|
फ़िल्म निर्माता पर यौन शोषण का मामला | |||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
सुपरमैन रिटर्न्स जैसी मशहूर फ़िल्मों के निर्माता जॉन पीटर्स पर उनकी पूर्व सहायक शेली मोरिटा ने यौन शोषण का आरोप लगाते हुए अदालत में मामला दर्ज कराया है. मोरिटा ने दावा किया कि पीटर्स अक़्सर उनका चुंबन लेते थे और घटिया, भद्दे और अश्लील टिप्पणियाँ करते थे. मोरिटा ने पीटर्स के साथ फ़रवरी, 2005 में काम करना शुरु किया था लेकिन उन्होंने एक साल बाद ही काम छोड़ दिया. समाचार एजेंसी एपी के अनुसार मोरिटा का कहना है कि पीटर्स के दुर्व्यवहार से काम करना मुश्किल हो रहा था, इसलिए उन्हें मजबूरन काम छोड़ना पडा. 'बैटमैन' और 'रेनमैन' जैसी फ़िल्में बनाने वाले जॉन पीटर्स की तरफ़ से कोई भी बयान देने के लिए उपलब्ध नहीं हो सका. मोरिटा ने आरोप लगाया कि जुलाई, 2005 में ऑस्ट्रेलिया में 'सुपरमैन रिटर्न्स' की शूटिंग के दौरान जॉन पीटर्स उनके होटल के कमरे में घुस आए थे और कहने पर भी कमरे से निकलने से मना कर दिया था. पीटर्स की पूर्व सहायक मोरिटा का कहना था कि एक बार तो पीटर्स उनके और उनकी तीन साल की बच्ची के सामने नंगे हो गए थे. 61 वर्षीय जॉन पीटर्स ने निर्माता और कार्यकारी निर्माता के रूप में 40 से अधिक फ़िल्में बनाई हैं. जॉन पीटर्स ने 'ए स्टार इज़ बॉर्न', 'ऐन अमेरिकन वेयरवुल्फ़ इन लंदन' और 'द कलर पर्पल' जैसी सदाबहार फ़िल्में बनाईं हैं. | इससे जुड़ी ख़बरें ब्रैड पिट और जेनिफर एनिस्टन अलग08 जनवरी, 2005 | पत्रिका 'दा विंची कोड' का मामला उलझा16 मई, 2006 | पत्रिका जोली-पिट को देखने भीड़ उमड़ी06 अक्तूबर, 2006 | पत्रिका न्यूयॉर्क में कामसूत्र रेस्तराँ की धूम01 फ़रवरी, 2005 | पत्रिका अश्लील वीडियो क्लिप मामले में पूछताछ20 दिसंबर, 2004 | भारत और पड़ोस दो पूर्व मंत्रियों के ख़िलाफ़ आरोप पत्र29 जुलाई, 2006 | भारत और पड़ोस सेक्स स्कैंडल अभियुक्तों को ज़मानत नहीं09 अक्तूबर, 2006 | भारत और पड़ोस | |||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
| ||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||