BBCHindi.com
अँग्रेज़ी- दक्षिण एशिया
उर्दू
बंगाली
नेपाली
तमिल
मंगलवार, 27 जुलाई, 2004 को 01:13 GMT तक के समाचार
मित्र को भेजेंकहानी छापें
होटलों में एडल्ट चैनलों पर रोक की माँग
News image
एडल्ट चैनल के प्रभाव में होटलों के मेहमान बहक जाते हैं
नॉर्वे में होटल कर्मचारियों ने वयस्क चैनलों पर रोक लगाने की माँग की है. उनका कहना है कि ये चैनल महिला कर्मचारियों के लिए ख़तरा हैं.

नॉर्वे में होटल और रेस्तराँ में काम करने वालों के मुख्य यूनियन ने कहा है कि एडल्ट चैनलों के कारण कर्मचारियों के साथ दुर्व्यवहार की घटनाएँ काफ़ी बढ़ गई हैं.

यूनियन का कहना है कि होटलों में टिके मेहमान, ख़ास कर व्यवसायी, महिला कर्मचारियों को फंसाने के लिए रिसेप्शन से बार-बार तौलिये-साबुन आदि मँगाते हैं.

 ऐसे कमरे में बुलाया जाना बहुत ही अप्रिय लगता है जहाँ पहुँचने पर आपको कोई व्यक्ति नंगी हालत में मिले
एलि लुंगरेन

यूनियन के एक पदाधिकारी एलि लुंगरेन ने कहा, "ऐसे कमरे में बुलाया जाना बहुत ही अप्रिय लगता है जहाँ पहुँचने पर आपको कोई व्यक्ति नंगी हालत में मिले."

लुंगरेन ने कहा, "कई कर्मचारियों ने अपने को एक्स-रेटेड वयस्क फ़िल्में देखते लोगों के बीच पाया. कुछ के साथ तो छेड़खानी भी हुई."

नॉर्वे के रेडियो स्टेशन एनआरके को इंटरव्यू में उन्होंने कहा कि यूनियन को अनेक सदस्यों की शिकायत मिली है कि एडल्ट चैनलों के कारण कैसे काम करना मुश्किल होता जा रहा है.

ग़ौरतलब है कि नॉर्वे में पोर्नोग्राफ़ी के ख़िलाफ़ बहुत ही सख़्त क़ानून है, लेकिन होटलों में अतिरिक्त पैसे चुकाने वाले मेहमानों के कमरे में एडल्ट चैनल उपलब्ध कराए जाते हैं.

इससे जुड़ी ख़बरें
सुर्ख़ियो में
मित्र को भेजेंकहानी छापें
मौसम|हम कौन हैं|हमारा पता|गोपनीयता|मदद चाहिए
BBC Copyright Logo^^ वापस ऊपर चलें
पहला पन्ना|भारत और पड़ोस|खेल की दुनिया|मनोरंजन एक्सप्रेस|आपकी राय|कुछ और जानिए
BBC News >> | BBC Sport >> | BBC Weather >> | BBC World Service >> | BBC Languages >>