|
बच्चन परिवार रात में पैदल पहुँचा मंदिर | |||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
कहते हैं कि अमिताभ बच्चन का हर अंदाज़ निराला होता है. तभी तो पूजा-अर्चना के लिए वे आधी रात को घर से पैदल चल कर सपरिवार मंदिर पहुँचे. चर्चित अभिनेता अमिताभ बच्चन, उनकी पत्नी और सांसद जया बच्चन और उनके बेटे अभिषेक बच्चन ने मंगलवार को सुबह-सुबह मुंबई के सुप्रसिद्ध सिद्धिविनायक मंदिर में जाकर पूजा अर्चना की. मंगलवार की सुबह सिद्धि विनायक मंदिर में विशेष पूजा अर्चना होती है. सुबह पाँच बजे मंदिर का पट खुलते ही दर्शन करने के लिए वे रात दो बजे क़रीब अपने घर से निकले थे. शायद मीडिया को बाक़ायदा ख़बर कर दी गई थी इसलिए टीवी चैनलों के कैमरे और उनके रिपोर्टर इस 'पद-यात्रा' का प्रसारण भी करते रहे. टीवी वालों ने ही दिखाया कि टीशर्ट और पैंट पहने पहने अमिताभ और अभिषेक नंगेपाँव चलकर सिद्धिविनायक मंदिर पहुँचे. जबकि जया बच्चन ने साड़ी पहनी थी. सभी नंगे पाँव चलकर मंदिर पहुँचे थे. मुंबई के जुहू इलाक़े में रहने वाले बच्चन परिवार को प्रभादेवी, दादर में सिद्धि विनायक मंदिर पहुँचने के लिए कोई 15 किलोमीटर पैदल चलना पड़ा. बच्चन परिवार के साथ उनके निजी सुरक्षागार्ड और मुंबई पुलिस के अधिकारी थे. बच्चन परिवार को पिछले कुछ महीनों में कई मंदिरों में देखा गया है. पहले कहा गया कि अमिताभ की बीमारी के बाद मन्नतें पूरी करने के लिए परिवार पूजा-अर्चना कर रहा है. फिर इसे अभिषेक और ऐश्वर्या की संभावित शादी से जोड़ा गया और अब इसे 'गुरु' फ़िल्म की रिलीज़ से जोड़ा जा रहा है जिसमें अभिषेक और ऐश्वर्या दोनों प्रमुख भूमिका निभा रहे हैं. | इससे जुड़ी ख़बरें अभिषेक-ऐश्वर्या ने एकसाथ पूजा की27 नवंबर, 2006 | पत्रिका बिग बी को एक और उपाधि04 नवंबर, 2006 | पत्रिका अमिताभ बच्चन को डॉक्ट्रेट की उपाधि20 जुलाई, 2006 | पत्रिका अमिताभ स्वस्थ होकर सेट पर लौटे20 मार्च, 2006 | पत्रिका अमिताभ ने 'सिगार' मामले पर माफ़ी माँगी10 जनवरी, 2006 | पत्रिका अमिताभ को अस्पताल से छुट्टी मिली17 दिसंबर, 2005 | पत्रिका | |||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
| ||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||