BBCHindi.com
अँग्रेज़ी- दक्षिण एशिया
उर्दू
बंगाली
नेपाली
तमिल
सोमवार, 28 फ़रवरी, 2005 को 20:10 GMT तक के समाचार
मित्र को भेजेंकहानी छापें
मीरा की 'नज़र' पर क्यों है ऐतराज़?

पाकिस्तानी अभिनेत्री मीरा
'नज़र' मीरा की पहली भारतीय फ़िल्म है
पाकिस्तानी अभिनेत्री मीरा इस वक़्त गहरे तनाव के दौर से गुज़र रही हैं. मीरा की पहली भारतीय फ़िल्म 'नज़र' के कुछ दृश्यों ने उनके लिए परेशानी खड़ी कर दी है.

बताया जाता है कि मीरा को फ़ोन पर जान से मारने की धमकियाँ मिल रही हैं और एक संगठन ने उन्हें कथित तौर पर पाकिस्तान आने से मना भी किया है.

मीरा ने बीबीसी से बात करते हुए उन दृश्यों के बारे में कहा कि उन्होंने फ़िल्म में कोई भी अश्लील दृश्य नहीं दिए हैं. उनका कहना था, "बिलावजह और जानबूझकर फ़िल्म में ठूँसे गए अश्लील दृश्यों को नग्नता के दायरे में बताया जा सकता है लेकिन अगर दृश्य की माँग हो और उससे कहानी आगे बढ़ती हो तो उसे अश्लील नहीं कहा जा सकता है."

इस सिलसिले में मीरा ने हिंदी फ़िल्म 'ऐतराज़' का उदाहरण देते हुए कहा कि उसमें प्रियंका चोपड़ा और अक्षय कुमार के कुछ ऐसे दृश्य और संवाद हैं जिन पर आपत्ति हो सकती है.

मीरा का कहना था कि वो संवाद और दृश्य कहानी का अहम हिस्सा हैं इसलिए उन्हें अश्लील नहीं कहा जा सकता.

मीरा ने इल्ज़ाम लगाया कि अब तक फ़िल्म किसी ने देखी तक नहीं है और उसके ख़िलाफ़ दुष्प्रचार पहले ही शुरू हो गया है जिससे ये ज़ाहिर होता है कि ये सब उनके ख़िलाफ़ एक सोची समझी साज़िश के तहत किया जा रहा है.

अश्मित पटेल के साथ मीरा
फ़िल्म 'नज़र' का एक दृश्य

"ये मेरे मुख़ालिफ़ों का काम है जो मुझे मशहूर होते देखना नहीं चाहते हैं."

मीरा का कहना था, "मैं दोनों देशों के लोगों की इज़्ज़त करती हूँ और चाहती हूँ कि इस साज़िश को बेनक़ाब किया जाए और जो कोई भी इसके पीछे है उसके ख़िलाफ़ सख़्त कार्रवाई की जाए."

मीरा ने कहा कि वो बहुत जल्द पाकिस्तान के सूचना और संस्कृति मंत्री
से मिलकर इस मामले को सुलझाएंगी.

मीरा की ये विवादास्पद फ़िल्म अगले महीने यानी मार्च में प्रदर्शन के लिए तैयार होगी. मीरा कुछ और फ़िल्मों में भी काम करने की इच्छुक हैं. उनका कहना है कि वो अच्छी और साफ़-सुथरी फ़िल्मों में काम करना पसंद करेंगी.

रिपोर्ट

उधर लाहौर से पत्रकार सैफ़ुल्ला के अनुसार पाकिस्तान के संस्कृति मंत्री ने पाकिस्तानी अभिनेत्री मीरा को भारतीय अभिनेता अश्मित पटेल के साथ कुछ तस्वीरों के बारे में रिपोर्ट केंद्रीय फ़िल्म सेंसर बोर्ड से तलब की है.

संस्कृति मंत्री के प्रवक्ता ज़ुबैदुल्लाह ने बताया कि उस रिपोर्ट के मिलने के बाद ये फ़ैसला किया जाएगा कि मीरा के ख़िलाफ़ क्या कार्रवाई की जाए. उन्होंने कहा कि अभी तक न तो मीरा पर न तो कोई जुर्माना किया गया है और न ही कोई और सज़ा दी गई है.

ज़ुबैदुल्ला ने इन ख़बरों का खंडन किया है कि पाकिस्तानी संस्कृति मंत्रालय भारतीय फ़िल्मों में पाकिस्तानी कलाकारों के काम करने पर पाबंदी लगाने के बारे में सोच रहा है.

रीमारीमा के लिए सीमा नहीं
तभी तो पाकिस्तान की यह अभिनेत्री इन दिनों मुंबई पहुँची हुई हैं.
फ़िल्म ख़ामोश पानी में किरण खेरबँटवारे का फ़िल्मोत्सव
भारत विभाजन के दर्द को कुछ फ़िल्मों के ज़रिए फिर से महसूस किया गया.
शाहरूख़ ख़ान और रानी मुखर्जी50वें फ़िल्मफ़ेयर अवार्ड
इस बार फ़िल्मफ़ेयर पुरस्कारों में शाहरूख़ और रानी अभिनय में छाए.
अमू में कोंकणा सेनदंगे के दर्द की दास्तान
चमक दमक से दूर, 1984 के दंगों की सादा मगर सशक्त कहानी है 'अमू'.
इससे जुड़ी ख़बरें
सुर्ख़ियो में
मित्र को भेजेंकहानी छापें
मौसम|हम कौन हैं|हमारा पता|गोपनीयता|मदद चाहिए
BBC Copyright Logo^^ वापस ऊपर चलें
पहला पन्ना|भारत और पड़ोस|खेल की दुनिया|मनोरंजन एक्सप्रेस|आपकी राय|कुछ और जानिए
BBC News >> | BBC Sport >> | BBC Weather >> | BBC World Service >> | BBC Languages >>