|
आयकर देने में ऋतिक नंबर वन | |||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
बच्चन परिवार ने वर्ष 2006-07 के लिए सबसे अधिक आयकर अदा किया है. लेकिन व्यक्तिगत रुप से सबसे अधिक आयकर देने वाले कलाकार बच्चन नहीं ऋतिक रोशन हैं. सबसे अधिक आयकर देने वाले बॉलीवुड कलाकारों में ऋतिक रोशन के बाद अमिताभ बच्चन और फिर शाहरुख़ ख़ान का नाम है. लेकिन आयकर के अनुसार देखें तो अमिताभ बच्चन के बेटे अभिषेक बच्चन के कर की राशि ऋतिक रोशन की तुलना में एक तिहाई से भी कम है. आयकर विभाग को बॉलीवुड से हर साल कोई 400 करोड़ रुपए टैक्स के रुप में मिलते हैं. हालांकि बराबर आयकर न देने के मामले में फ़िल्मी हस्तियों को नोटिस मिलने के मामले भी कम नहीं हैं. समाचार एजेंसी पीटीआई ने आयकर विभाग के सूत्रों के हवाले से ख़बर दी है कि ऋतिक रोशन ने 2006-07 के लिए 15 करोड़ रुपयों से कुछ अधिक की राशि कर के रुप में अदा की है. अमिताभ बच्चन ने 14.25 करोड़ रुपए का कर दिया है तो शाहरूख़ ख़ान इससे ज़रा पीछे हैं और उन्होंने 14 करोड़ टैक्स दिया है. लेकिन बच्चन परिवार ने साबित कर दिया है कि कर देने के मामले में भी वे बॉलीवुड की फ़ैमिली नंबर वन हैं. बच्चन परिवार ने कोई 25 करोड़ रुपए कर के रुप में अदा किए हैं. इसमें अमिताभ बच्चन के 14.25 करोड़ के अलावा अभिषेक बच्चन के 4.75 करोड़, ऐश्वर्या राय बच्चन के पाँच करोड़ और अमिताभ बच्चन कार्पोरेशन लिमिटेड का 1.44 करोड़ रुपयों का कर शामिल है. उल्लेखनीय है कि मुंबई देश का सबसे ज़्यादा आयकर देने वाला शहर है और इसमें ज़ाहिर है फ़िल्म इंडस्ट्री का अच्छा ख़ासा हिस्सा होता है. | इससे जुड़ी ख़बरें डिज़ाइनर मेहंदी का रंग...27 अप्रैल, 2007 | पत्रिका 'अब ऐश्वर्या बच्चन बोलिए'21 अप्रैल, 2007 | पत्रिका ऋतिक के लिए नया साल है उम्मीदों भरा10 जनवरी, 2007 | पत्रिका ऋतिक और करीना ने बाज़ी मारी07 जनवरी, 2007 | पत्रिका मेरे पिता मेरे आदर्श रहे हैं: ऋतिक रोशन24 नवंबर, 2006 | पत्रिका चर्चित फ़िल्मी हस्तियों को नोटिस03 मार्च, 2007 | पत्रिका | |||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
| ||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||