BBCHindi.com
अँग्रेज़ी- दक्षिण एशिया
उर्दू
बंगाली
नेपाली
तमिल
मित्र को भेजेंकहानी छापें
उर्मिला मातोंडकर बनीं गायिका

आशा भोंसले और उर्मिला मातोंडकर
आशा भोंसले के एलबम आशा ऐंड फ़्रेंड्स में उर्मिला ने गाया गाना
काफ़ी दिनों तक अभिनय से दूर रहने के बाद उर्मिला मातोंडकर अपनी वापसी आशा भोंसले के एलबम 'आशा ऐंड फ़्रेंड्स' में गाना गाकर कर रही हैं.

अपनी पसंदीदा अभिनेत्री को इस नए रोल में देखकर उनके फ़ैन भी काफ़ी उत्साहित दिखे.

आशा भोंसले के इसी एलबम में संजय दत्त ने भी गाने गाए हैं और अब बारी है बॉलीवुड की हॉट अभिनेत्री उर्मिला की.

उर्मिला कहती हैं, "आशा जी के साथ गाना तो दूर की बात है, माइक के सामने भी खड़े होना मेरे लिए नामुमकिन सी बात थी. लेकिन आशा ताई की वजह से यह संभव हुआ है कि मैंने गा भी लिया. मैंने तो कभी नहीं सोचा था कि मैं भी गाऊँगी या गा सकती हूँ."

फ़िल्म इंडस्ट्री का हर कलाकार आशा भोंसले के साथ एक बार खड़ा होकर ज़रूर गाना चाहता है.

इस पर उर्मिला कहती हैं, "मुझे लगता है कि वो जितनी अच्छी गायक है उससे भी बढ़िया इंसान हैं. उन्होंने ही मुझे प्रोत्साहित किया. दरअसल एक बार मैं उनका एक कंसर्ट अटेंड कर रही थी और उसके दौरान भूल से मैंने उनके गाने की एक लाइन गुनगुना दी. फिर क्या उन्हें लगा कि मैं गा भी सकती हूँ."

जान-पहचान

उर्मिला ने बताया कि फ़िल्म ‘मासूम’ में आशा जी उन्हें देख चुकी हैं और उन्हें बचपन से जानती हैं.

उन्होंने कहा, "शायद इसलिए उन्हें पता है मैं क्या कर सकती हूँ और क्या नहीं. जब उन्होंने मुझसे कहा कि तुम मेरे साथ गाओगी तो मैं हँस पड़ी और मुझे लगा कि वो मज़ाक कर रही है. लेकिन जब उन्होंने इसे गंभीरता से कहा तो मैं मना नहीं कर पाई और उनकी बात का सम्मान करते हुए रिकॉर्डिंग स्टूडियो पहुँच गई."

 उन्हें पता है मैं क्या कर सकती हूँ और क्या नहीं. जब उन्होंने मुझसे कहा कि तुम मेरे साथ गाओगी तो मैं हँस पड़ी और मुझे लगा कि वो मज़ाक कर रही है. लेकिन जब उन्होंने इसे गंभीरता से कहा तो मैं मना नहीं कर पाई और उनकी बात का सम्मान करते हुए रिकॉर्डिंग स्टूडियो पहुँच गई
उर्मिला मातोंडकर

उर्मिला ने कहा कि आशा जी और समीर टंडन के प्रोत्साहन और उनके विश्वास की वजह से ही वे गा सकी हैं.

उर्मिला बताती हैं, "आम लोगों की तरह मैं एक बाथरूम गायिका ज़रूर थी लेकिन प्रोफ़ेशनली इस तरह से गाने के लिए मैंने कभी नहीं सोचा था. मुझे संगीत बेहद पसंद है. एक्टिंग, डांसिंग और अब गायकी, मेरे ख़्याल से अब मैंने अपना पूरा सर्किल तैयार कर लिया है."

इस नए क्षेत्र के बारे में उर्मिला कहती हैं, "मुझे ऐसा लगता है कि यह मेरे लिए बहुत ही अच्छा अनुभव रहा है और मेरे ख़्याल से आप लोगों के बीच में मैं सिर्फ़ अभिनय के लिए ही नहीं जानी गई हूँ."

उर्मिला मानती हैं कि वो पहली अभिनेत्री थी जिसने फ़ैशन रैंप पर पहली बार कैटवॉक किया था और डरावने रोल्स भी उन्होंने ही करने शुरू किए.

उनका कहना है कि उतनी ही हिम्मत से उन्होंने गाना भी गाया है और अब सुनने वालों की बारी है कि लोग उनकी हिम्मत को स्वीकार करें.

उर्मिला मानती हैं कि कोई भी काम करने के लिए आपके अंदर वो प्रेरणा और काम करने का जज़्बा होना चाहिए, तभी आप उस काम में पूरी तरह से कामयाब हो सकते हैं.

'गायकी मुश्किल'

अभिनय, डांसिंग और अब गायकी. मुश्किलें हर क्षेत्र में हैं लेकिन अगर उर्मिला की बात करें तो उन्हें सबसे मुश्किल गायकी ही लगी.

इस एलबम में संजय दत्त ने भी गाना गाया है

उर्मिला कहती हैं, "असल में वहाँ जाने के बाद तो मुश्किल कुछ भी नहीं रहा लेकिन एक तरह से कहा जाए तो गायकी मेरे लिए थोड़ा मुश्किल था. अभिनय और डांस ने मेरी ज़िंदगी में ऐसी जगह ले ली थी कि गायकी एक अनछुए पहलू की तरह हो गया था. लेकिन अब और नहीं."

उर्मिला का कहना है कि मौक़ा मिला तो वे भविष्य में भी गाने की इच्छा रखती हैं. उन्होंने कहा, "मैं ज़रूर गाना चाहूँगी. लेकिन पता नहीं कौन गवाएगा. लेकिन अब मुझे अकेले गाने से कोई नहीं रोक सकता क्योंकि अब मेरी गायकी पर आशाजी की मुहर है."

आजकल कई कलाकारों ने फ़िल्मों और एलबमों में गाना भी शुरू कर दिया है या यों कहें कि अब यह एक नया ट्रेंड हो गया है. उर्मिला इसे एक अच्छी शुरुआत मानती है.

उर्मिला का कहना है, "मुझे लगता है ये बहुत ही अच्छी बात है और सबसे बड़ी बात यह कि लोग इसे पसंद भी कर रहे हैं. हम मनोरंजन के क्षेत्र में हैं और हमारा काम ही यही है कि हम लोगों का मनोरंजन करें."

इससे जुड़ी ख़बरें
केट को नहीं चाहिए छरहरी काया
11 दिसंबर, 2006 | पत्रिका
सुर्ख़ियो में
मित्र को भेजेंकहानी छापें
मौसम|हम कौन हैं|हमारा पता|गोपनीयता|मदद चाहिए
BBC Copyright Logo^^ वापस ऊपर चलें
पहला पन्ना|भारत और पड़ोस|खेल की दुनिया|मनोरंजन एक्सप्रेस|आपकी राय|कुछ और जानिए
BBC News >> | BBC Sport >> | BBC Weather >> | BBC World Service >> | BBC Languages >>