BBCHindi.com
अँग्रेज़ी- दक्षिण एशिया
उर्दू
बंगाली
नेपाली
तमिल
बुधवार, 15 दिसंबर, 2004 को 11:46 GMT तक के समाचार
मित्र को भेजेंकहानी छापें
अश्लील एमएमएस विवाद से उठे सवाल
मोबाइल फ़ोन
अब दिल्ली के स्कूलों ने मोबाइल फ़ोन पर रोक लगा दी है
दिल्ली के एक स्कूल से शुरु हुआ अश्लील एमएमएस का विवाद बढ़ता ही जा रहा है और इसने भारत भर में कई सवाल खड़े कर दिए हैं.

पहले तो यह मामला मोबाइल फ़ोन के ज़रिए भेजे जाने वाले फ़ोटो और वीडियो वाले संदेशों मल्टीमीडिया मैसेजिंग सर्विसेस (एमएमएस) तक ही सीमित था.

लेकिन बहुत तेज़ी से यह सीडी तक पहुँचा और फिर यह इंटरनेट पर भी उपलब्ध हो गया.

यह इंटरनेट पर व्यवसाय करने के लिए बनाई गई वेब साइट बाज़ी डॉट कॉम पर तो ये सीडी बिकनी भी शुरू हो गई.

अब पता चला है कि इस अश्लील एमएमएस के मामले में पुलिस ने खड़गपुर आईआईटी के एक छात्र को गिरफ़्तार किया है.

इस छात्र पर आरोप है कि उसने ही इस अश्लील एमएमएस को बिक्री के लिए बाज़ी डॉट कॉम पर डाला था.

मामला

अश्लील एमएमएस का मामला नवंबर के आख़िरी सप्ताह में सामने आया था.

डीपीएस यानी दिल्ली पब्लिक स्कूल, आरकेपुरम के एक छात्र और एक छात्रा ने स्कूल में ही यौन संबंध बनाए और अपने मोबाइल पर उसकी वीडियो फ़िल्म उतार ली.

जैसी कि ख़बरें हैं दो मिनट 37 सेकेंड के इस एमएमएस को उन्होंने अपने कुछ दोस्तों को भेज दिया जहाँ से वह दूसरे स्कूल के छात्रों तक पहुँच गया.

जब स्कूल प्रशासन को इसकी भनक लगी तो उन दोनों के अलावा आठ छात्रों को स्कूल से निलंबित कर दिया गया.

लेकिन तब तक बहुत देर हो चुकी थी.

इसकी ख़बरें अख़बारों में छपीं और एमएमएस का फ़ैलाव बढ़ता गया.

बाज़ार सक्रिय

कहा जाता है कि जो बेचा जा सकता है उसे बाज़ार हाथों हाथ लेता है.

इस एमएमएस के साथ भी वही हुआ और आनन फ़ानन में इसकी वीडियो सीडी बन गई.

इलेक्ट्रॉनिक बाज़ार
इलेक्ट्रॉनिक बाज़ार में अश्लील एमएमएस को सीडी बनाकर बेचा जा रहा था

दिल्ली के मशहूर पालिका बाज़ार सहित कई जगह ये सीडी 40 से लेकर 125 रुपए तक बिक्री के लिए उपलब्ध हो गई.

कई वेबसाइटों पर यह अश्लील फ़िल्म डाउनलोड करने के लिए उपलब्ध हो गई.

इसकी ख़्याति ऐसी फैली कि इसे किसी ने बाज़ी डॉट कॉम पर भी बेचने के लिए लगा दिया.

पुलिस ने बाज़ी डॉट कॉम पर अश्लील फ़िल्म बेचने के आरोप में आईआईटी खड़गपुर के एक छात्र को गिरफ़्तार कर लिया है.

पुलिस ने इस अश्लील एमएमएस सख्ती के आदेश दिए हैं और इसे ख़रीदने और बेचने वाले दोनों के ख़िलाफ़ कड़ी कार्रवाई की चेतावनी दी है.

पहला मामला नहीं

बाज़ार में चर्चित अश्लील सामग्री की बिक्री का यह पहला मामला नहीं है.

पिछले महीने एक मामला जम्मू कश्मीर से सामने आया था जब पुलिस ने एक अश्लील वीडियो सीडी के सिलसिले में एक लड़की को गिरफ़्तार किया था.

मिस जम्मू कश्मीर रही इस लड़की ने आरोप लगाया था कि मॉडल बनाने और फ़िल्मों में काम देने का लालच देकर कुछ लोगों ने उनकी यह फ़िल्म धोखे से फ़िल्माई है.

इस लड़की ने टेलीविज़न चैनलों को साक्षात्कार दिया और इसकी ख़ूब चर्चा हुई थी.

इसके बाद देश के कई शहरों में उस चर्चित अश्लील सीडी की प्रतियाँ बिकती रहीं.

दिल्ली के पालिका बाज़ार में ये सीडी दो दिन पहले तक भी बिक्री के लिए उपलब्ध थी.

कार्रवाई और सवाल

हालांकि पुलिस ने दोषी छात्रों को स्कूल से निकाल दिया है लेकिन इस घटना ने कई सवाल खड़े कर दिए हैं.

दिल्ली से प्रकाशित होने वाले अख़बारों ने पिछले दो हफ़्तों में इन सवालों पर चर्चा की है. कुछ अख़बारों ने तो चटखारे लेकर भी इसकी चर्चा की है.

सीडी
अश्लील एमएमएस का सीडी बेचने के लिए वेबसाइट पर भी उपलब्ध कर दिया गया था

इनमें एक सवाल ये है कि स्कूलों में छात्रों के बीच यौन संबंधों को लेकर कैसा माहौल है. इस सवाल पर छात्र-छात्राओं के हवाले से ही जो कुछ अख़बारों में छपा है उसका सार ये है कि यह कोई अपवाद का मामला नहीं है.

उनका कहना है कि स्कूलों में यौन संबंध स्थापित होते रहे हैं और यह सब उनकी जानकारी में है.

अख़बारों को छात्रों ने बताया कि उनकी जानकारी में सबकुछ है लेकिन वे यौन संबंधों या सेक्स के बारे में न तो अपने माँ-बाप से बात कर पाते हैं और न ही उनके शिक्षक इस विषय पर बात करते हैं.

दूसरा सवाल स्कूलों में मोबाइल के उपयोग को लेकर है.

क्या स्कूली बच्चों को मोबाइल फ़ोन स्कूल ले जाने की अनुमति दी जानी चाहिए.

हालांकि डीपीएस, आरकेपुरम ने तत्काल इस पर रोक लगाई है और डीपीएस के बाक़ी स्कूलों में भी माँ-बाप को सर्कुलर भेजा गया है कि वे अपने बच्चों को मोबाइल न दें.

ख़बरें हैं कि दूसरे स्कूलों में भी ऐसे ही क़दम उठाए जा रहे हैं.

और एक सवाल फिर से उठा है कि क्या बच्चों को यौन शिक्षा देने की ज़रुरत नहीं है.

इससे जुड़ी ख़बरें
इंटरनेट लिंक्स
बीबीसी बाहरी वेबसाइट की विषय सामग्री के लिए ज़िम्मेदार नहीं है.
सुर्ख़ियो में
मित्र को भेजेंकहानी छापें
मौसम|हम कौन हैं|हमारा पता|गोपनीयता|मदद चाहिए
BBC Copyright Logo^^ वापस ऊपर चलें
पहला पन्ना|भारत और पड़ोस|खेल की दुनिया|मनोरंजन एक्सप्रेस|आपकी राय|कुछ और जानिए
BBC News >> | BBC Sport >> | BBC Weather >> | BBC World Service >> | BBC Languages >>