BBCHindi.com
अँग्रेज़ी- दक्षिण एशिया
उर्दू
बंगाली
नेपाली
तमिल
बुधवार, 23 फ़रवरी, 2005 को 20:25 GMT तक के समाचार
मित्र को भेजेंकहानी छापें
नक़ली डीवीडी के लिए तीन साल की जेल
डीवीडी
दो साल की लंबी जाँच के बाद मामला तय हुआ
ब्रिटेन में बड़े पैमाने पर बॉलीवुड की फ़िल्मों के नक़ली डीवीडी का व्यापार करने के जुर्म में एक व्यक्ति को तीन साल की क़ैद की सज़ा सुनाई है.

कैंब्रिज शहर के जयंती अमरिषी बुहेचा को पिछले महीने दोषी पाया गया और इस सप्ताह लंदन में एक अदालत ने उसे सज़ा सुनाई.

बुहेचा इस धंधे से हर महीने 26,000 पाउंड यानी 21 लाख से भी अधिक की कमाई कर रहा था.

सज़ा सुनानेवाले न्यायाधीश ने उसे ब्रिटेन में बॉलीवुड की फ़िल्मों के नक़ली वीडियो बेचनेवाले सबसे बड़े लोगों में से एक बताया.

जाँच

बुहेचा को क़ानूनी शिकंजे में जकड़ने के लिए ब्रिटिश फ़ोनोग्राफ़िक इंडस्ट्री के जाँचकर्ताओं को दो साल तक काम करना पड़ा.

नक़ली डीवीडी पाकिस्तान और मलेशिया में बनाए जाते थे और बुहेचा की दूक़ानों में थोक भाव पर बेचे जाते थे.

दिसंबर 2002 में बुहेचा को पकड़ा गया और उसकी कार में 1000 नक़ली डीवीडी मिले.

ज़मानत पर छूटने के बाद बुहेचा को एक बार फिर 2003 के अंत में पकड़ा गया.

कैंब्रिज में उसके घर से 18,000 नक़ली डीवीडी बरामद हुए.

वितरक

बुहेचा पहले ब्रिटेन में वाकई बॉलीवुड की फ़िल्मों का वितरण करता था मगर मोहब्बतें फ़िल्म के नक़ली डीवीडी बनाने के बाद उसे निलंबित कर दिया गया और उसके कर्मचारियों ने उसपर हर्जाने का दावा भी ठोक दिया.

ब्रिटेन में बॉलीवुड फ़िल्मों का क़ानूनी तौर पर वितरण करनेवाले वितरकों ने अदालत के फ़ैसले का स्वागत किया है.

वहीं ब्रिटिश फ़ोनोग्राफ़िक इंडस्ट्री में नक़ली वीडियो के ख़िलाफ़ काम करनेवाली शाखा के निदेशक ने कहा है कि अभी इस दिशा में और क़दम उठाए जाने की आवश्यकता है.

इससे जुड़ी ख़बरें
इंटरनेट लिंक्स
बीबीसी बाहरी वेबसाइट की विषय सामग्री के लिए ज़िम्मेदार नहीं है.
सुर्ख़ियो में
मित्र को भेजेंकहानी छापें
मौसम|हम कौन हैं|हमारा पता|गोपनीयता|मदद चाहिए
BBC Copyright Logo^^ वापस ऊपर चलें
पहला पन्ना|भारत और पड़ोस|खेल की दुनिया|मनोरंजन एक्सप्रेस|आपकी राय|कुछ और जानिए
BBC News >> | BBC Sport >> | BBC Weather >> | BBC World Service >> | BBC Languages >>