|
होटलों में एडल्ट चैनलों पर रोक की माँग | ||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
नॉर्वे में होटल कर्मचारियों ने वयस्क चैनलों पर रोक लगाने की माँग की है. उनका कहना है कि ये चैनल महिला कर्मचारियों के लिए ख़तरा हैं. नॉर्वे में होटल और रेस्तराँ में काम करने वालों के मुख्य यूनियन ने कहा है कि एडल्ट चैनलों के कारण कर्मचारियों के साथ दुर्व्यवहार की घटनाएँ काफ़ी बढ़ गई हैं. यूनियन का कहना है कि होटलों में टिके मेहमान, ख़ास कर व्यवसायी, महिला कर्मचारियों को फंसाने के लिए रिसेप्शन से बार-बार तौलिये-साबुन आदि मँगाते हैं. यूनियन के एक पदाधिकारी एलि लुंगरेन ने कहा, "ऐसे कमरे में बुलाया जाना बहुत ही अप्रिय लगता है जहाँ पहुँचने पर आपको कोई व्यक्ति नंगी हालत में मिले." लुंगरेन ने कहा, "कई कर्मचारियों ने अपने को एक्स-रेटेड वयस्क फ़िल्में देखते लोगों के बीच पाया. कुछ के साथ तो छेड़खानी भी हुई." नॉर्वे के रेडियो स्टेशन एनआरके को इंटरव्यू में उन्होंने कहा कि यूनियन को अनेक सदस्यों की शिकायत मिली है कि एडल्ट चैनलों के कारण कैसे काम करना मुश्किल होता जा रहा है. ग़ौरतलब है कि नॉर्वे में पोर्नोग्राफ़ी के ख़िलाफ़ बहुत ही सख़्त क़ानून है, लेकिन होटलों में अतिरिक्त पैसे चुकाने वाले मेहमानों के कमरे में एडल्ट चैनल उपलब्ध कराए जाते हैं. |
| ||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||