|
यशराज फ़िल्म्स से माधुरी की वापसी | |||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
माधुरी दीक्षित लौट आई हैं. देवदास के बाद माधुरी की वापसी हो रही है यश चोपड़ा की फ़िल्म से. लेकिन अभी उनकी फ़िल्म का नाम तय नहीं हुआ है. निर्माता आदित्य चोपड़ा तीन-चार नामों को लेकर माथापच्ची कर रहे हैं. इस फ़िल्म में लीड भूमिका में कोई हीरो तो नहीं है अलबत्ता कुणाल कपूर और अक्षय खन्ना छोटी सी भूमिका में होंगे. इनके अलावा फ़िल्म में कोंकणा सेन शर्मा और अनुपम खेर भी काम कर रहे हैं. इस अनाम फ़िल्म से कैमरामैन अनिल मेहता निर्देशक बनेंगे. अगर आप फ़िल्म के बारे में सोच रहे हैं तो इतना तो जान ही लीजिए घर वापसी (बॉलीवुड) कर रही माधुरी के लटके-झटकों से आपका दिल धक-धक ज़रूर करेगा. कुची कुची होता है करण जौहर की एनीमेशन फ़िल्म की कहानी उन्हीं की कुछ कुछ होता है की होगी. लेकिन फ़िल्म में इंसानों की बजाए कुत्ते होंगे.
यानी उनकी एनीमेशन फ़िल्म तीन कुत्तों की प्रेम कहानी होगी. एक कुत्ता शाहरुख़ ख़ान का किरदार निभाएगा. एक कुतिया बनेगी काजोल और दूसरी रानी मुखर्जी. करण ने फ़िल्म का नाम भी सोच लिया है- कुची कुची होता है. लेकिन जहाँ कुछ कुछ होता है तीन घंटे की फ़िल्म थी, कुची कुची होता है दो घंटों से कम की फ़िल्म होगी. ये फ़िल्म करण के सहायक तरुण मनसुखानी बनाएँगे. इसके अलावा तरुण करण के बैनर वाली एक और फ़िल्म भी बना रहे हैं. उस फ़िल्म में सैफ़ अली ख़ान और अभिषेक बच्चन होंगे. अभिनेत्री की तलाश अभी चल रही है. हो सकता है इस फ़िल्म में ऐश्वर्या रॉय हों. शाहरुख़ बन गए करोड़पति शाहरुख़ ख़ान के बैंक अकाउंट में कौन बनेगा करोड़पति पेश करने के लिए सारी रकम जमा हो गई है. स्टार टीवी की ओर से 75 करोड़ रुपए का चेक उनके अकाउंट में आ गया है.
और आप पूछते हैं कौन बनेगा करोड़पति? स्वभाविक है शाहरुख़ बनेंगे करोड़पति. या फिर यूँ कहिए शाहरुख़ बन चुके हैं करोड़पति. शाहरुख़ को ये 75 करोड़ गेम शो के 208 एपिसोड के लिए मिले हैं. पिछले दिनों स्टार टीवी ने शाहरुख़ ख़ान के साथ क़रार किया है जिसके तहत शाहरुख़ कौन बनेगा करोड़पति की एंकरिंग करेंगे. पहले अमिताभ बच्चन इस कार्यक्रम को होस्ट करते थे. जॉन यानी अच्छे मेजबान जॉन अब्राहम की तस्वीरों के साथ वर्ष 2007 का कैलेंडर हाल ही में रिलीज़ हुआ. इस कैलेंडर में जॉन की सभी तस्वीरें खींची है- सुबी सैमुएल ने. इस कैलेंडर को लाँच करने की ख़ुशी में एक पार्टी रखी गई थी.
जॉन ने अपने मीडिया के दोस्तों को ख़ुद आमंत्रण भेजा था और पार्टी में जॉन ने एक ज़बरदस्त होस्ट की भूमिका भी निभाई. हर एक आने वाले से जॉन मिल रहे थे और आते-जाते उनके हाथों में ग्लास नहीं देखते तो पूछते- मैं आपके लिए क्या ला सकता हूँ. बिपाशा बसु भी इस पार्टी में थी और पार्टी की रौनक बढ़ा रही थी. ये पार्टी जॉन की बाबुल की रिलीज़ के सिर्फ़ तीन दिन बाद रखी गई थी. बाबुल की समीक्षा में पत्रकारों ने जॉन को धो डाला था, ना सिर्फ़ उनके अभिनय को लेकर बल्कि उनके कपड़े और मेक-अप को लेकर भी. इसके बावजूद जॉन ने कहीं भी पत्रकारों से नाराज़गी नहीं ज़ाहिर की. अगर उन्हें ग़ुस्सा आ भी रहा होगा, तो उन्होंने इसे दिखाया नहीं. उन्होंने ख़ुश होने की अच्छी एक्टिंग की. वैसे अगर ऐसी बढ़िया एक्टिंग जॉन फ़िल्मों में करते, तो कितना अच्छा होता. चीं-चीं की राजनीति गोविंदा जब राजनीति में आए थे, तो शुरू में ही उनकी पारी बंद होने की बातें की जाने लगी थी. लेकिन गोविंदा ख़ुद से सोचते हैं कि वो राजनीति में शत-प्रतिशत नहीं तो कम से कम 50 प्रतिशत कामयाब रहे हैं.
अब उन्हें कौन समझाए कि उनका रिपोर्ट कार्ड वो ख़ुद थोड़े ही बना सकते हैं. अगर कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी को उनका रिपोर्ट कार्ड बनाने को कहा जाए तो चीं-चीं भैया का रिपोर्ट और चेहरा- दोनों देखने लायक होंगे. ये तो अच्छा है कि गोविंदा वापस अभिनय की दुनिया में उतर आए हैं अन्यथा संसद से भागम-भाग तो मच ही जाती. वैसे गोविंदा अभी भी यही कहते हैं कि वो राजनीति नहीं छोड़ेंगे. लेकिन अगर राजनीति उन्हें त्याग देगी- तो क्या. |
इससे जुड़ी ख़बरें पिट से प्रेम पर पहली बार बोलीं जोली13 दिसंबर, 2006 | पत्रिका उम्मीद की किरण जगाते क़ैदी13 दिसंबर, 2006 | पत्रिका कराची में बॉलीवुड सितारों का जमावड़ा11 दिसंबर, 2006 | पत्रिका फ़िल्म निर्माता पर यौन शोषण का मामला10 दिसंबर, 2006 | पत्रिका केरल फ़िल्म महोत्सव में 'क्या तुम हो' 10 दिसंबर, 2006 | पत्रिका अब रुपहले पर्दे पर आएगा महाभारत09 दिसंबर, 2006 | पत्रिका 'कैफ़ी और मैं' का मंचन न्यूयॉर्क में हुआ07 दिसंबर, 2006 | पत्रिका याहू पर सबसे ज़्यादा खोजी गईं ब्रिटनी07 दिसंबर, 2006 | पत्रिका | |||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
| ||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||