|
अश्लील वीडियो क्लिप मामले में पूछताछ | ||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
भारत में पुलिस अश्लील वीडियो क्लिप इंटरनेट पर बेचे जाने के मामले में गिरफ़्तार स्कूली लड़के से पूछताछ कर रही है. सोमवार को बाल अपराध अदालत में इस 17 वर्षीय लड़के से पूछताछ की गई. दिल्ली पब्लिक स्कूल के छात्र रहे इस लड़के पर आरोप है कि उसने ही एक लड़की की अश्लील वीडियो बनाई और फिर एमएमएस के ज़रिए अपने दोस्तों को भेजी. और फिर इंटरनेट के ज़रिए बाज़ार में इसकी सीडी भी पहुँच गई. शुक्रवार को बाज़ी डॉट कॉम के मुख्य कार्यकारी अधिकारी अवनीश बजाज को इसी मामले में पुलिस ने गिरफ़्तार किया था. भारत में इस अश्लील वीडियो क्लिप को लेकर काफ़ी बवाल मचा हुआ है और इस सिलसिले में आईआईटी के एक छात्र को भी गिरफ़्तार किया गया है. इस छात्र पर आरोप है कि उसने यह अश्लील वीडियो क्लिप को इंटरनेट साइट बाज़ी डॉट कॉम पर बेची. पूछताछ लेकिन इस मामले में मुख्य अभियुक्त माने जा रहे दिल्ली पब्लिक स्कूल के छात्र रहे इस 17 वर्षीय लड़के को पुलिस ने रविवार रात गिरफ़्तार किया. अभी यह लड़का सिर्फ़ 17 साल का है और भारतीय क़ानून के मुताबिक़ अभी वो बालिग नहीं है. इसी इस लड़के को बाल अपराध अदालत में पेश किया गया.
सोमवार को इस अदालत ने कहा कि इस बच्चे से पूछताछ उसके पिता और किसी सामाजिक कार्यकर्ता की मौजूदगी में हो सकती है. आरोप है कि इस लड़के ने अपने और अपने ही स्कूल की एक 16 वर्षीय बच्ची के बीच सेक्स को अपने मोबाइल फ़ोन से रिकॉर्ड किया. इसके बाद यह अश्लील क्लिप भारत और भारत के बाहर भी पहुँच गई. पुलिस का कहना है कि दो मिनट 37 सेकेंड के वीडियो क्लिप की सीडी बनाई गई और फिर उसे बेचा गया. इसके बाद इस लड़के और लड़की को स्कूल से निकाल दिया गया है. एक वरिष्ठ पुलिस अधिकारी ने बताया है कि लड़की दिल्ली से बाहर चली गई है लेकिन ज़रूरत हुई तो उसे पूछताछ की जाएगी. दूसरी ओर बाज़ी डॉट कॉम के सीईओ अवनीश बजाज पर आरोप है कि ऐसी वीडियो क्लिप उनकी वेबसाइट पर बेचे जाने से रोकने के लिए उन्होंने कोई क़दम नहीं उठाए. |
| ||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||