BBCHindi.com
अँग्रेज़ी- दक्षिण एशिया
उर्दू
बंगाली
नेपाली
तमिल
गुरुवार, 15 मार्च, 2007 को 14:34 GMT तक के समाचार
मित्र को भेजेंकहानी छापें
डिज़ाइनर आनंद अमरीका में गिरफ़्तार

आनंद जॉन
पुलिस ने आनंद के ख़िलाफ़ सात मामले दर्ज किए हैं
अमरीका के लॉस एंजलिस शहर में भारतीय मूल के एक चर्चित फ़ैशन डिज़ाइनर आनंद जॉन को पुलिस ने बलात्कार के आरोप में गिरफ़्तार कर लिया है.

भारत में जन्मे आनंद जॉन ने अमरीका में अपने डिज़ाइनर कपड़ों से फ़ैशन की दुनिया में धूम मचा दी थी. उन्हे न्यूज़वीक पत्रिका में 2007 का सबसे प्रमुख फैशन डिज़ाइनर भी घोषित किया गया था.

लेकिन अब आनंद जॉन बलात्कार और यौन उत्पीड़न के आरोप झेल रहे हैं. और इस समय वह लॉस एंजलिस की जेल में एक बलात्कारी मुज़रिम की हैसियत से पुलिस की हिरासत में हैं.

33 साल के आनंद जॉन पर पुलिस ने कुल सात आरोप लगाए हैं और अगर ये आरोप साबित हो जाते हैं तो उन्हे उम्र क़ैद की सज़ा भी हो सकती है.

बेवर्ली हिल्स की पुलिस का कहना है कि आनंद जॉन ने कम से कम तीन महिलाओं के साथ यौन दुराचार किया जिनमें एक 15 साल की नाबालिग़ लड़की के साथ भी बलात्कार और यौन उत्पीड़न के आरोप शामिल हैं.

यह तीनों महिलाएँ फैशन मॉडल हैं. आनंद जॉन के साथ इन लोगों ने मॉडल की हैसियत से काम भी किया है.

पुलिस के मुताबिक इन आरोपों मे से बलात्कार का एक मामला तो वर्ष 2004 का है.

गिरफ़्तारी

आनंद जॉन को छह मार्च को पुलिस ने बेवर्ली हिल्स स्थित उनके घर से गिरफ़्तार किया और उन्हें अब भी लॉस एंजेलिस की जेल में बंद रखा गया है.

आनंद जॉन के वकील रॉनल्ड रिचर्ड्स कहते हैं, “आनंद जॉन का सख़्ती से कहना है कि उन्होने इन महिलाओं से संबंध कायम करने में कोई अपराध नहीं किया है.”

 आनंद जॉन का सख़्ती से कहना है कि उन्होने इन महिलाओं से संबंध कायम करने में कोई अपराध नहीं किया है
रॉनल्ड रिचर्ड्स

उनके वकील का कहना है कि आनंद कई महिला मॉडलों के साथ काम करते थे, उन्हीं में से कुछ ने अपने करियर में अच्छा न कर पाने के कारण आनंद को ज़िम्मेदार ठहराते हुए यह बेबुनियाद आरोप लगाए हैं.

आनंद जॉन के पास अमरीका में काम करने का वीज़ा तो है लेकिन उनके भारत भाग जाने के ख़तरे के तहत पुलिस और आव्रजन विभाग ने उनको हिरासत में ही रखने का फ़ैसला किया है.

उन्हे ज़मानत दिए जाने के लिए 13 लाख डॉलर की राशि मुकर्रर की गई है और 19 मार्च को उनकी अदालत में पेशी होगी.

आरोपों से इनकार

लेकिन आनंद जॉन के परिवार वाले इन आरोपों को बेबुनियाद बता रहे हैं और उनका कहना है कि आनंद जॉन को प्रतिष्ठित और मशहूर फ़ैशन डिजाइनर होने का ख़ामियाज़ा भुगतना पड़ रहा है.

आनंद जॉन की बहन संजना जॉन खुद भी फ़ैशन डिज़ाइनर हैं और आनंद के साथ ही काम करती हैं, उनका कहना है, “हमे तो आनंद पर ऐसे आरोप लगाए जाने से बहुत अचंभा हुआ है. हम जानते हैं कि वह निर्दोष हैं, उन्होंने कोई गलत काम नहीं किया है. वह तो एक कलाकार हैं और बड़े आत्मिक इंसान हैं, वह इस तरह के घिनौने काम कर ही नहीं सकते.”

संजना कहती हैं कि जिन अमरीकी मॉडलों ने आनंद के ख़िलाफ़ यह आरोप लगाए हैं वो तो आनंद के साथ बहुत घुली मिली थीं और अपनी मर्जी से आनंद के साथ शारीरिक संबंध भी कायम करती थीं लेकिन फिर पलट के इस तरह के आरोप लगाने के पीछे क्या मक़सद है, इसका उनके पास कोई जवाब न था.

लेकिन संजना कहती हैं कि अमरीका में रहते हुए एक भारतीय मूल के फ़ैशन डिज़ाइनर के तौर पर आनंद ने बड़ी मेहनत औऱ मशक्कत से यह मुक़ाम हासिल किया था जो बकौल संजना के अन्य अमरीकी फ़ैशन डिज़ाइनर पचा नहीं पा रहे थे.

इन्हीं आरोपों और प्रत्यारोपों के बीच आनंद जॉन के इस तरह गिरफ़तार हो जाने के कारण इसी महीने होने वाले उनके कुछ अहम फ़ैशन शो रद्द कर दिए गए हैं.

हमदर्दी

आनंद जॉन के हिमायतियों में हॉलीवुड के कई मशहूर कलाकार भी शामिल हैं. गोल्डी हॉन, पॉला अब्दुल जैसी कई हस्तियों ने उनके इस तरह गिरफ़्तार किए जाने पर दुख और आश्चर्य ज़ाहिर किया है. संजना जॉन का कहना है कि बहुत से सितारे और मशहूर हस्तियों ने फ़ोन करके आनंद जॉन के साथ पूरी हमदर्दी जताई है.

 हमे तो आनंद पर ऐसे आरोप लगाए जाने से बहुत अचंभा हुआ है. हम जानते हैं कि वह निर्दोष हैं, उन्होंने कोई गलत काम नहीं किया है. वह तो एक कलाकार हैं और बड़े आत्मिक इंसान हैं, वह इस तरह के घिनौने काम कर ही नहीं सकते
संजना जॉन

आनंद जॉन की माँ भी अमरीका में ही मौजूद हैं और ये लोग आनंद से मिलने जाने वाले हैं.

संजना जॉन कहती हैं कि आनंद जॉन जेल में ज़रूर हैं लेकिन उनके इरादे पस्त नहीं हुए हैं क्योंकि वह जानते हैं कि वो निर्दोष हैं. उनका कहना है कि आनंद जॉन को बेदाग़ रिहाई दिलवाने में उनका परिवार पूरी जी जान लगा देगा.

आनंद जॉन ने न्यूयॉर्क के पार्सन्स स्कूल ऑफ़ डिज़ाइन से डिग्री हासिल करने के बाद न्यूयॉर्क में ही 1999 में अपनी फ़ैशन लाइन लॉंच की थी. उनके ग्राहकों में हॉलीवुड के सितारों समेत अमरीका की कई जानी मानी शख़्सियत जैसे पैरिस हिल्टन, मिशेल रोड्रीगेज़ और गोल्डी हॉन शामिल हैं.

इससे जुड़ी ख़बरें
शुरू हुआ 'इंडिया फ़ैशन वीक'
05 अप्रैल, 2006 | पत्रिका
सुर्ख़ियो में
मित्र को भेजेंकहानी छापें
मौसम|हम कौन हैं|हमारा पता|गोपनीयता|मदद चाहिए
BBC Copyright Logo^^ वापस ऊपर चलें
पहला पन्ना|भारत और पड़ोस|खेल की दुनिया|मनोरंजन एक्सप्रेस|आपकी राय|कुछ और जानिए
BBC News >> | BBC Sport >> | BBC Weather >> | BBC World Service >> | BBC Languages >>