BBCHindi.com
अँग्रेज़ी- दक्षिण एशिया
उर्दू
बंगाली
नेपाली
तमिल
बुधवार, 02 मार्च, 2005 को 21:27 GMT तक के समाचार
मित्र को भेजेंकहानी छापें
चुंबन दृश्य के बाद मिली धमकी
मीरा
मीरा कहती हैं कि उन्होंने किसी सामाजिक नियमों का उल्लंघन नहीं किया
पाकिस्तान की एक अभिनेत्री ने बॉलीवुड की एक फ़िल्म में चुंबन दृश्य देने के बाद मिली धमकियों के बाद सरकार से सुरक्षा की मांग की है.

पाकिस्तानी सिनेमा की जानी मानी अभिनेत्री मीरा ने बॉलीवुड की एक फ़िल्म नज़र में चुंबन दृश्य दिए हैं.

मीरा का कहना है कि उन्हें जान से मारने की धमकियां मिल रही हैं.

पिछले हफ्ते लाहौर की एक पत्रिका ने मीरा की तस्वीरें छापी थीं जिसमें उन्हें किसी अभिनेता के साथ आपत्तिजनक मुद्रा में दिखाया गया है.

बॉलीवुड के वरिष्ठ निर्देशक महेश भट्ट ने यह फ़िल्म बनाई है जो अगले महीने रिलीज़ होनी है.

लाहौर की जिस पत्रिका ने ये तस्वीरें छापी हैं उसका कहना है कि उनके पास कई और अश्लील तस्वीरें हैं जिन्हें वो छाप नहीं सकते.

मीरा की प्रतिक्रिया

इन तस्वीरों के बारे में 27 वर्षीय मीरा का कहना है " मैं मीडिया के ज़रिए पाकिस्तान सरकार से कहना चाहूंगी कि मैं उन कट्टरपंथियों से सुरक्षा चाहती हूं जो मुझे मौत की धमकियां दे रहे हैं. "

उन्होंने एएफपी संवाद समिति से कहा " मैं सुरक्षा चाहती हूं. मुझे और मेरे परिवार को सुरक्षा चाहिए. मैं राष्ट्रपति परवेज़ मुशर्रफ से अपील करती हूं कि मुझे सुरक्षा मुहैया कराई जाए. "

हालांकि मीरा के पिता सरवर ने इस पूरे मामले को ही कम तरज़ीह देते हुए कहा है कि कुछ लोग इसे मुद्दा बनाना चाहते हैं जो सही नहीं है.

पाकिस्तान के संस्कृति मंत्री मोहम्मद अली दुर्रानी का कहना है मंत्रालय ने अभी तक मीरा के ख़िलाफ़ किसी कार्रवाई के बारे में विचार नहीं किया है.

सेंसरशिप के मामलों में पाकिस्तान का रवैया काफी कड़ा रहा है. पिछले साल कई थियेटर कलाकारों को कथित तौर पर अश्लील दृश्य करने के मामले में गिरफ्तार किया गया था.

हालांकि नज़र को पाकिस्तान में रिलीज़ नहीं किया जा सकता क्योंकि 1995 के बाद से ही पाकिस्तान में हिंदुस्तानी फ़िल्मों पर पाबंदी लगी हुई है.

यही कारण है कि नज़र में मीरा की भूमिका पाकिस्तान फ़िल्म सेंसर बोर्ड के दायरे में नहीं आती है.

इससे जुड़ी ख़बरें
सुर्ख़ियो में
मित्र को भेजेंकहानी छापें
मौसम|हम कौन हैं|हमारा पता|गोपनीयता|मदद चाहिए
BBC Copyright Logo^^ वापस ऊपर चलें
पहला पन्ना|भारत और पड़ोस|खेल की दुनिया|मनोरंजन एक्सप्रेस|आपकी राय|कुछ और जानिए
BBC News >> | BBC Sport >> | BBC Weather >> | BBC World Service >> | BBC Languages >>