BBCHindi.com
अँग्रेज़ी- दक्षिण एशिया
उर्दू
बंगाली
नेपाली
तमिल
मंगलवार, 09 दिसंबर, 2003 को 12:33 GMT तक के समाचार
मित्र को भेजेंकहानी छापें
बॉर्डर पार कर गई उर्मिला
उर्मिला मतोंडकर
उर्मिला इस वीडियो में काम कर काफ़ी ख़ुश हैं

संयुक्त राष्ट्र विकास कार्यक्रम यानी यूएनडीपी के एक म्यूज़िक वीडियो की शूटिंग के सिलसिले में बॉलीवुड की जानी-मानी अभिनेत्री उर्मिला मतोंडकर पाकिस्तान पहुँची, जहाँ उनका ज़ोर-शोर से स्वागत हुआ.

वाघा सीमा पर पत्रकारों से बात करते हुए उर्मिला ने कहा, "एक बार पहले भी बॉर्डर तक आई थी, लेकिन इस बार इसे पार कर ही गई."

उत्साहित उर्मिला ने कहा कि अगर उन्हें किसी पाकिस्तानी फ़िल्म में काम करने का प्रस्ताव मिला, वे ज़रूर करना चाहेंगी.

'मूविंग कलर' नाम के इस वीडियो का उद्देश्य भारत और पाकिस्तान के संबंध सुधारने को बढ़ावा देना है.

वाघा सीमा पार कर लाहौर पहुँची उर्मिला का स्वागत किया पाकिस्तान की जानी-मानी अदाकारा रेशम ने.

इस वीडियो में रेशम के साथ-साथ पाकिस्तानी होरी शामिल ख़ान भी काम कर रहे हैं.

इस वीडियो का संगीत पाकिस्तान बैंड फ़्यूजन ने दिया है और उनका एक गाना 'दीवाने' भी इस वीडियो में शामिल है.

उर्मिला इस वीडियो में मुफ़्त में काम कर रही हैं.

ख़ुशी

उर्मिला ने कहा कि वे यहाँ आकर काफ़ी ख़ुश हैं और लाहौर देखने के लिए बेचैन हैं क्योंकि उन्होंने यहाँ की संस्कृति के बारे में काफ़ी कुछ सुन रखा है.

 एक बार पहले भी बॉर्डर तक आई थी, लेकिन इस बार इसे पार कर ही गई

उर्मिला मतोंडकर

इस म्यूज़िक वीडियो की शूटिंग लाहौर, इस्लामाबाद के साथ-साथ भारत के कई हिस्सों में की जाएगी.

इस वीडियो का निर्देशन कर रहे हैं विज्ञापन की दुनिया के जाने-माने चेहरे प्रहलाद कक्कड़.

कक्कड़ ने समाचार एजेंसी एएफ़पी को बताया," जब यूएनडीपी ने अपने प्रस्ताव को लेकर मुझे संपर्क किया, तो मैं उत्साह से भर उठा. मैं इसके पहले कभी पाकिस्तान नहीं गया था."

कक्कड़ ने बताया कि उन्होंने ही उर्मिला का चयन किया और उर्मिला शूटिंग के लिए तुरंत राज़ी हो गई.

इससे जुड़ी ख़बरें
इंटरनेट लिंक्स
बीबीसी बाहरी वेबसाइट की विषय सामग्री के लिए ज़िम्मेदार नहीं है.
सुर्ख़ियो में
मित्र को भेजेंकहानी छापें
मौसम|हम कौन हैं|हमारा पता|गोपनीयता|मदद चाहिए
BBC Copyright Logo^^ वापस ऊपर चलें
पहला पन्ना|भारत और पड़ोस|खेल की दुनिया|मनोरंजन एक्सप्रेस|आपकी राय|कुछ और जानिए
BBC News >> | BBC Sport >> | BBC Weather >> | BBC World Service >> | BBC Languages >>