|
बोस पर फ़िल्म का प्रीमियर जयपुर में | ||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
भारत की आज़ादी की लड़ाके रहे सुभाष चंद्र बोस पर बनी और विवादों में घिर चुकी फ़िल्म का प्रीमियर अब उनके शहर कोलकाता में न होकर जयपुर में होगा. निर्माताओं के ओर से उनके प्रवक्ता ने इसका कोई कारण नहीं बताया है और सिर्फ़ इतना ही कहा है कि कोलकाता में प्रीमियर के कार्यक्रम को लेकर कुछ दिक़्क़्तें आ रही थीं. बॉलीवुड के महत्वपूर्ण निर्देशकों में से एक श्याम बेनेगल की इस फ़िल्म को लेकर विवाद खड़े हो गए हैं. इस फ़िल्म के निर्माण में 35 करोड़ रुपयों की लागत आई है. एक आपत्ति तो पश्चिम बंगाल में सत्तारूढ़ वाममोर्चा में शामिल फ़ार्वर्ड ब्लॉक की ओर से है. फ़ार्वर्ड ब्लॉक वही पार्टी है जिसकी स्थापना ख़ुद सुभाष चंद्र बोस ने की थी. फ़ार्वर्ड ब्लॉक की आपत्ति है कि श्याम बेनेगल ने फ़िल्म में सुभाष चंद्र बोस को शादीशुदा दिखाया है और दूसरा अगस्त 1945 में ताइवान में विमान दुर्घटना में बोस की मौत दिखाई गई है और दोनों ग़लत है. पार्टी के प्रमुख अशोक घोष का कहना है कि नेताजी की मौत एक विवादास्पद सा दावा है और अभी तक इसकी पुष्टि नहीं हुई है. अशोक घोष ने कहा है कि तब तक इस फ़िल्म के प्रदर्शन की अनुमति नहीं दी जाएगी जब तक ये दोनों दृश्य फ़िल्म से हटा नहीं दी जाती. इसके अलावा एक विवाद यह भी है कि इस फ़िल्म के लिए पाँच शोध करने वालों ने कहा है ने भी कहा है कि फ़िल्म में दिखाए गए ये दोनों दृश्य उनके शोध का हिस्सा नहीं थे और अगर ये दृश्य फ़िल्म से नहीं निकाले गए तो वे अदालत की शरण में जाएँगे. निर्माता के प्रवक्ता संजोय घोष ने कहा है कि इस विवाद के बावजूद फ़िल्म 13 मई को पूरे देश में प्रदर्शित की जाएगी. |
| ||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||