BBCHindi.com
अँग्रेज़ी- दक्षिण एशिया
उर्दू
बंगाली
नेपाली
तमिल
शनिवार, 12 मई, 2007 को 10:14 GMT तक के समाचार
मित्र को भेजेंकहानी छापें
चीनी कम से परेशानी ज़्यादा

चीनी कम
चीनी कम में अमिताभ और तब्बू हैं
'चीनी कम' के निर्माताओं ने अमिताभ बच्चन से संजय गुप्ता को फ़ोन करवाया ताकि गुप्ता अपनी फ़िल्म 'शूटआउट ऐट लोखंडवाला' को 'चीनी कम' के साथ 25 मई को रिलीज़ न करें.

दोनों फ़िल्मों में अमिताभ बच्चन काम कर रहे हैं और 'शूटआउट ऐट लोखंडवाला' में कई और सितारे भी हैं. 'चीनी कम' के निर्माताओं को डर है कि कहीं 'शूटआउट ऐट लोखंडवाला' उन पर भारी ना पड़ जाए.

लेकिन ट्विस्ट ये है कि अमिताभ बच्चन के फ़ोन करने के बावजूद संजय गुप्ता ने अपनी फ़िल्म आगे ले जाने से मना कर दिया है. 25 मई के एक हफ़्ते बाद यानी एक जून को फ़िरोज़ नाडियाडवाला की 'फ़ूल ऐंड फ़ाइनल' रिलीज़ होगी.

संजय गुप्ता और नाडियाडवाला ने पहले से ही तय कर लिया है कि वो दोनों अपनी फ़िल्मों के बीच कम से कम एक सप्ताह का फ़ासला रखेंगे. इसलिए संजय गुप्ता एक जून को अपनी फ़िल्म रिलीज़ नहीं करना चाहते.

वैसे एक जून को हॉलीवुड की फ़िल्म 'पाइरेट्स ऑफ़ कैरेबियन: ऐट वर्ल्ड्स एंड' रिलीज़ हो रही है. इसलिए संजय गुप्ता एक जून को अपनी फ़िल्म रिलीज़ करने के लिए बिल्कुल तैयार नहीं.

तो तैयार हो जाइए 25 मई को अमिताभ बच्चन को दो फ़िल्में देखने के लिए. वैसे 'शूटआउट ऐट लोखंडवाला' में अभिषेक बच्चन भी विशेष भूमिका में हैं.

*************************************************************

एकता की व्यस्तता

शूटआउट ऐट लोखंडवाला की निर्माता हैं एकता

'शूटआउट ऐट लोखंडवाला' की बात निकली तो ये जानकर आपको हैरानी हो सकती है कि निर्माता एकता कपूर ने आज तक इस फ़िल्म का एक भी सीन नहीं देखा है.

संजय गुप्ता के साथ एकता और उनकी मम्मी शोभा कपूर भी इस फ़िल्म की निर्माता हैं. लेकिन एकता कपूर अपने टेलीविज़न सीरियल बनाने में इतनी व्यस्त हैं कि उन्हें फ़िल्म देखने का मौक़ा और समय ही नहीं मिला.

एकता के दो नए सीरियल शुरू हुए हैं और शुक्रवार 11 मई को एक नए सीरियल का उस दिन वाला एपिसोड तैयार ही नहीं हो पाया जिसकी वजह से चैनल को पिछले दिन का एपिसोड दोबारा दिखाना पड़ा.

*************************************************************

राकेश के अनुराग

राकेश रोशन ने जब से 'मेट्रो' देखी है, वो लेखक-निर्देशक अनुराग बासु की तारीफ़ करते नहीं थकते. वैसे अनुराग की 'गैंगस्टर' देखने के बाद ही राकेश रोशन उनके फ़ैन हो गए थे.

राकेश रोशन अनुराग बासु के फ़ैन हैं

जब 'गैंगस्टर' रिलीज़ हुई थी तब राकेश रोशन ने फ़िल्म नहीं देखी लेकिन जब अगले साल 'गैंगस्टर' का नाम उन्होंने अलग-अलग पुरस्कार समारोहों में देखा तो उनकी उस फ़िल्म में दिलचस्पी बढ़ गई और उन्होंने उसकी डीवीडी मंगाकर देखी.

फ़िल्म देखकर वो इतने ख़ुश हुए कि उन्होंने अनुराग को मुबारकबाद दी. 'मेट्रो' देखने के बाद राकेश रोशन ने फिर से अनुराग और निर्माता रॉनी स्क्रूवाला को मुबारकबाद दी.

लेकिन साथ ही धर्मेंद्र और नफ़ीसा अली के चुंबन वाला सीन काटने को कहा. उनके अनुसार उस सीन की वजह से कुछ बड़े-बुज़ुर्ग लोग फ़िल्म से नाराज़ हो सकते हैं. उसके अलावा उन्हें फ़िल्म बहुत ही पसंद आई.

*************************************************************

डेट्स के मारे बोनी बेचारे

बोनी कपूर अपनी मिलेंगे मिलेंगे की दो दिनों की बची हुई शूटिंग ख़त्म करने की बात करने कुल्लू मनाली गए. वहाँ उन्हें करीना और शाहिद कपूर से मिलना था. कुल्लू मनाली में दोनों यूटीवी की फ़िल्म की शूटिंग कर रहे हैं.

करीना कपूर नहीं दे रही हैं डेट्स

लेकिन वहाँ पहुँचकर बोनी ने अपने दोनों सितारों से मिलना भी ठीक नहीं समझा, फ़िल्म की शूटिंग करने की बात करना तो बहुत दूर की बात थी.

करीना और शाहिद एक साल से ज़्यादा समय से दो दिन की शूटिंग के लिए बोनी कपूर को डेट्स नहीं दे रहे हैं. वो दोनों चाहते हैं कि फ़िल्म के कुछ सीन निर्देशक सतीश कौशिक दोबारा शूट करें.

क्योंकि फ़िल्म में जिसने करीना के मंगेतर की भूमिका निभाई है, उस कलाकार से करीना ख़ुश नहीं हैं. करीना और शाहिद का सोचना है कि वो कलाकार उम्र में करीना से बहुत बड़ा लगता है.

ख़ैर कुल्लू मनाली में बोनी कपूर को ऐसा लगा कि बात बनेगी नहीं इसलिए उन्होंने बात शुरू ही नहीं की.

*************************************************************

मिस्टर परफ़ेक्शनिस्ट

लगातार शूटिंग करते हैं आमिर ख़ान

पता है आमिर ख़ान जब शूटिंग करते हैं तो किसी पार्टी में नहीं जाते. उनका सोचना है कि शूटिंग करते वक़्त जितना कम लोगों से मिला जाए उतना ही अच्छा है. ताकि मन कहीं और नहीं भटके.

इसलिए शूटिंग के दिनों में आमिर को आप घर से सेट और सेट से वापस घर ही जाते देखेंगे.

वैसे आमिर ज़्यादातर अपनी फ़िल्मों की शूटिंग लगातार करना पसंद करते हैं. इसका मतलब है कि महीनों तक ना कोई पार्टी ना कोई प्रीमियर और ना ही कोई फ़िल्म.

*************************************************************

गोवारिकर का ग़म

आशुतोष गोवारिकर आजकल तनाव में हैं. मुंबई में बारिश का मौसम आने को है और उनकी 'जोधा-अकबर' के लिए अभी 30-35 दिनों की आउटडोर शूटिंग बाक़ी है.

शूटिंग को लेकर परेशान हैं आशुतोष

फ़िल्म में जानवरों के साथ काफ़ी सीन हैं. साथ ही उन्हें कई एक्शन सीन भी फ़िल्माने हैं. इन दोनों कारणों से शूटिंग में काफ़ी समय लग रहा है.

फिर ऐश्वर्या राय की शादी भी बीच में हो गई. जिसके कारण शूटिंग आगे-पीछे करनी पड़ी. अगर अगले एक महीने में जम कर बारिश आती है तो गोवारीकर साहब पता नहीं क्या करेंगे.

उनकी लगान में गाँव वाले एक गाना बरसात आने की ख़ुशी में गाते हैं लेकिन आशुतोष शायद आजकल बारिश को नहीं आने देने का वो नर्सरी राइम सोच रहे होंगे- 'रेन रेन गो अवे....कम अगेन अनदर डे.'

रानी मुखर्जी और सैफ़ अली ख़ानहम-तुम की क़रीबी?
सैफ़ अली ख़ान और रानी मुखर्जी के दोस्तों ने दोनों को क़रीब लाने की ठानी.
ऐश्वर्या राय और अभिषेक बच्चनशादी के लड्डू
अभिषेक-ऐश्वर्या की शादी के लड्डू इंडस्ट्री के कई लोगों को कड़वे लग रहे हैं.
सलमान ख़ानसल्लू के बाल की खाल
सलमान ख़ान दुबई क्या गए. बाल की खाल निकालने वाले कहानी गढ़ने लगे.
अभिषेकअभिषेक-ऐश्वर्या की शादी
अभिषेक बच्चन और ऐश्वर्या राय सात फेरे लेकर विवाह बंधन में बंध गए हैं.
उपेन पटेलबाप बड़ा या भैया
उपेन पटेल निर्देशक सुनील दर्शन को पिता तुल्य कह रहे हैं लेकिन इसमें ख़तरा भी है.
अनिल कपूरऐसी उलझन....
इन दिनों अनिल कपूर उलझन में हैं और उलझन भी ऐसी की सुलझ नहीं रही.
नाना पाटेकरनाना का भी भाव बढ़ा
नाना पाटेकर अब एक फ़िल्म के लिए डेढ़ से दो करोड़ रुपए मांगने लगे हैं.
इससे जुड़ी ख़बरें
सुर्ख़ियो में
मित्र को भेजेंकहानी छापें
मौसम|हम कौन हैं|हमारा पता|गोपनीयता|मदद चाहिए
BBC Copyright Logo^^ वापस ऊपर चलें
पहला पन्ना|भारत और पड़ोस|खेल की दुनिया|मनोरंजन एक्सप्रेस|आपकी राय|कुछ और जानिए
BBC News >> | BBC Sport >> | BBC Weather >> | BBC World Service >> | BBC Languages >>