|
ऐश-अभिषेक की शादी के मेहमान | |||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
विश्व सुंदरी रह चुकी नीली आँखों वाली ऐश्वर्या राय एक ऐसे सफल फ़िल्म कलाकार की दुल्हन बनी हैं जिनके पिता की तुलना कभी-कभी अल-पचीनो से की जाती है और जो भारत के सबसे बड़े फ़िल्म स्टार हैं. दुनिया के सबसे बड़े फ़िल्म उद्योग से जुड़ा हर ख़ासो-आम चाहेगा कि उसे इस चर्चित शादी में मेहमान का दर्जा हासिल हो. प्रेस को तो आमंत्रित अतिथियों की कोई सूची जारी नहीं की गई इसलिए मीडिया वाले अनुमान ही लगाते रहे कि किसको बुलाया और किसको नहीं. द टाइम्स ऑफ़ इंडिया में एक ख़बर छपी जिसमें आमंत्रित किए गए लोगों और आमंत्रित नहीं किए लोगों की एक सूची दी गई थी. बॉलीवुड ख़ानों को न्योता न मिलने की ख़बर खूब उछली. शाहरूख़ ख़ान को बॉलीवुड में अमिताभ बच्चन की विरासत का उत्तराधिकारी कहा जाता है और उन्हें बच्चन का प्रतिद्वंदी भी माना जाता है. सलमान ख़ान के ऐश्वर्या से संबंध होने के क़िस्से आम रहे हैं और आमिर ख़ान तो दूर ही रहे. रानी मुखर्जी, करिश्मा और करीना कपूर जैसी शीर्ष अभिनेत्रियों को भी न्योता नहीं मिला. गुज़रे ज़माने के बड़े सितारों को भी अनदेखा कर दिया गया. मुंबई में रहने वाले लेखक और फ़िल्म स्तंभकार मयंक शेखर का कहना है अमिताभ बच्चन ने यश चोपड़ा, संजय लीला भंसाली, करण जौहर और राम गोपाल वर्मा जैसी मशहूर फ़िल्मी हस्तियों को बुलाया. ये फ़िल्मकार या तो अमिताभ, उनके लड़के और बहू के साथ फ़िल्म बना रहे हैं या बनाने की योजना बना रहे हैं. प्रबंधन ये भी ख़ास बात है कि अमिताभ ने घोर विरोधियों को एक साथ न्योता दिया. अमिताभ की सूची में शिव सेना सुप्रीमो बाल ठाकरे, महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री विलास राव देशमुख शामिल रहे. भारत के शीर्ष उद्योगपति टाटा, बिलड़ा, मुकेश अंबानी और अनिल अंबानी को साथ-साथ बुलाया गया.
मेहमानों की सूची में देश के कई शीर्ष राजनेताओं के नाम शामिल नहीं हैं. शादी से कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गाँधी की अनुपस्थिति दोनों परिवारों के मौजूदा संबंधों की कहानी बयान करती है. दो दशक पहले अमिताभ बच्चन कांग्रेस के टिकट पर सांसद बने थे. उस समय राजीव गाँधी प्रधानमंत्री थे. तब से आज तक काफ़ी कुछ बदल चुका है. आज बच्चन परिवार की प्रतिबद्धता समाजवादी पार्टी के नेता मुलायम सिंह और अमर सिंह के साथ है. जिनको न्योता नहीं मिला वो बहुत ख़ुश नहीं हुए लेकिन बच्चन परिवार के रुतबे की वजह से वो अपनी पीड़ा नहीं कह सकते. बीबीसी ने जब बॉलीवुड की उन हस्तियों से इस शादी पर प्रतिक्रिया जाननी चाही तो सबने इनकार कर दिया. मीडिया विश्लेषक और जनसंपर्क विशेषज्ञ दिलीप चेरियन ने कहा कि बच्चन परिवार ने इस शादी में उन लोगों को बुलाया जिन्होंने उनको अतीत में सहयोग किया था. टीवी पर प्राइम टाइम में दर्शक संभावित मेहमानों की सूची, ऐश्वर्या और अभिषेक के कपड़ों, खानों और सजावट की ख़बरें देख रहे थे. द इकोनोमिक टाइम्स के राष्ट्रीय संपादक एमके वेलू का कहना था, "पहले कभी किसी अन्य सितारे की शादी में मीडिया की इतनी रुचि नहीं देखी गई थी. लेकिन टेलीविज़न आज अख़बारों का एजेंडा तय कर रहा है. आज अख़बारों पर टीवी की ख़बरों को छापने का बहुत दबाव है." बच्चन परिवार के मेहमानों की सूची शादी के कई दिनों बात तक चर्चा का विषय रहेगी. जिन्हें न्योता नहीं मिला वो यही कहेंगे कि ये बड़ी बात नहीं है लेकिन ये 'अंगूर खट्टे हैं' जैसी वाली बात ही होगी. | इससे जुड़ी ख़बरें अभिषेक बच्चन घोड़ी चढ़ेपत्रिका अभिषेक-ऐश्वर्या परिणय सूत्र में बंधे20 अप्रैल, 2007 | पत्रिका अभिषेक के 'प्यार' में ख़ुदकुशी की कोशिश20 अप्रैल, 2007 | पत्रिका 'संगीत' पर थिरके बच्चन और उनके दोस्त18 अप्रैल, 2007 | पत्रिका ऐश-अभिषेक शादी समारोह की शुरुआत18 अप्रैल, 2007 | पत्रिका शादी की तैयारियाँ ज़ोरों पर30 मार्च, 2007 | पत्रिका बच्चन परिवार रात में पैदल पहुँचा मंदिर09 जनवरी, 2007 | पत्रिका | |||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
| ||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||