BBCHindi.com
अँग्रेज़ी- दक्षिण एशिया
उर्दू
बंगाली
नेपाली
तमिल
रविवार, 31 दिसंबर, 2006 को 11:16 GMT तक के समाचार
मित्र को भेजेंकहानी छापें
नहीं-नहीं..अभी नहीं....अभी करो इंतज़ार

अभिषेक बच्चन
ऐश्वर्या अभी जोधा अकबर की शूटिंग में व्यस्त हैं
इतना तो तय है कि ऐश्वर्या और अभिषेक बच्चन की शादी 19 फरवरी को नहीं हो रही है. शादी होगी या नहीं- ये तो नहीं पता लेकिन इतना तय है कि अगर दोनों की शादी हुई भी तो अभी समय लगेगा.

हालाँकि मीडिया का एक वर्ग इसे लेकर खूब ढोल पीट रहा है कि ऐश्वर्या और अभिषेक की शादी फरवरी में होगी. दोनों के बीच अफ़ेयर की चर्चा तो है हीं.

पिछले दिनों अभिषेक और ऐश्वर्या ने वाराणसी के काशी विश्वनाथ मंदिर में जाकर एक साथ पूजा भी की थी.

ऐसा लगता है कि आशुतोष गोवारिकर की फ़िल्म जोधा अकबर की शूटिंग ख़त्म करने से पहले तो ऐश विवाह के बंधन में नहीं बंधेंगी.

करीना लौटीं यश चोपड़ा कैंप में

तो आख़िर करीना कपूर को यश चोपड़ा के कैंप में दाख़िला मिल ही गया. करीना कपूर को आदित्य चोपड़ा की नई फ़िल्म के लिए साइन किया गया है.

करीना ने यश चोपड़ा के साथ नई फ़िल्म साइन की

ये फ़िल्म विक्टर कृष्ण आचार्य के निर्देशन में बनेगी, जिन्होंने धूम-2 लिखी थी. इस फ़िल्म में करीना के साथ अक्षय कुमार और सैफ़ अली ख़ान भी होंगे.

लोगों को लगता है कि मरहूम यश जौहर से कल हो ना हो के लिए ज़्यादा पैसे मांगने से करीना सिर्फ़ जौहर कैंप से ही नहीं बल्कि चोपड़ा कैंप से भी बाहर निकाल दी गई.

लेकिन सच तो ये है कि उससे भी पहले करीना ने यश और आदित्य चोपड़ा को मुझसे दोस्ती करोगे की शूटिंग के दौरान तंग किया था.

तब आदित्य ने यह फ़ैसला कर लिया था कि बेबो के साथ वो कभी फ़िल्म नहीं करेंगे. पर आप तो ये जानते ही हैं कि इस इंडस्ट्री में कुछ भी स्थायी नहीं होता.

बादशाह की पार्टी

शाहरुख़ ख़ान ने अपनी छुट्टियाँ अपने परिवार के साथ गोवा में बिताईं. लेकिन नए साल से पहले ही वे गोवा से मुंबई लौट आए हैं.

शाहरुख़ ख़ान ने गोवा में छुट्टियाँ बिताई

नए साल के मौक़े पर वे मुंबई में एक ज़ोरदार पार्टी दे रहे हैं. वैसे गोवा में उनके साथ उनके सबसे क़रीबी दोस्त करण जौहर भी जाने वाले थे लेकिन करण को वायरल बुख़ार हो गया.

इसलिए उन्हें बिस्तर पकड़ना पड़ा. लेकिन अब करण ठीक हैं और शाहरुख़ के घर पर होने वाली नए साल की पार्टी में रॉक एंड रोल करने के लिए तैयार भी हैं.

चेजिंग गणेश क्यों

अर्जुन रामपाल ने अपने बैनर का नाम चेजिंग गणेश क्यों रखा.

अर्जुन रामपाल के बैनर का नाम है चेजिंग गणेश

उन्हीं के शब्दों में- गणेश भगवान को विघ्नहर्ता कहते हैं क्योंकि वो मुसीबतों का सर्वनाश करते हैं. अब बहुत से निर्माताओं को बहुत से बाधाओं का सामना करना पड़ता है तो मैंने सोचा क्यों न अपने बैनर का नाम ही गणेश भगवान के नाम से रख दूँ.

लेकिन चेजिंग क्यों? अर्जुन बताते हैं- क्योंकि हम सब जब मुसीबत में पड़ते हैं तो गणेश जी के पीछे मंदिरों में दौड़ते हैं.

वैसे जिस तरह शाहरुख़ ख़ान के बेटे आर्यन ने कभी ख़ुशी कभी ग़म में काम किया था वैसे ही अर्जुन की बेटी भी आई सी यू में एक सीन में नज़र आएँगी.

सुपर हीरो ऋतिक

मानो या ना मानो ऋतिक रोशन ने कुछ साल पहले ही भारत का पहला सुपर हीरो बनने की ठान ली थी. इसलिए उन्होंने अपने पिताजी राकेश रोशन को कृष बनाने को कहा.

ऋतिक रोशन ने सुपर हीरो की छवि बनाई

और कृष के बाद ऋतिक ने सिर्फ़ धूम-2 इस वजह से साइन की ताकि उनके सुपरहीरो की इमेज बरकरार रहे.

इसे कहते हैं लंबी सोच. वैसे ऋतिक को कृष और धूम-2 से इतना फ़ायदा हुआ है कि अब तो बच्चे कृष की थीम पार्टियाँ भी रखने लगे हैं.

हाल ही में एक बच्चे ने अपनी सालगिरह कृष की थीम पर मनाई. और आमंत्रण पत्र में उस बच्चे के माता-पिता ने बर्थडे ब्वॉय की ऋतिक के साथ फोटो छपवा दी.

जी हाँ, आपने ठीक अंदाज़ा लगाया. जब ऋतिक को पता चला एक बच्चा उनकी फ़िल्म से इतना प्रभावित है तो वो उससे मिलने को राज़ी हो गए. बच्चा दिल्ला से अपने माँ-बाप के साथ मुंबई सिर्फ़ ऋतिक से मिलने और उनके साथ फोटो खिंचवाने के लिए आया.

अक्षय का भी भाव बढ़ा

ऋतिक रोशन को ऐडलैब्स ने तीन फ़िल्मों के लिए 30 करोड़ रुपए क्या दिए, सारे नायकों ने अपनी क़ीमतें बढ़ा दी हैं.

अक्षय कुमार ने भाव बढ़ा दिया

अक्षय कुमार अब एक फ़िल्म के लिए सात करोड़ रुपए लेते हैं. हालाँकि लगता नहीं है कि उन्होंने इतने पैसे यश चोपड़ा से मांगे होंगे.

बहुत वर्षों बाद अक्षय कुमार को यश चोपड़ा के साथ काम मिला है. इसलिए वे ज़्यादा पैसा मांगकर अपना सुनहरा मौक़ा गँवाना तो नहीं चाहेंगे.

लेकिन बाक़ी निर्माताओं के लिए अक्षय का रेट अब सात करोड़ रुपए ही है. शायद इसी कारण विपुल शाह और ऐडलैब्स के साथ उनका चार फ़िल्मों का एग्रीमेंट साइन नहीं हो पाया है.

बातें शुरू हुई थी ऋतिक और ऐडलैब्स के एग्रीमेंट साइन होने से पहले लेकिन अक्षय का एग्रीमेंट बना ऋतिक के एग्रीमेंट के बाद.

माधुरी दीक्षितघर आईं माधुरी दीक्षित
माधुरी दीक्षित वापसी के बाद यश चोपड़ा की अनाम फ़िल्म में काम कर रही हैं.
शाहिद कपूरविवाह के बाद क्या..
विवाह के दूल्हे शाहिद कपूर के पास करीना की तरह कोई नई फ़िल्म नहीं.
इससे जुड़ी ख़बरें
'मैं काम करते-करते थक गया था'
21 दिसंबर, 2006 | पत्रिका
सुर्ख़ियो में
मित्र को भेजेंकहानी छापें
मौसम|हम कौन हैं|हमारा पता|गोपनीयता|मदद चाहिए
BBC Copyright Logo^^ वापस ऊपर चलें
पहला पन्ना|भारत और पड़ोस|खेल की दुनिया|मनोरंजन एक्सप्रेस|आपकी राय|कुछ और जानिए
BBC News >> | BBC Sport >> | BBC Weather >> | BBC World Service >> | BBC Languages >>