BBCHindi.com
अँग्रेज़ी- दक्षिण एशिया
उर्दू
बंगाली
नेपाली
तमिल
शनिवार, 21 अप्रैल, 2007 को 03:33 GMT तक के समाचार
मित्र को भेजेंकहानी छापें
'अब ऐश्वर्या बच्चन बोलिए'
अभिषेक और ऐश्वर्या
अभिषेक और ऐश्वर्या की शादी बॉलीवुड की सबसे चर्चित शादियों में से है
भारत के समाचार माध्यमों ने अभिषेक बच्चन और ऐश्वर्या राय की शादी को प्रमुख स्थान दिया है. अख़बारों ने पहले पन्ने पर बड़ी तस्वीर के साथ इस समाचार को जगह दी है.

अमर उजाला का शीर्षक है- ऐश्वर्या राय नहीं, अब ऐश्वर्या बच्चन बोलिए.

अख़बार लिखता है कि 'जी हाँ, अब ऐश्वर्या राय नहीं, अब ऐश्वर्या बच्चन बोलिए क्योंकि अक्षय तृतीया पर पूरी दुनिया के सपनों की सुंदरी ऐश अभिषेक के साथ सात फेरे लेकर बच्चन परिवार का हिस्सा बन गईं हैं.'

राष्ट्रीय सहारा का शीर्षक है- हम तेरे हुए सनम.

अख़बार लिखता है कि करोड़ो दिलों की धड़कन ऐश्वर्या राय पलकें झुकाए अपने ख्वाबों के शहजादे अभिषेक बच्चन के गले में वरमाला डालकर उनकी जीवन संगनी बन गईं हैं.

नवभारत टाइम्स ने सुर्खी लगाई है- दिलवाले दुल्हनिया ले गए.

इसने ख़बर छापी है कि जिस घर में बचपन की किलकारियों के बीच अभिषेक बड़े हुए, उसी चारदीवारी में उन्हें अपना हमसफ़र भी मिल गया.

दैनिक जागरण ने शीर्षक लगाया है- सात फेरे ले एक हुए ऐश- अभिषेक.

अख़बार लिखता है- युवा दिलों की धड़कन अभिषेक बच्चन और विश्व सुंदरी ऐश्वर्या राय के सात फेरे लेते ही 'प्रतीक्षा' की प्रतीक्षा खत्म हो गई.

पंजाब केसरी की सुर्खी है- अभिषेक-ऐश्वर्या हुए एक जान.

अख़बार लिखता है कि सात फेरों के जरिए सात जन्मों का अटूट रिश्ता बांध कर दूल्हे अभिषेक बच्चन ने दुल्हन ऐश्वर्या राय के साथ अपने दांपत्य जीवन की शुरुआत की.

टाइम्स ऑफ़ इंडिया की हेंडिग है- सबसे वांछित अविवाहित युवक से सबसे सुंदर महिला की शादी.

अख़बार लिखता है कि अभिषेक बच्चन और ऐश्वर्या राय की शादी के दौरान भारी सरगर्मी रही.

अख़बारों ने अभिषेक और ऐश्वर्या की शादी के ठीक पहले जाह्नवी कपूर नामक एक मॉडल के बच्चन के बंगले प्रतीक्षा के सामने अपने हाथ की नस काट लेने की ख़बर को भी पहले पेज पर स्थान दिया है.

अभिषेकअभिषेक-ऐश्वर्या की शादी
अभिषेक बच्चन और ऐश्वर्या राय सात फेरे लेकर विवाह बंधन में बंध गए हैं.
ऐशन्योता किस-किसको
ऐश-अभिषेक की शादी के लिए जिन्हें न्यौता मिला, क्या वे ख़ास रहे...
इससे जुड़ी ख़बरें
ऐश-अभिषेक की शादी के मेहमान
20 अप्रैल, 2007 | पत्रिका
गुरिंदर के ऐश और अभिषेक
15 फ़रवरी, 2007 | पत्रिका
सुर्ख़ियो में
मित्र को भेजेंकहानी छापें
मौसम|हम कौन हैं|हमारा पता|गोपनीयता|मदद चाहिए
BBC Copyright Logo^^ वापस ऊपर चलें
पहला पन्ना|भारत और पड़ोस|खेल की दुनिया|मनोरंजन एक्सप्रेस|आपकी राय|कुछ और जानिए
BBC News >> | BBC Sport >> | BBC Weather >> | BBC World Service >> | BBC Languages >>