|
'मैं जानता हूँ टायसन को कैसे नचाना है' | |||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
बॉलीवुड की एक फ़िल्म में वर्ल्ड चैम्पियन मुक्केबाज़ रहे माइक टायसन और हिन्दुस्तानी जाट सनी देओल आमने-सामने होंगे. जून में रिलीज़ हो रही इस फ़िल्म में दोनों के बीच बॉक्सिंग मुक़ाबला देखने को मिलेगा. क्या होगा जब बॉक्सिंग दुनिया के बादशाह रहे माइक टायसन और अपने ढाई किलो के हाथ के लिए मशहूर सनी देओल रिंग में उतरेंगे. ये फ़िल्मी मुक़ाबला कौन जीतेगा, इसका अंदाज़ा तो आप लगा ही सकते हैं लेकिन असल ज़िंदगी में सनी को ये चिंता सता रही है कि विशालकाय टायसन के सामने कहीं उनका हट्टा-कट्टा शरीर भी बौना न लगे इसलिए उन्होंने आजकल अपना पूरा ध्यान दंडबैठक लगाने पर केंद्रित किया है. इस फ़िल्म के निर्देशक अहमद कहते हैं, "हमने जब से सनी को बताया है कि टायसन से बात चल रही है वो काफ़ी उत्साहित हैं और पिछले एक महीने से वर्ज़िश में लगे हैं." फ़िल्म में सनी टायसन को चैलेंज करते हैं और उसके बाद होता है ये बड़ा मुक़ाबला. अहमद ने बीबीसी को बताया कि टायसन इस फ़ाइट के अलावा एक म्यूज़िक वीडियो पर थिरकते भी नज़र आएँगे. उन्होंने कहा, "टायसन और शाहिद कपूर एक साथ हिप-हॉप करते नज़र आएँगे. मैं ख़ुद भी एक कोरियोग्राफ़र रह चुका हूँ इसलिए जानता हूँ कि जिनको डांस नहीं आता या जो डांस आते हुए भी हिचकते हैं, उनको कैसे नचवाना है." अहमद बताते हैं कि वो तो अपनी फ़िल्म का प्रमोशन ही सनी और टायसन की फ़ाइट के दम पर करेंगे और पंच लाइन होगी – आयरनमैन माइक टायन बनाम ढाई किलो का हाथ. टायसन भी हैरान अहमद बताते हैं कि टायसन को हिंदुस्तान लाने का आइडिया फ़िल्म के प्रड्यूसर फ़िरोज़ नाडियाडवाला के छोटे भाई मुश्ताक़ का था जिन्होंने सोचा लोग विदेशी कलाकारों, ख़ूबसूरत डांसरों और गायकों को बुलाते हैं, क्यों न हम टायसन को लाएँ. टायसन के एजेंट के ज़रिए बात शुरू की गई तो वहाँ से सवाल आया – फ़िल्म में करना क्या है. अहमद ने बताया – "जब हमने उन्हें बताया कि उनको एक म्यूज़िक वीडियो में काम करना है तो वो हैरान हो गए. बोले, मुझे लगा कि शायद कोई फ़ाइट-वाइट करना है, म्यूज़िक वीडियो से मेरा क्या लेना देना." आख़िरकार टायसन मान गए और बॉलीवुड फ़िल्म में नाच गाने की बात से काफ़ी उत्साहित भी हैं. 'फ़ूल एंड फ़ाइनल' अब जब माइक टायसन को फ़िल्म का हिस्सा बनाया जा रहा है तो लगता है फ़िल्म भी बॉक्सिंग पर ही आधारित होगी.
अहमद बताते हैं, फ़िल्म का नाम है 'फ़ूल एंड फ़ाइनल' जो ग़ैरक़ानूनी फ़ाइट या बॉक्सिंग पर है. इसमें विवेक ओबरॉय इललीगल बॉक्सिंग मैच कराते हैं, पंजाबी जाट के रोल में सनी देओल हैं जो एक फ़ाइट में जाते हैं और गड़बड़ होती है. इनके अलावा फ़िल्म में शाहिद कपूर, आयशा टाकिया, समीरा रेड्डी, परेश रावल, अरबाज़ ख़ान, चंकी पांडे और जैकी श्रॉफ़, गुलशन ग्रोवर, ओम पुरी और शर्मिला टैगोर भी काम कर रहे हैं. कार्यक्रम के मुताबिक़ माइक टायसन 20 अप्रैल को भारत पहुँच रहे हैं जिसके बाद अगले तीन दिन तक शूटिंग होगी और 24 को टायसन फ़िल्म के बाक़ी कलाकारों और निर्देशक के साथ प्रेस कॉन्फ़्रेंस करेंगे. टायसन के अपने इशारों पर नचवाने की बात सोच सोचकर निर्देशक अहमद उत्साहित तो हैं लेकिन अपने चाहने वालों की एक सलाह भी बार बार उनके कानों में गूँज रही है – अपने कान का ख़्याल रखना. अहमद कहते हैं – सिर्फ़ कान ही नहीं बल्कि, पैर, मुँह और हाथ सबका ख़याल रखना होगा....क्योंकि टायसन का एक हाथ पड़ने का मतलब हम सब जानते हैं. | इससे जुड़ी ख़बरें 'मुन्नाभाई...' चली हॉलीवुड की ओर13 मई, 2005 | पत्रिका 'दिलवाले दुल्हनिया'... ने रिकॉर्ड बनाया12 मई, 2005 | पत्रिका जिसे न देखना हो न देखे: पूजा बेदी12 मई, 2005 | पत्रिका चुंबन दृश्य के बाद मिली धमकी02 मार्च, 2005 | भारत और पड़ोस 'दर्शक अच्छी फ़िल्में देखना चाहते हैं'10 मई, 2005 | पत्रिका बोस पर फ़िल्म का प्रीमियर जयपुर में08 मई, 2005 | पत्रिका | |||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
| ||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||