|
इस वर्ष बेहतर शुरुआत कर सकता है बॉलीवुड | |||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
ऐसा माना जा रहा है कि वर्ष 2007 की शुरुआत बॉलीवुड के लिए काफी अच्छी रहने वाली है. बड़े बैनर की कई फ़िल्में इस वर्ष की शुरुआत में रिलीज़ होंगी. इस वर्ष की शुरुआत में ही अभिषेक-ऐश्वर्या अभिनीत मणिरत्नम की 'गुरु' रिलीज़ होगी. ऐसा माना जा रहा है कि यह फिल्म रिलायंस समूह के संस्थापक धीरुभाई अंबानी की जीवनी से प्रेरित है. मणिरत्नम ने इससे पहले भी 'बॉम्बे' और 'रोज़ा' जैसी शानदार फ़िल्में दी हैं. 'गुरु' के प्रोमो इन दिनों टीवी चैनलों पर चलने शुरु हो गए हैं. गुरु के अलावा विधु विनोद चोपड़ा की 'एकलव्य' के भी इस साल फरवरी में रिलीज़ होने की उम्मीद जताई जा रही है. पिछले साल 'लगे रहो मुन्नाभाई' की शानदार कामयाबी के बाद दर्शकों को 'एकलव्य' का बेसब्री से इंतज़ार है. यह फ़िल्म है एक ऐसे शख्स(अमिताभ बच्चन) की जो एक राजघराने का वफ़ादार है और जो अपनी जान की बाज़ी लगाकर भी उस राजघराने की रक्षा करता है. फ़िल्म की स्क्रिप्ट लिखी है ख़ुद निर्देशक विधु विनोद चोपड़ा और 'लगे रहो मुन्नाभाई' की पटकथा लिखने वाले अभिजात जोशी ने. फ़िल्म की ज़्यादातर शूटिंग राजस्थान में की गई है. पटकथा पर ध्यान फ़िल्म व्यापार विशेषज्ञ तरन आदर्श इस बाबत कहते हैं, "साल 2005 से ही एक नए तरह के ट्रेंड की शुरुआत हुई है. अब निर्माता-निर्देशक अच्छी स्क्रिप्ट पर ध्यान दे रहे हैं. यही वजह है कि हमें 2006 में कई अच्छी फ़िल्में देखने को मिलीं और मेरा मानना है कि नए साल में भी कुछ अच्छी फ़िल्में हमारे दर्शकों को देखने को मिलेंगी." इसके अलावा निखिल आडवाणी की 'सलामे इश्क' भी बड़े बजट और लंबे-चौड़े स्टारकास्ट की फ़िल्म हैं जो इस वर्ष की शुरुआत में ही रिलीज़ होगी. फ़िल्म में सलमान ख़ान, प्रियंका चोपड़ा, अनिल कपूर, जूही चावला, अक्षय खन्ना, आयशा टाकिया सहित कुल छह जोड़ियाँ हैं. 'कल हो ना हो' की सफलता के बाद निखिल की यह फ़िल्म बॉक्स आफिस पर कितना कमाल दिखा पाएगी, यह तो आने वाले समय में ही पता चलेगा. फिलहाल दर्शकों को इस फ़िल्म का भी इंतज़ार है. वहीं आशुतोष गोवारिकर ऋतिक रोशन और ऐश्वर्या राय के साथ इन दिनों ज़ोर-शोर से 'जोधा-अकबर' की शूटिंग में व्यस्त हैं. 'धूम-2' में शानदार अभिनय के बाद इन दोनों की जोड़ी नई फ़िल्म में क्या कमाल दिखाएगी, ये देखने वाली बात होगी. जैसा की नाम से ही स्पष्ट है, फ़िल्म की पटकथा ऐतिहासिक विषय पर आधारित है. कुछ ख़ास फ़िल्में इसके अलावा मेघना गुलजार की 'जस्ट मैरिड' भी जनवरी में ही रिलीज़ होने की उम्मीद है. फ़िल्म में फरदीन ख़ान और ईशा देओल ने पति-पत्नी की भूमिका निभाई है.
साथ ही राम गोपाल वर्मा की 'शोले' भी इस वर्ष के मध्य तक रिलीज़ होगी. इस फ़िल्म की चर्चा काफी पहले से ही है. फ़िल्म का ख़ास आकर्षण हैं अमिताभ बच्चन जो कि गब्बर सिंह के किरदार में लोगों के सामने आएंगे. फ़िल्म पुरानी 'शोले' से प्रेरित जरुर है लेकिन इसमें रामू ने अपने अनुसार प्लॉट में काफी बदलाव भी किए हैं,यहाँ तक की बसंती के किरदार को उन्होंने घूंघरु कर दिया है. दर्शकों को रामू की इस फ़िल्म का भी इंतज़ार हैं. इस साल बहुप्रतिक्षित फ़िल्म 'नेमसेक' भी दर्शकों तक पहुँचेगी. मीरा नायर की इस फ़िल्म में अभिनय किया है इरफ़ान ख़ान और तब्बू ने. 'सलाम बॉम्बे' और 'मॉनसून वेडिंग' जैसी कुछ शानदार फ़िल्में मीरा ने दी हैं. तो यह थी झलक, वर्ष 2007 की शुरुआत में आने वाली कुछ फ़िल्मों की. | इससे जुड़ी ख़बरें पर्दे पर असफल हैं रियल लाइफ़ जोड़ियाँ22 नवंबर, 2006 | पत्रिका 'अच्छी फ़िल्में आज भी दर्शक देखते हैं'13 नवंबर, 2006 | पत्रिका प्रवासियों की त्रासदी बयां करती फ़िल्म03 नवंबर, 2006 | पत्रिका करण को कभी तालियाँ और कभी गालियाँ23 सितंबर, 2006 | पत्रिका अफ़साना अभिषेक बच्चन का18 अगस्त, 2006 | पत्रिका आशुतोष की जोधाबाई बनेंगी ऐश्वर्या राय11 अगस्त, 2006 | पत्रिका | |||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
| ||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||