|
| |||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
रीमा की कोई सीमा नहीं
पाकिस्तान की मशहूर अदाकारा रीमा की कोई सीमा ही नहीं. तभी तो वे पाकिस्तान से मुंबई पहुँची तो पूरा बॉलीवुड उनके स्वागत में जुट गया है. और उनकी भी दिली इच्छा है कि वे भारत की फ़िल्मों में काम कर पाएँ. उनको लगता है कि दोनों देशों के बीच ताल्लुक़ात ऐसे होने चाहिए कि दोनों देशों के कलाकार एक दूसरे के देशों में जाकर फ़िल्मों में काम कर सकें. पहली बार यूँ फ़िल्मी दुनिया की चकाचौंध, इंटरव्यू और फ़ोटो सेशन का सिलसिला उनके लिए कोई नया नहीं है लेकिन बॉलीवुड में उनके लिए यह सब पहली बार हो रहा था.
आख़िर वे आई भीं तो हैं पहली बार. वे कहती हैं कि वे सीमा पार से अमन का संदेश लेकर आई हैं. उनको फ़िलहाल कोई प्रस्ताव तो नहीं मिला है लेकिन वे भारतीय फ़िल्मों में काम करना चाहती हैं. ख़ासकर दिलीप कुमार और अमिताभ बच्चन के साथ. चाय पे बुलाया लेकिन इस वक्त उनके पास चाय पीने के निमंत्रण बहुत हैं. दिलीप कुमार ने उन्हें चाय पर बुलाया, राकेश रोशन भी उन्हें अपने घर आने का न्यौता दे चुके हैं. ऋतिक रोशन उनसे अपनी पत्नी के साथ मिले जिसके बारे में वे कहती हैं, ''ऋतिक मुझसे बहुत प्यार से मिले.'' जितेंद्र ने भी उनको अपने घर बुलाया था. |
| |||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||