस शाहरुख़ ख़ान की फ़िल्म के सामने उनकी फ़िल्म पिट सकती है. गांधी माई फ़ादर एक आम इंटरटेनर तो नहीं है. इसमें अक्षय खन्ना हैं लेकिन चक दे इंडिया में न सिर्फ़ शाहरुख़ हैं पर उसमें मनोरंजन का सारा सामान भी होगा. यह देखकर अनिल कपूर अपनी ‘गांधी माई फ़ादर’ तीन अगस्त को रिलीज़ करने की सोच रहे हैं. नायक-निर्माता अनिल कहते हैं, ‘‘अगर पहले हफ़्ते में नहीं तो दूसरे सप्ताह में सही, कम से कम छुट्टियों का फ़ायदा होगा तो सही.’’ *********************************************************** नई अभिनेत्रियों के किंग शाहरुख़ की बात से याद आया उनकी ‘ओम शांति ओम’ और ‘चक दे इंडिया’ इस साल रिलीज़ होगी. इन दो फ़िल्मों के अलावा एक और फ़िल्म है जिसमें शाहरुख़ काम कर रहे हैं और जो शुरू हो चुकी है और वो है ‘दूल्हा मिल गया’.
यह फ़िल्म टेलीविज़न अभिनेता अनुज सक्सेना और एक्टर-निर्माता विवेक वासवानी के बैनर तले बन रही है और इसके निर्देशक मुदस्सर अज़ीज़ हैं. ये मुदस्सर की पहली फ़िल्म है और इसकी कहानी भी उन्होंने ही लिखी है. इसमें शाहरुख़ की नायिका नई है. इशिता शर्मा नाम है लड़की का. अगर सब योजना के मुताबिक़ हुआ तो यह फ़िल्म भी इसी साल आ जाएगी. इसका यह भी मतलब है कि साल 2007 में शाहरूख़ सिर्फ़ नई हिरोइनों के साथ नज़र आएँगे. ‘चक दे इंडिया’ में उनके साथ 10-12 नई लड़कियाँ है. ‘ओम शांति ओम’ में शाहरुख़ इश्क लड़ाएँगे दीपिका पादुकोणे से. और ‘दूल्हा मिल गया’ में उनकी दुल्हन का किरदार निभाएँगी इशिता शर्मा. *********************************************************** हिमेश की हंसिका पता है हिमेश रेशमिया की पहली फ़िल्म बतौर नायक ‘आपका सुरूर’ में उनकी नायिका भी भूमिका कौन निभा रही हैं? बाल कलाकार हंसिका मोटवानी.
नहीं नहीं अब हंसिका बाल कलाकार नहीं रहीं. अब वो एक खूबसूरत और नौजवान नायिका बन कर ‘आप का सुरूर’ में नज़र आएँगी. हंसिका और हिमेश जर्मनी में शूटिंग कर रहे हैं और अगले रविवार (अप्रैल 8) को जब इस फ़िल्म का तीसरा ट्रेलर टेलीविज़न पर शुरू होगा तब दुनिया को मालूम चल जाएगा कि रिया (नायिका का पर्दे का नाम) और कोई नहीं बेबी हंसिका है. जिन्हें याद नहीं उनके लिए बता दें कि यह हंसिका वही हैं जिन्होंने मेहुल कुमार की ‘जागो’ में काम किया था. *********************************************************** कैसा भाईचारा है...अल्लाह....अल्लाह काश ! हमारे एक्टरों के बीच में वो भाईचारा होता जो आज-कल फ़ैशन डिज़ाइनर और फ़िल्म इंडस्ट्री के कॉस्ट्यूम डिज़ाइनर में देखने को मिल रहा है.
हाल ही में फ़ैशन डिज़ाइनर अनिता डोंगरे के शो में सबसे आगे बैठे नज़र आईं ड्रेस डिजाइनर विक्रम फडनिस और ख़ुद विक्रम फडनिस ने जब अपना रैम्प शो किया तब बताइए, रैम्प पर कौन चला ? इंडस्ट्री के जाने माने कॉस्ट्यूम डिज़ाइनर मनीष मल्होत्रा. यह तो ऐसा हुआ कि आमिर ख़ान की फ़िल्म के प्रीमियर पर गेट पर सब को वेलकम करने के लिए सलमान ख़ान खड़े हों या फिर करीना कपूर की नई फ़िल्म के महूर्त पर ऐश्वर्या राय सबसे पहले आ कर खड़ी हुई है. *********************************************************** जूही का मोटापा और फ़ैशन फ़ैशन शो की बात से बात आती है जूही चावला की. मानों या ना मानों आजकल जूही चावला बड़े फ़ैशन इवेंट्स अटेंड कर रही हैं. अकेली नहीं पतिदेव जय मेहता के संग.
शायद जूही मोटापे के ताने सुन-सुन कर इतनी दुखी हो गई है कि उन्होंने ठान लिया है कि वो हर फ़ैशन शो में जाएँगी और वहाँ से कुछ फ़ैशन टिप्स सीख कर आएँगी. पर क्या इस से बेहतर यह नहीं होगा कि जूही चावला डाइटीशियन के चक्कर काटें? इससे दो फ़ायदे हो सकते हैं. एक तो डाइटीशियन के अनुसार खाना खाने से वो दुबली हो सकती है और दूसरा यह कि चक्कर काटते-काटते भी उनका वज़न कम हो जाएगा. अगर डाइटीशियन नहीं तो कम से कम जिम तो उन्हें रोज़ाना जाना चाहिए. फिर फ़ैशन शो में फ़ैशन टिप्स लेने की ज़रूरत भी नहीं रहेगी. *********************************************************** चुनरी में लगा दाग जब यश चोपड़ा की ‘लागा चुनरी में दाग’ की शूटिंग वाराणसी में हो रही थी तब रानी मुखर्जी का मीडिया के साथ जो पंगा हुआ वो तो सब को पता है.
लेकिन यह बात किसी को नहीं मालूम कि उसी शूटिंग में एक और हादसा हुआ जो उससे भी ज़्यादा भयानक था. यश चोपड़ा के एक टेक्नीशियन की पानी में डूबने की वजह से मौत हो गई. दरअसल एक दिन फ़िल्म की शूटिंग के बाद चार-पाँच टेक्नीशियनों ने पानी में नहाने की सोच ली. उन चार-पाँच लोगों में से एक टेक्नीशियन को तैरना नहीं आता था. जब वो घाट पर नहाने के लिए पहुँचे तो गीली सीढ़ी से उस आदमी का पैर फिसल गया और वो सीधे पानी में जा गिरा. जब तक उनके दोस्तों को मालूम पड़ा. बहुत देर हो चुकी थी. यश चोपड़ा के बैनर की चुनरी में दाग लग चुका था. |
इससे जुड़ी ख़बरें नाना पाटेकर का भी भाव बढ़ा17 मार्च, 2007 | पत्रिका फ़िल्मों पर भी छाया विश्व कप का जुनून16 मार्च, 2007 | पत्रिका एंजेलीना ने एक और बच्चा गोद लिया15 मार्च, 2007 | पत्रिका 'अरेंज्ड मैरिज' में यक़ीन नहीं रखते फ़रदीन15 मार्च, 2007 | पत्रिका डिज़ाइनर आनंद अमरीका में गिरफ़्तार15 मार्च, 2007 | पत्रिका 'आइफ़ा सिनेमा के लिए फ़ायदेमंद'16 मार्च, 2007 | पत्रिका बेंटले कार चलाते नहीं थकते अभिषेक10 मार्च, 2007 | पत्रिका हिरासत में मौत पर महेश भट्ट की फ़िल्म10 मार्च, 2007 | पत्रिका | |||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
| ||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||