|
ऋतिक और करीना ने बाज़ी मारी | |||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
इस साल के पहले फ़िल्म पुरस्कार स्टार स्क्रीन अवार्ड्स में ऋतिक रोशन सर्वश्रेष्ठ अभिनेता बने हैं जबकि सर्वश्रेष्ठ अभिनेत्री का पुरस्कार मिला है करीना कपूर को. ऋतिक रोशन को ये पुरस्कार उनकी फ़िल्म कृष के लिए मिला है तो करीना कपूर को फ़िल्म ओंकारा में शानदार अभिनय का इनाम मिला है. शनिवार रात मुंबई में हुए रंगारंग कार्यक्रम में 13वें स्टार स्क्रीन अवार्ड्स की घोषणा हुई. इस कार्यक्रम में मुख्य अतिथि थे सूचना और प्रसारण मंत्री प्रियरंजन दासमुंशी और महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री विलासराव देशमुख. राजकुमार हिरानी की फ़िल्म लगे रहो मुन्नाभाई साल की सर्वश्रेष्ठ फ़िल्म बनी है जबकि राकेश ओमप्रकाश मेहरा को फ़िल्म रंग दे बसंती के लिए सर्वश्रेष्ठ निर्देशक के पुरस्कार से नवाजा गया है. पुरस्कार लगे रहो मुन्नाभाई में सर्किट का मशहूर किरदार निभाने वाले अरशद वारसी को सर्वश्रेष्ठ सहायक अभिनेता का पुरस्कार मिला है. सर्वश्रेष्ठ सहायक अभिनेत्री बनीं हैं किरण खेर फ़िल्म रंग दे बसंती के लिए.
ओंकारा में लंगड़े त्यागी की भूमिका निभाने वाले सैफ़ अली ख़ान को सर्वश्रेष्ठ खलनायक का पुरस्कार मिला जबकि फ़िल्म डोर में भूमिका के लिए सर्वश्रेष्ठ कॉमेडियन का पुरस्कार मिला श्रेयस तलपड़े को. ओंकारा के चर्चित गाने बीड़ी जलाइले... के लिए गुलज़ार ने सर्वश्रेष्ठ गीतकार का सम्मान हासिल किया तो इसी गाने के लिए सर्वश्रेष्ठ गायिका बनीं सुनिधि चौहान. इसी फ़िल्म के लिए विशाल भारद्वाज को सर्वश्रेष्ठ संगीतकार का पुरस्कार मिला. जबकि शान को फ़िल्म फ़ना के गाने चाँद सिफ़ारिश.. के लिए सर्वश्रेष्ठ गायक का पुरस्कार मिला. लगे रहो मुन्नाभाई के लिए ज़बरदस्त प्रशंसा बटोरने वाले संजय दत्त को बेस्ट क्रिटिक अवार्ड मिला. उनके साथ डोर के लिए आयशा टाकिया ने भी बेस्ट क्रिटिक अवार्ड जीता. सर्वश्रेष्ठ कहानी की श्रेणी में एक बार फिर बाज़ी मारी राजकुमार हिरानी और अभिजात जोशी ने. रंग दे बसंती के लिए सिद्धार्थ को सर्वश्रेष्ठ नए कलाकार का पुरस्कार मिला. महिलाओं के वर्ग में ये पुरस्कार मिला गैंगस्टर के लिए कंगना रानावत को. माला सिन्हा और विश्वजीत को लाइफ़टाइम अचीवमेंट अवार्ड मिला. शाहरुख़ ख़ान और रानी मुखर्जी को जोड़ी नंबर एक का पुरस्कार मिला.
तीन घंटे तक चले इस अवार्ड्स समारोह में कई जाने-माने कलाकारों ने मंच पर अपना जादू बिखेरा. इनमें प्रमुख थे- बिपाशा बसु, शाहिद कपूर, ईशा कोप्पिकर, सुनिधि चौहान और करीना कपूर. डॉन के गाने ये मेरा दिल.. पर जब करीना थिरक रही थी, मंच पर हेलेन भी पहुँचीं और वहाँ मौजूद लोगों का दिल जीत लिया. ग्रेट लाफ़्टर चैलेंज के कलाकार नवीन प्रभाकर और राजू श्रीवास्तव ने भी लोगों का ख़ूब मनोरंजन किया. | इससे जुड़ी ख़बरें पा, बहू और बेबी यानी...06 जनवरी, 2007 | पत्रिका अब 'ब्लू अम्ब्रेला' लेकर आए हैं विशाल06 जनवरी, 2007 | पत्रिका इस वर्ष बेहतर शुरुआत कर सकता है बॉलीवुड06 जनवरी, 2007 | पत्रिका 'ख़्वाहिश शाहरुख़ के साथ काम करने की'01 जनवरी, 2007 | पत्रिका नहीं-नहीं..अभी नहीं....अभी करो इंतज़ार31 दिसंबर, 2006 | पत्रिका एक मुलाक़ात: प्रीति ज़िंटा के साथ31 दिसंबर, 2006 | पत्रिका बॉलीवुड के लिए बेहतरीन रहा 200628 दिसंबर, 2006 | पत्रिका फिर साथ-साथ शाहरुख़ और काजोल?23 दिसंबर, 2006 | पत्रिका | |||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
| ||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||