BBCHindi.com
अँग्रेज़ी- दक्षिण एशिया
उर्दू
बंगाली
नेपाली
तमिल
सोमवार, 12 जनवरी, 2004 को 14:00 GMT तक के समाचार
मित्र को भेजेंकहानी छापें
इंटरनेट से बच्चों का यौनशोषण बढ़ा
इंटरनेट
विशेषज्ञों को डर है कि वीडियो फ़ोन आने के बाद ख़तरा और बढ़ेगा

बच्चों के ख़िलाफ़ यौन अपराध 1988 से 1500 प्रतिशत बढ़ गए हैं और बच्चों पर काम करने वाली संस्था का कहना है कि इंटरनेट वाले मोबाइल से स्थिति और ख़राब हो सकती है.

नेशनल चिल्ड्रन्स होम्स यानी एनसीएच की एक रिपोर्ट के अनुसार बच्चों के ख़िलाफ़ यौन अपराध ख़ासकर पोर्नोग्राफ़ी में हुई बढ़ोत्तरी के लिए इंटरनेट ही ज़िम्मेदार है.

एनसीएच का कहना है कि 2001 में बच्चों के यौन शोषण के लिए 549 लोग दोषी पाए गए थे जबकि 1988 में इनकी संख्या सिर्फ़ 35 थी.

संस्था की चिंता है कि नए ज़माने के 3जी वीडियो फ़ोन के चलते यह अपराध और बढ़ेंगे क्योंकि क्योंकि यह फ़ोन उपयोग करने वाले की पहचान छिपाना और भी आसान है.

रिपोर्ट लिखने वाले जॉन कार ने बीबीसी से बातचीत में कहा, ''जब इंटरनेट नहीं था तब यदि कोई भी बच्चों की यौन शोषण करने वाली तस्वीर अपने पास रखना चाहता तो यह बहुत कठिन था.''

''लेकिन इंटरनेट आने के बाद से पूरी तस्वीर ही बदल गई...शायद उन लोगों को एक हथियार मिल गया जिनके मन में बुरी इच्छाएँ थीं...उनको लगता था कि इंटरनेट से कोई उनको नहीं पकड़ सकता.''

जॉन कार को आशंका है कि चैटरुम से होने वाले अपराधों में भी तेज़ी से बढ़ोत्तरी होगी.

लेकिन यौन शोषण के अपराधियों का इलाज करने वाले रे वायर का कहना है कि हो सकता है कि पहले भी स्थिति इतनी ख़राब रही होगी जिसकी समाज कल्पना नहीं कर सकता.

उनका कहना है कि 1988 से पहले बच्चों की पोर्नोग्राफ़ी की तस्वीरें रखना अपराध नहीं था.

लेकिन दोनों विशेषज्ञों का कहना है कि बच्चों के यौन शोषण की तस्वीरें अपने पास रखने वाले को भी बच्चों का यौन शोषण करने वाला ही माना जाना चाहिए.

परोक्ष शोषण

उनका मानना है कि जो लोग इंटरनेट पर बच्चों की पोर्नोग्राफ़ी वाली साइट देखते हैं वे भी आख़िरकार परोक्ष रुप से बच्चों का यौन शोषण कर रहे होते हैं.

कार ने कहा, ''अमरीका में हुए सर्वेक्षण से पता चलता है कि बच्चों की पोर्नोग्राफ़ी वाली तस्वीरें रखने वाले तीन में से एक व्यक्ति बच्चों के यौन शोषण में लिप्त पाया गया.''

इसे रोकने के लिए उपायों के बारे में उनका कहना है कि इस पर रोक लगाना तकनीकी रुप से संभव नहीं है.

उनका कहना है कि इंटरनेट कंपनियों को चाहिए कि वे इंटरनेट को बच्चों के लिए ज़्यादा सुरक्षित बनाने के लिए और उपाय करें.

जब 2002 के आँकड़े आए तो वे 2001 की तुलना में बहुत ज़्यादा थे.

ब्रिटेन में ही बच्चों की पोर्नोग्राफ़ी वाली एक अमरीकी वेबसाइट के लिए 6500 लोगों ने क्रेडिट कार्ड से भुगतान किया.

इसका साफ़ मतलब है कि मामला अंदाज़े से ज़्यादा गंभीर है.

इससे जुड़ी ख़बरें
इंटरनेट लिंक्स
बीबीसी बाहरी वेबसाइट की विषय सामग्री के लिए ज़िम्मेदार नहीं है.
सुर्ख़ियो में
मित्र को भेजेंकहानी छापें
मौसम|हम कौन हैं|हमारा पता|गोपनीयता|मदद चाहिए
BBC Copyright Logo^^ वापस ऊपर चलें
पहला पन्ना|भारत और पड़ोस|खेल की दुनिया|मनोरंजन एक्सप्रेस|आपकी राय|कुछ और जानिए
BBC News >> | BBC Sport >> | BBC Weather >> | BBC World Service >> | BBC Languages >>