BBCHindi.com
अँग्रेज़ी- दक्षिण एशिया
उर्दू
बंगाली
नेपाली
तमिल
शनिवार, 05 मई, 2007 को 11:09 GMT तक के समाचार
मित्र को भेजेंकहानी छापें
हम-तुम को क़रीब लाने की कोशिश

रानी मुखर्जी और सैफ़ अली ख़ान
रानी मुखर्जी और सैफ़ ने ता रा रम पम में भी काम किया है
रानी मुखर्जी और सैफ़ अली ख़ान के दोस्त इन दोनों को मिलाने की कोशिश कर रहे हैं.

ना, इनके बीच कोई झगड़ा नहीं है. पर ये भी सही है कि दोनों सिंगल हैं. रोज़ा से अलग होने के बाद सैफ़ साथी की तलाश में हैं.

रानी मुखर्जी का भी इस समय कोई ब्वॉय फ़्रेंड नहीं है. इसलिए दोनों सितारों के दोस्तों ने उन्हें क़रीब लाने की ठान ली है.

जानकार लोगों का कहना है कि हम तुम की शूटिंग के दौरान दोनों में ख़ास बनती नहीं थी लेकिन ता रा रम पम में दोनों की दोस्ती ठीक-ठाक रही है

*************************************************************

जया और रानी आमने-सामने

जया बच्चन और रानी मुखर्जी में एक शीत युद्ध सा चल रहा है. कहते हैं कि यश चोपड़ा की लागा चुनरी में दाग के सेट पर दोनों में बातचीत बहुत कम होती है.

लागा चुनरी में दाग में काम कर रही हैं जया बच्चन और रानी

और तो और शूटिंग के बीच भी तनाव रहता है. एक समय था जब रानी मुखर्जी बच्चन परिवार के काफ़ी क़रीब थी. मीडिया में भी वे बच्चन परिवार की तारीफ़ करते थकती नहीं थी.

लेकिन अब पहले वाली बात नहीं रही. रानी मुखर्जी को अभिषेक बच्चन की शादी का भी न्यौता नहीं मिला. माना जा रहा है कि आजकल जया बच्चन की चहेती कोंकणा सेन शर्मा बन गई हैं.

इस फ़िल्म की शूटिंग के दौरान जया ने कोंकणा से एक बार पूछा- क्या कुछ दिनों के लिए तुम मुझे अपनी हँसी दे सकती हो.

ये तो पता नहीं कि कोंकणा ने क्या जवाब दिया लेकिन वो हँस ज़रूर दीं.

*************************************************************

शोमैन ढूँढ़ रहे हैं सेक्रेटरी

कटरीना के सेक्रेटरी का निधन हो गया है

पता है कटरीना कैफ़ के लिए सेक्रेटरी कौन ढूँढ़ रहा है? ख़ुद शोमैन सुभाष घई. सुभाष घई की नई फ़िल्म में सलमान ख़ान के साथ कटरीना काम कर रही हैं.

हाल ही में कटरीना और अक्षय कुमार के सेक्रेटरी विकास बाली का देहांत हो गया. तब से सलमान की गर्ल फ़्रेंड बिना सेक्रेटरी ही हैं. घई उन्हें सही सेक्रेटरी ढूँढ़ने में मदद कर रहे हैं.

वर्षों पहले जब माधुरी दीक्षित ने इस इंडस्ट्री में क़दम रखा तब सुभाष घई ने ही उनका काम देखने का ज़िम्मा रिक्कू को सौंपा था.

इतने वर्षों बाद आज भी माधुरी और रिक्कू की जोड़ी चल रही है.

*************************************************************

कृष की अगली कड़ी

कृष की अगली कड़ी पर काम चल रहा है

राकेश रोशन कृष की अगली कड़ी यानी सिक्वल पर काम कर रहे हैं. इस फ़िल्म की स्क्रिप्ट अभी तैयार की जा रही है. माना जा रहा है कि इस फ़िल्म में ऋतिक का डबल रोल होगा.

जिस तरह हाल ही में रिलीज़ हुई हॉलीवुड फ़िल्म स्पाइडरमैन-3 में दो-दो स्पाइडरमैन हैं, उसी तरह कृष के सिक्वल में भी शायद एक अच्छा और एक बुरा सुपरहीरो होगा.

यह कहना मुश्किल है कि जिस सिक्वल पर काम चल रहा है, वही फ़िल्म बनेगी या नहीं. हालाँकि इस समय स्पाइडरमैन-थ्री और टर्मीनेटर जैसी हॉलीवुड फ़िल्मों को ध्यान में रखते हुए कहानी लिखी जा रही है.

अगर ये कहानी राकेश रोशन को पसंद नहीं आती है, तो वो उसे बदलने का निर्णय लेने में एक मिनट से ज़्यादा नहीं लगाएँगे.

*************************************************************

बच्चन और रोशन- आगे कौन

एक समय था जब फ़िल्म स्टार अपनी आमदनी लोगों से छुपाते थे. और अब ऐसा समय आ गया है कि स्टार चिल्ला-चिल्ला कर कहते हैं कि वे कितना कमाते हैं.

ज़्यादा टैक्स देने का दम भर रहे हैं बच्चन

हाल ही में आयकर विभाग ने ऐलान किया कि फ़िल्म इंडस्ट्री में पिछले साल ऋतिक रोशन ने सबसे ज़्यादा टैक्स भरा. बस होना क्या था, हमारे बच्चन साहब हो गए नाराज़.

दरअसल ऋतिक ने पिछले साल के लिए क़रीब 15 करोड़ का एडवांस टैक्स भरा है, लेकिन अमिताभ बच्चन ने उसी साल के लिए 14.25 करोड़ का टैक्स दिया है.

बच्चन साहब का कहना है कि ऋतिक से ज़्यादा बच्चन परिवार ने सरकार को आयकर दिया है. क्योंकि अगर अमिताभ, अभिषेक और ऐश्वर्या के आयकर को जोड़ा जाए तो उन्होंने पिछले साल 25 करोड़ रुपए सरकार को टैक्स के रूप में दिए हैं.

लेकिन बच्चन साहब इसमें भी रेस किस बात की? ऐडलैब्स ने ऋतिक रोशन को तीन फ़िल्मों के लिए 30 करोड़ रुपए में साइन किया है, आपको नहीं.

और सारे के सारे 30 करोड़ रुपए एक चेक के माध्यम से ऋतिक को दिए भी गए. इसमें बच्चन साहब को या किसी और को हैरान होने की बात नहीं है.

*************************************************************

माधुरी के लिए ख़ास ट्रायल

माधुरी की कमबैक फ़िल्म है आजा नचले

यश चोपड़ा ने माधुरी दीक्षित के लिए अपनी फ़िल्म ता रा रम पम की एक स्पेशल ट्रायल दो मई को रखी. उसी दिन माधुरी की कमबैक फ़िल्म आजा नचले की मुंबई में शूटिंग भी ख़त्म हुई.

अब माधुरी आजा नचले की चार दिनों की शूटिंग के लिए जयपुर गई हैं. माधुरी दीक्षित 16 मई को अपने पति राम के पास लौट जाएँगी.

जयपुर की शूटिंग के बाद फ़िल्म ख़त्म हो जाएगी. इसलिए माधुरी का अमरीका लौटना तय है. माना जा रहा है कि वे फ़िल्म की रिलीज़ के समय ही भारत लौटेंगी.

ऐश्वर्या राय और अभिषेक बच्चनशादी के लड्डू
अभिषेक-ऐश्वर्या की शादी के लड्डू इंडस्ट्री के कई लोगों को कड़वे लग रहे हैं.
सलमान ख़ानसल्लू के बाल की खाल
सलमान ख़ान दुबई क्या गए. बाल की खाल निकालने वाले कहानी गढ़ने लगे.
अभिषेकअभिषेक-ऐश्वर्या की शादी
अभिषेक बच्चन और ऐश्वर्या राय सात फेरे लेकर विवाह बंधन में बंध गए हैं.
उपेन पटेलबाप बड़ा या भैया
उपेन पटेल निर्देशक सुनील दर्शन को पिता तुल्य कह रहे हैं लेकिन इसमें ख़तरा भी है.
अनिल कपूरऐसी उलझन....
इन दिनों अनिल कपूर उलझन में हैं और उलझन भी ऐसी की सुलझ नहीं रही.
नाना पाटेकरनाना का भी भाव बढ़ा
नाना पाटेकर अब एक फ़िल्म के लिए डेढ़ से दो करोड़ रुपए मांगने लगे हैं.
इससे जुड़ी ख़बरें
सुर्ख़ियो में
मित्र को भेजेंकहानी छापें
मौसम|हम कौन हैं|हमारा पता|गोपनीयता|मदद चाहिए
BBC Copyright Logo^^ वापस ऊपर चलें
पहला पन्ना|भारत और पड़ोस|खेल की दुनिया|मनोरंजन एक्सप्रेस|आपकी राय|कुछ और जानिए
BBC News >> | BBC Sport >> | BBC Weather >> | BBC World Service >> | BBC Languages >>