BBCHindi.com
अँग्रेज़ी- दक्षिण एशिया
उर्दू
बंगाली
नेपाली
तमिल
गुरुवार, 03 मई, 2007 को 12:12 GMT तक के समाचार
मित्र को भेजेंकहानी छापें
'सिरफिरों' से नाराज़ शिल्पा शेट्टी
शिल्पा शेट्टी
शिल्पा सिडनी में फ़िल्म का प्रोमोशन कर रही हैं
बॉलीवुड स्टार शिल्पा शेट्टी ने कहा है कि कुछ सिरफिरे लोग रिचर्ड गियर के चुंबन मामले को हवा दे रहे हैं.

पिछले दिनों दिल्ली में एड्स जागरुकता कार्यक्रम के दौरान हॉलीवुड अभिनेता रिचर्ड गियर ने शिल्पा शेट्टी को चूम लिया था.

इसके बाद मीडिया में ख़बर आने के बाद कई जगह इसके विरोध में प्रदर्शन हुए.

हालाँकि बाद में रिचर्ड गियर ने इस मामले पर खेद व्यक्त किया और कहा कि अगर इस घटना से किसी की भावनाओं को ठेस पहुँची है, तो वे उसके लिए क्षमा मांगते हैं.

पिछले दिनों राजस्थान की एक अदालत ने तो रिचर्ड गियर और शिल्पा शेट्टी के ख़िलाफ़ वारंट भी जारी कर दिया था.

ग़ैर ज़िम्मेदारी

अपने एक फ़िल्म के प्रोमोशन के सिलसिले में सिडनी पहुँची शिल्पा शेट्टी ने कहा कि चुंबन मामले को बेवजह तूल दिया जा रहा है.

एड्स जागरुकता अभियान के दौरान हुई थी घटना

उन्होंने कहा, "कई बार मीडिया ग़ैर ज़िम्मेदारी दिखाता है और सेलिब्रिटी को इसकी क़ीमत भी चुकानी पड़ती है."

इस बीच रिचर्ड गियर के ख़िलाफ़ गिरफ़्तारी का वारंट जारी करने वाले मजिस्ट्रेट का तबादला हो गया है. अधिकारियों ने बीबीसी को बताया है कि जज दिनेश गुप्ता का तबादला जयपुर से किशनगढ़ कर दिया गया है.

लेकिन उन्होंने यह भी स्पष्ट किया है कि जज दिनेश गुप्ता का तबादला नियमित कार्रवाई थी और ऐसा प्रशासनिक कारणों से हुआ.

वैसे रिचर्ड गियर के ख़िलाफ़ गिरफ़्तारी का वारंट जारी करने के मामले में जज की काफ़ी आलोचना हुई थी. कई वरिष्ठ वकीलों ने इस फ़ैसले पर सवाल भी उठाए थे.

शिल्पा शेट्टीचुंबन विवाद अदालत में
रिचर्ड गियर-शिल्पा शेट्टी का चुंबन विवाद अब अदालत जा पहुँचा है.
शिल्पा शेट्टी और रिचर्ड गियर क्या ये अश्लीलता है?
रिचर्ड गियर के शिल्पा के चुंबन से उठे विवाद पर आपकी क्या राय है?
इससे जुड़ी ख़बरें
गियर के ख़िलाफ़ ग़ैर-ज़मानती वारंट
26 अप्रैल, 2007 | भारत और पड़ोस
मुँह खोलने की आदत ज़रूरी
20 अप्रैल, 2007 | पत्रिका
सुर्ख़ियो में
मित्र को भेजेंकहानी छापें
मौसम|हम कौन हैं|हमारा पता|गोपनीयता|मदद चाहिए
BBC Copyright Logo^^ वापस ऊपर चलें
पहला पन्ना|भारत और पड़ोस|खेल की दुनिया|मनोरंजन एक्सप्रेस|आपकी राय|कुछ और जानिए
BBC News >> | BBC Sport >> | BBC Weather >> | BBC World Service >> | BBC Languages >>